ग्रेटर नोएडा के शारदा यूनिवर्सिटी में शुक्रवार शाम एक छात्रा, ज्योति शर्मा, ने हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद यूनिवर्सिटी में बवाल मच गया।
ज्योति ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट लिखा, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए डिपार्टमेंट के दो शिक्षकों को जिम्मेदार ठहराया।
सुसाइड नोट में ज्योति ने लिखा, अगर मेरी मौत हुई तो इसके लिए PCP और डेंटल मेडिकल के टीचर जिम्मेदार होंगे। महेंद्र सर और शायरा मैम ने मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और अपमानित किया। उनकी वजह से मैं लंबे समय से डिप्रेशन में हूं। मैं चाहती हूं उन्हें भी यही सब सहना पड़े। सॉरी...लेकिन मैं अब और ऐसे नहीं जी सकती।
यह घटना यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल मंडेला की 12वीं मंजिल पर हुई। यहां ज्योति का शव पंखे से लटका मिला। सूचना मिलते ही यूनिवर्सिटी में हड़कंप मच गया और छात्र-छात्राएं प्रदर्शन करने लगे। उन्होंने यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी और जुलूस निकाला, जिसके दौरान छात्रों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई।
विवि प्रशासन ने फ़िलहाल दो शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, ज्योति पर फर्जी साइन करने का आरोप था, जिसके कारण उसे गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को डिपार्टमेंट से निकाल दिया गया था। छात्रों ने बताया कि HOD ने ज्योति से कहा था कि फाइल पर खुद साइन क्यों किए, और अपने माता-पिता को बुलाने के लिए कहा था। सोमवार को ज्योति को फाइल वापस मिली जब उसके माता-पिता आए थे।
इस घटना से छात्र-छात्राओं में भारी गुस्सा है। एक छात्रा ने बताया कि शुक्रवार शाम को वह ज्योति से मिली थी और ज्योति बहुत परेशान और दुखी लग रही थी। उसने कहा, उसे लगातार फेल करने की धमकी दी जा रही थी, इतना टॉर्चर कैसे झेले कोई?
अन्य छात्रों ने वार्डन पर ज्योति का सुसाइड नोट छिपाने का भी आरोप लगाया। एक छात्रा ने हॉस्टल की खराब सुरक्षा और भोजन की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए। छात्रों का कहना है कि अस्पताल में ज्योति का शरीर नीला पड़ चुका था, लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कोई मदद नहीं की।
यूनिवर्सिटी के पीआरओ डॉ. अजीत कुमार ने कहा है कि यूनिवर्सिटी छात्रा के परिवार के साथ है। उन्होंने यह भी बताया कि दो शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया गया है और मामले की जांच के लिए पांच सदस्यों की एक कमेटी बनाई गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर दो शिक्षकों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।
*#GreaterNoida: शारदा यूनिवर्सिटी की छात्रा ज्योति शर्मा ने किया आत्महत्या
— Newstrack (@newstrackmedia) July 19, 2025
-सुसाइड नोट में दो टीचरों पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए आत्महत्या का बताया जिम्मेदार।
-यूनिवर्सिटी में छात्र-छात्राओं ने किया प्रदर्शन, मचा बवाल।
-यूनिवसिर्टी प्रशासन ने दो शिक्षकों को किया सस्पेंड pic.twitter.com/iWPsAxMhUq
सचिन, पोंटिंग नहीं, लारा के GOAT और लीजेंड्स में चौंकाने वाले नाम!
रथ यात्रा से लौटी नाबालिग हिंदू लड़की से BNP नेताओं का रेप, वीडियो बनाकर धमकाया, जहर खाने पर खुला मामला
भूपेश बघेल को पहले से थी ईडी रेड की आशंका, 15 दिन पहले ही लग गई थी भनक!
मुंबई आओ, डुबो-डुबोकर मारेंगे : राज ठाकरे का निशिकांत दुबे पर पलटवार, वीडियो वायरल
बिजली आएगी तब ना फ्री होगी! मंत्री जी के जवाब पर ठहाकों की बाढ़
ड्यूटी पर जा रहे CRPF जवान की कांवड़ियों ने की पिटाई, वीडियो वायरल, मुकदमा दर्ज
पीएम आवास की पहली किश्त जारी, 40,000 लाभार्थियों को मिलेगा लाभ
वाह! रिपोर्टिंग या मौत का खेल? पाकिस्तानी पत्रकार बाढ़ में बहा!
इनको सिर्फ पैसा चाहिए! IND vs PAK लीजेंड्स मैच पर भड़के गंभीर के कोच, खिलाड़ियों को लताड़ा
गंगा में तैरता मिला विशाल पत्थर, पूजा-पाठ शुरू!