पटना के बाढ़ अनुमंडल में पुलिस ने शुक्रवार को अनंत सिंह के करीबी रहे लल्लू मुखिया की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर छापेमारी की। हालांकि, लल्लू मुखिया पुलिस के हाथ नहीं लगे।
बाढ़ थाने में दर्ज एक हत्या के मामले में पुलिस को लल्लू मुखिया की तलाश है। आरोपी, कर्णवीर यादव उर्फ लल्लू मुखिया, को पकड़ने के लिए पुलिस लंबे समय से प्रयास कर रही है।
पुलिस ने लल्लू मुखिया के कई ठिकानों पर छापेमारी की, जिसमें उनका पेट्रोल पंप, ईंट भट्ठा, और होटल शामिल हैं। इन सभी जगहों पर तलाशी लेने के बाद भी लल्लू मुखिया का कोई पता नहीं चला।
कभी मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह के करीबी माने जाने वाले लल्लू मुखिया, अब उनके साथ नहीं हैं। वो लोहिया जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं।
एएसपी राकेश कुमार ने बताया कि कोर्ट से मिली जमानत 16 जुलाई को समाप्त हो गई है। उच्च न्यायालय के आदेश पर गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
एएसपी राकेश कुमार ने यह भी कहा कि यदि लल्लू मुखिया की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो जल्द ही कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। आज बाढ़ के साथ-साथ पटना में भी छापेमारी की गई।
गौरतलब है कि 2020 के विधानसभा चुनाव में लल्लू मुखिया ने बाढ़ से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था।
लल्लू मुखिया पर आपराधिक साजिश रचने, धोखाधड़ी, रंगदारी, किडनैपिंग, डकैती और हत्या समेत कुल 15 मामले दर्ज हैं। वह खुद को सामाजिक कार्यकर्ता, बिजनेसमैन, कॉन्ट्रैक्टर और किसान बताते हैं।
इसी साल मार्च में भी लल्लू मुखिया के कई ठिकानों पर छापेमारी हुई थी। तीन महीने बाद फिर से उनके ठिकानों पर छापेमारी की गई है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यदि लल्लू मुखिया सरेंडर नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।
*उर्फ लल्लू मुखिया की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई ठिकानों पर छापेमारी की। लल्लू मुखिया के पेट्रोल पंप, ईंट भट्ठा और होटल पर भी छापा मारा गया, लेकिन पुलिस को वह नहीं मिले।#लल्लूमुखिया #पुलिसछापेमारी #गिरफ्तारीकीकोशिश #ईंटभट्ठा #पेट्रोलपंप #होटलरेड #बिहारक्राइम #BiharNews… pic.twitter.com/YnBCms9JzC
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) July 18, 2025
सचिन, पोंटिंग नहीं, लारा के GOAT और लीजेंड्स में चौंकाने वाले नाम!
गुस्से में गैंडे ने किया पर्यटकों का पीछा, उल्टी दौड़ाई जिप्सी, फिर हुआ हादसा!
शायद 5 विमान मार गिराए गए... भारत-पाक संघर्ष पर ट्रंप का बड़ा दावा
HDFC बैंक से जुड़ी कंपनी के शेयरों में जबरदस्त उछाल, क्या ₹6400 तक जाएगा भाव?
आरा में रोड शो के दौरान घायल हुए प्रशांत किशोर, पसलियों में चोट, पटना रेफर
बचाओ, बचाओ: प्रयागराज में रील बनाते किशोर गंगा में डूबा, लोग बनाते रहे वीडियो
कामरान अकमल की विकेटकीपिंग फिर सवालों के घेरे में, सोशल मीडिया पर हो रही थू-थू
महाराष्ट्र सीएम का धर्मांतरण पर कड़ा रुख: हिंदू, बौद्ध, सिख के अलावा सबका SC सर्टिफिकेट रद्द!
आवाज नीचे, सबक सिखा दूंगा : पुलिस को फटकारते दिखे शरद पवार के पोते रोहित पवार
प्रवेश वर्मा के मंत्रालय में बजरंगबली का आगमन, मंत्रीजी ने फल खिलाकर की खातिरदारी