क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है। शुक्रवार को टी20 ब्लास्ट के एक मैच में ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला। यह कहना गलत नहीं होगा कि क्रिकेट में एक बार फिर चमत्कार हुआ।
लीसेस्टरशायर बनाम यॉर्कशायर मैच में रोमांच की सारी हदें पार हो गईं। 186 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ने पहले 5.3 ओवर में सिर्फ 23 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए।
इसके बाद किसी तरह वापसी हुई, लेकिन अंतिम दो गेंद पर जीत के लिए 10 रन बनाने थे और 8 विकेट गिर चुके थे। फिर एक गेंदबाज ने दो छक्के जड़ टीम को करिश्माई जीत दिलाई।
इस गेंदबाज का नाम है मैट मिल्नेस। मिल्नेस ने लास्ट दो बॉल पर दो छक्के जड़े और अपनी टीम को हारी हुई बाजी जिताई।
इससे पहले अब्दुल्लाह शफीक और मैथ्यू रेविस ने मैच पलटा था। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 112 रनों की साझेदारी की। अब्दुल्ला ने 38 गेंद में 4 चौकों और 4 छक्कों की बदौलत 64 रनों की पारी खेली। वहीं रेविस ने 32 गेंद में 52 रन बनाए। उनके बल्ले से 4 चौके और 3 छक्के निकले।
मैच में लीसेस्टरशायर ने पहले खेलते हुए रेहान अहमद और बेन कॉक्स ने 43-43 रनों की पारी खेली, जिसके चलते टीम ने 185 रन बनाए। हालाँकि, पूरी टीम 18.5 ओवर में ऑलआउट हो गई थी।
मिल्नेस ने गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके। सदरलैंड को भी 3 सफलता मिलीं।
यॉर्कशायर की शुरुआत बेहद खराब रही। विलियम लक्स्टन 00, कप्तान डेविड मलान 06, जेम्स वार्टन 14 और हैरी ड्यूक 00 पर आउट हुए। छठे ओवर में सिर्फ 23 रनों पर 4 विकेट गिर गए थे।
फिर अब्दुल्ला शफीक और मैथ्यू रेविस ने मैच का पासा पलटा। हालांकि, अंत में हीरो रहे मैट मिल्नेस। 19.3 ओवर में 175 रनों पर 8 विकेट गिर गए थे। यानी अब 3 गेंद में 11 रनों की दरकार थी।
हर हाल में टीम को बाउंड्री चाहिए थी, लेकिन सिर्फ सिंगल ही आया। अब दो गेंद में 10 रन बनाने थे। मिल्नेस ने दो छक्के जड़े और टीम को जीत दिला दी।
Crazy finishes for both Surrey vs Sussex and Leicestershire vs Yorkshire. Two sixes to win it for Yorkshire by Milnes pic.twitter.com/ih4LPvnn5G
— Cric Gold (@CricsGoldy) July 18, 2025
नीतीश की मुफ्त बिजली पर यूपी मंत्री का तंज: बिहार में बिजली आएगी, तब ना फ्री होगी!
पहलगाम हमले की खौफनाक यादें: शुभम ने मुस्कुराकर कहा, मैं हिंदू हूं
किम जोंग उन का 15 साल में बना आलीशान रिजॉर्ट: 20 हजार लोगों के लिए बीच रिजॉर्ट, देखें तस्वीरें
46 वर्षीय इमरान ताहिर का धमाका! गुयाना को GSL चैंपियन बनाया, बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
मुंबई में हिंदी-मराठी विवाद गहराया: राज ठाकरे की धमकी पर भिंडी बाजार की चुनौती!
राजस्थान में बाढ़ का कहर: अजमेर और जोधपुर में हालात बेकाबू, बही गाड़ियां, गिरी बैंक की छत
क्रिकेट में अविश्वसनीय उलटफेर: 2 गेंदों में 10 रन, 8 विकेट गिरे, गेंदबाज ने ठोके 2 छक्के!
सचिन, पोंटिंग नहीं, लारा के GOAT और लीजेंड्स में चौंकाने वाले नाम!
यूरोप से भारत को मिली बड़ी खुशखबरी: वो हुआ जो अमेरिका से नहीं हो पाया!
उद्धव के इंटरव्यू पर शाइना का तंज: राउत की स्क्रिप्ट छोड़ किसी और संपादक को दें इंटरव्यू!