तेलुगू सिनेमा के जाने-माने कॉमेडियन और एक्टर फिश वेंकट, जिनका असली नाम वेंकट राज था, अब हमारे बीच नहीं रहे। 53 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया।
वह कुछ समय से गंभीर रूप से बीमार थे और हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती थे। उनकी तबीयत किडनी खराब होने के कारण बिगड़ गई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिश वेंकट इलाज के लिए आर्थिक तंगी का सामना कर रहे थे और समय पर डायलिसिस नहीं करा सके, जिसके कारण उनकी हालत और बिगड़ गई। उन्हें आईसीयू में रखा गया था, जहां उनकी दोनों किडनियां काम करना बंद कर चुकी थीं।
कहा जा रहा है कि डॉक्टरों ने किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी थी, लेकिन डोनर समय पर नहीं मिल पाया। उनके परिवार ने इलाज के लिए लगभग 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की अपील भी की थी। कुछ लोगों ने मदद की, लेकिन समय पर डोनर न मिलने के कारण इलाज पूरा नहीं हो सका।
फिश वेंकट की बेटी श्रावंती ने बताया था कि उनके पिता के इलाज के लिए आर्थिक मदद की सख्त जरूरत थी। साउथ के फेमस एक्टर प्रभास की टीम ने मदद की पेशकश की, लेकिन बाद में परिवार को प्रभास के नाम पर एक फर्जी कॉल आया। इस कॉल में ट्रांसप्लांट के बाद खर्च उठाने की बात कही गई थी, लेकिन बाद में पता चला कि यह कॉल किसी ठगी का था।
फिश वेंकट के निधन की खबर से साउथ फिल्म इंडस्ट्री गहरे सदमे में है। सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
फिश वेंकट ने 2001 में तेलुगू फिल्म खुशी से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने गब्बर सिंह , बनी , मीरापाकाय , आदि , अधूर्स , धी और सुपरस्टार किडनैप जैसी हिट फिल्मों में काम किया। कॉमेडी और नेगेटिव किरदारों में उन्हें खूब पसंद किया गया।
Telugu actor #FishVenkat passed away on July 18 due to multiple organ failure. He was 53. As per reports, he was suffering from kidney and liver issues and was undergoing dialysis treatment. His health deteriorated last week. #News pic.twitter.com/Q3EXdU9fw0
— Filmfare (@filmfare) July 19, 2025
लात-घूंसे, थप्पड़: कीव मेट्रो में प्रो-रूस नारे लगाने वाली महिला की बेरहमी से पिटाई
तेज़ रफ़्तार ट्रेन के सामने अचानक आई गाय, फिर जो हुआ उसने मानवता को किया सलाम!
श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया! अगस्त में होंगे 3 वनडे और 3 टी20 मुकाबले
उफनती नदी को दौड़कर पार करने की कोशिश, राजसमंद में युवक बहा, बची जान
मुंबई आओ, डुबो-डुबो कर मारेंगे; राज ठाकरे का निशिकांत दुबे को करारा जवाब
गाज़ीपुर में गंगा में तैरता मिला रहस्यमयी पत्थर, श्रीराम से जुड़ा बताया जा रहा है चमत्कार!
क्रिकेट में अविश्वसनीय उलटफेर: 2 गेंदों में 10 रन, 8 विकेट गिरे, गेंदबाज ने ठोके 2 छक्के!
यूपी में कानून व्यवस्था की खुली पोल! हिंदू रक्षा दल की KFC में गुंडागर्दी, पुलिस बनी रही मूकदर्शक
राज ठाकरे का निशिकांत दुबे को करारा जवाब, मुंबई आओगे तो समंदर में डुबो-डुबो कर मारेंगे!
कांवड़ियों के पैर दबाती पुलिस अफसर: सेवा भाव या कुछ और? अखिलेश यादव ने भी की तारीफ