भूपेश बघेल को पहले से थी ईडी रेड की आशंका, 15 दिन पहले ही लग गई थी भनक!
News Image

रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यकाल के दौरान हुए कथित शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कल उनके बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर लिया।

चैतन्य बघेल को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें पांच दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है। उनकी गिरफ्तारी के बाद छत्तीसगढ़ में सियासी पारा चढ़ गया है। कांग्रेस कार्यकर्ता इसका विरोध कर रहे हैं।

इस बीच, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईडी की छापेमारी की पहले से जानकारी होने की बात कही है।

भूपेश बघेल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, जिस दिन से हमने बैलाडीला में अडानी को फर्जी ग्राम सभा के जरिए मिली खदान को निरस्त किया था, उस दिन से मुझे पता था कि ऐसा समय एक दिन जरूर आएगा।

ईडी की छापेमारी के बाद भी भूपेश बघेल ने X पर कहा था, ईडी आ गई, आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है। अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठना था। भिलाई निवास में साहेब ने ईडी भेज दी है।

एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, आज मेरे बेटे को उसके जन्मदिन पर गिरफ्तार किया गया है। पहले कवासी लखमा को टारगेट किया, देवेंद्र यादव को टारगेट किया और अब वे मेरे बेटे को निशाना बना रहे हैं, ताकि कोई अडानी के खिलाफ आवाज न उठा सके। हम न डरेंगे, न झुकेंगे।

ज्ञात हो कि 3 जुलाई को भूपेश बघेल तमनार दौरे पर थे। उन्होंने आरोप लगाया था कि अडानी के प्लांट के लिए पेड़ों की अवैध कटाई की जा रही है। भूपेश बघेल लगातार पेड़ों की अवैध कटाई का आरोप लगाते हुए सरकार पर हमलावर हैं।

कथित शराब घोटाला मामले में पहले ही छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की गिरफ्तारी हो चुकी है और वो फिलहाल जेल में हैं।

निदेशालय की ओर से कहा गया था कि जांच में पता चला कि अनवर ढेबर, अनिल टुटेजा और अन्य लोगों का शराब सिंडिकेट छत्तीसगढ़ राज्य में काम कर रहा था। इस घोटाले की रकम 2100 करोड़ रुपए से ज्यादा है।

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट! इन जिलों में अगले तीन घंटे में होगी तेज वर्षा

Story 1

बिजली आएगी तब ना फ्री होगी! मंत्री जी के जवाब पर ठहाकों की बाढ़

Story 1

नए आका के इशारे पर हमला, रोहित पवार का आरोप, बोले- भाड़े से लाए गुंडे

Story 1

आरा में रोड शो के दौरान घायल हुए प्रशांत किशोर, पसलियों में चोट, पटना रेफर

Story 1

कांवड़ यात्रा पर विवादित बयान: क्या रशीदी के लिए भगवा आतंक है कांवड़?

Story 1

वायरल वीडियो: क्या एक संत कह सकते हैं, 25 साल की लड़की चार जगह मुंह मार चुकी होती है? अनिरुद्धाचार्य के बयान से मचा बवाल!

Story 1

लद्दाख में भारत का शक्ति प्रदर्शन: एक दिन में तीन मिसाइलों का सफल परीक्षण, पड़ोसी देशों में खलबली

Story 1

थार और बुलेट का सड़क पर आमना-सामना, नियमों का दिखा दम

Story 1

बच्चों ने कोक की बोतल से बनाया रॉकेट, टेकऑफ और लैंडिंग देख दुनिया दंग!

Story 1

उफनती नदी को दौड़कर पार करने की कोशिश, राजसमंद में युवक बहा, बची जान