महाराष्ट्र में राजनीतिक बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है।
शुक्रवार को शरद पवार के पोते और एनसीपी नेता रोहित पवार का एक वीडियो सामने आया है, जिसके बाद विवाद और भड़कने की आशंका है।
वीडियो में रोहित पवार एक पुलिसकर्मी को ज़ोरों से फटकारते नजर आ रहे हैं। एनसीपी नेता इस दौरान पुलिसकर्मी को आवाज नीचे रखने की नसीहत देते हुए भी दिखे।
जानकारी के मुताबिक, यह वाकया तब हुआ जब रोहित पवार और उनकी पार्टी के नेता जितेंद्र आव्हाड हिरासत में लिए गए एक समर्थक से मिलने के लिए मुंबई के आज़ाद मैदान पुलिस स्टेशन पहुंचे थे।
इस दौरान पुलिसकर्मी के कुछ कहने पर शरद पवार के पोते भड़क गए।
रोहित पवार ने पुलिसकर्मी को मराठी में कहा, आवाज़ नीचे रखो, अपनी आवाज नीचे रखो। अगर तुमने हाथ उठाया, तो मैं तुम्हें सबक सिखा दूंगा।
उन्होंने पुलिसकर्मी को उंगली दिखाते हुए कहा, होशियार मत बनो। इस दौरान एक अन्य पुलिस अधिकारी ने उन्हें शांत करने की कोशिश की।
एनसीपी (शरद पवार) के सोशल मीडिया प्रभारी योगेश सावंत ने इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए चेतावनी भी जारी की है।
सावंत ने लिखा, अगर आप हमारे कार्यकर्ताओं को बिना वजह परेशान करेंगे, तो रोहित दादा और जितेंद्र आव्हाड जी लड़ने के लिए तैयार हैं। आप हमें दबाने के लिए पुलिस का इस्तेमाल करेंगे, तो आपको इसी तरह का जवाब मिलेगा।
दरसअल, शरद पवार गुट के जितेंद्र आव्हाड गुरुवार को महाराष्ट्र की असेंबली परिसर में हुई हिंसा के बाद पुलिस थाने पहुंचे थे।
गुरुवार को बीजेपी विधायक गोपीचंद पडलकर और आव्हाड के समर्थकों के बीच परिसर में अंदर जमकर मारपीट हुई। इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से लात घूंसे भी चले। इसके बाद आव्हाड के समर्थक नितिन देशमुख को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था।
आवाज खाली!
— Mahadev Balgude (@Mahadev_Balgude) July 18, 2025
रोहितदादा, आव्हाडसाहेब असे नेते हीच कार्यकर्त्यांची खरी ताकद आहे. लढेंगे, जितेंगे! pic.twitter.com/mfwgI0LI3t
क्या गिराए गए थे पांच लड़ाकू विमान? राहुल गांधी ने मोदी से पूछा सवाल!
पाकिस्तानी टीम की फिर इंटरनेशनल बेइज्जती! एक ही छोर पर पहुंचे दो खिलाड़ी, वीडियो देख रोक नहीं पाएंगे हंसी
शारदा यूनिवर्सिटी में छात्रा ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में प्रोफेसरों को ठहराया जिम्मेदार!
सोमनाथ एक्सप्रेस में यात्री से मारपीट, ओवरचार्जिंग की शिकायत पर कैटरर्स का हमला!
गंगा नदी में तैरता 200 किलो का विशाल पत्थर, श्रद्धालुओं ने शुरू की पूजा!
श्रीकृष्ण का पहला नाम क्या था? अखिलेश यादव के सवाल पर अनिरुद्धाचार्य के जवाब से असंतुष्ट लोग
शायद 5 विमान मार गिराए गए... भारत-पाक संघर्ष पर ट्रंप का बड़ा दावा
गंगा में तैरता मिला विशाल पत्थर, पूजा-पाठ शुरू!
आधी रात को दो तेंदुओं संग ब्लैक पैंथर की सैर, नीलगिरि में दिखा अद्भुत नज़ारा
थार और बुलेट का सड़क पर आमना-सामना, नियमों का दिखा दम