बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे इन दिनों अपने बयानों के चलते लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। महाराष्ट्र के भाषा विवाद से लेकर बीजेपी पार्टी तक, हर मुद्दे पर उनकी टिप्पणियों ने विवाद खड़ा कर दिया है। अब कांग्रेस ने भी उन पर तीखा हमला बोला है।
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा है कि निशिकांत दुबे जितनी बार मुंह खोलते हैं, बीजेपी का नुकसान कराते हैं। उन्होंने दावा किया कि अगर दुबे रोज बोलते रहे तो बीजेपी की सीटें और कम हो जाएंगी।
दरअसल, निशिकांत दुबे ने हाल ही में एक इंटरव्यू में प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा था कि अगले 15-20 सालों तक उन्हें सिर्फ पीएम मोदी ही नजर आते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी के आने से एक ऐसा वोट बैंक बीजेपी के साथ जुड़ा है जो पहले कभी नहीं था, खासकर समाज का गरीब तबका।
दुबे ने आगे कहा था कि अगर पीएम मोदी उनके नेता नहीं होंगे, तो बीजेपी 150 सीटें भी नहीं जीत पाएगी और 2029 का चुनाव भी पीएम मोदी के नेतृत्व में ही लड़ना होगा।
पवन खेड़ा ने इसी बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि इससे साफ पता चलता है कि बीजेपी के नेता खुद मानते हैं कि उनकी सरकार नाकाम है और उसने कोई काम नहीं किया है, जिसके कारण सीटें कम होती जा रही हैं। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि निशिकांत दुबे जितना बोलेंगे, उतना देश को लाभ होगा, और कांग्रेस को तो फायदा होगा ही क्योंकि बीजेपी की सीटें और गिरेंगी।
निशिकांत दुबे ने हाल ही में महाराष्ट्र में छिड़े भाषा विवाद पर भी बयान दिया था, जिसके बाद विवाद और बढ़ गया था।
उन्होंने उस घटना पर प्रतिक्रिया दी थी जिसमें मराठी न बोलने पर एक दुकानदार की पिटाई की गई थी, और कहा था कि अगर लोग इतने ही बड़े बॉस हैं तो बिहार, यूपी और तमिलनाडु आएं, उन्हें पटक-पटक के मारा जाएगा।
इस बयान पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने पलटवार करते हुए कहा था कि एक बीजेपी सांसद कह रहे हैं कि मराठी लोगों को यहां पटक-पटक के मारेंगे, तो वे मुंबई आएं, उन्हें मुंबई के समुंदर में डुबो-डुबो के मारेंगे।
निशिकांत दुबे ने राज ठाकरे के इस बयान का वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि क्या उन्होंने राज ठाकरे को हिंदी सिखा दी? इन बयानों के चलते निशिकांत दुबे लगातार विवादों में घिरे हुए हैं।
#WATCH | Delhi | On Nishikant Dubey s statement, Congress leader Pawan Khera says, If Nishikant Dubey keeps opening his mouth every day, the BJP s seats will also decrease every day. Every time he opens his mouth, he harms the BJP. He did the same yesterday... This shows that… https://t.co/36rFw8Fq05 pic.twitter.com/jHNgNgoge7
— ANI (@ANI) July 19, 2025
राहुल गांधी का सनसनीखेज दावा: चीनी कंपनियां चाहें तो 2 मिनट में मार सकती हैं!
पाकिस्तानी टीम की फिर इंटरनेशनल बेइज्जती! एक ही छोर पर पहुंचे दो खिलाड़ी, वीडियो देख रोक नहीं पाएंगे हंसी
गुफा में रहने वाली रूसी महिला का मामला: इजरायली पति ने मांगी बेटियों की कस्टडी, लगाए गंभीर आरोप
मैं इक़रा से निकाह कुबूल फरमाता हूँ, ओवैसी मुझे जीजा कहेंगे - करणी सेना नेता का विवादित वीडियो
दरवाजे खोलते ही बच्ची के सामने मौत! काले कोबरा को देख चीखी
क्या युवराज सिंह 2011 विश्व कप से बाहर होने वाले थे? धोनी की क्या थी भूमिका?
शारदा यूनिवर्सिटी में छात्रा की आत्महत्या: सुसाइड नोट ने मचाया तहलका, प्रोफेसरों पर उत्पीड़न का आरोप
यूपी में कानून व्यवस्था की खुली पोल! हिंदू रक्षा दल की KFC में गुंडागर्दी, पुलिस बनी रही मूकदर्शक
फरहान अहमद: 17 साल की उम्र में हैट्रिक लेकर रचा इतिहास!
सचिन, पोंटिंग नहीं, लारा के GOAT और लीजेंड्स में चौंकाने वाले नाम!