अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे के बाद पायलट सुमित सभरवाल का एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को भेजा गया आखिरी संदेश सामने आया है।
महज 5 सेकंड की इस कॉल में पायलट की आवाज में घबराहट साफ झलक रही थी। उन्होंने कहा, मेडे, मेडे, मेडे...थ्रस्ट नहीं मिल रहा है। पावर घट रही है। विमान ऊपर नहीं उठ रहा। हम नहीं बच पाएंगे।
इस संदेश के कुछ ही पलों बाद विमान मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल की इमारत से टकरा गया।
इस भयावह हादसे में कुल 275 लोगों की जान चली गई। इनमें 241 यात्री और क्रू के सदस्य थे, जबकि मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में मौजूद 34 लोग भी इसकी चपेट में आ गए।
विशेषज्ञों का मानना है कि प्रारंभिक संकेत एक गंभीर तकनीकी खराबी की ओर इशारा कर रहे हैं। टेक-ऑफ के दौरान विमान को जरूरी थ्रस्ट नहीं मिला, जिससे वह हवा में ऊंचाई नहीं ले सका।
दुर्घटना के बाद नागरिक विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने एयर इंडिया को बोइंग विमानों की अतिरिक्त तकनीकी जांच और नियमित रखरखाव बढ़ाने का आदेश जारी किया है।
विमान का ब्लैक बॉक्स और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर बरामद कर लिया गया है। एक अधिकारी ने पुष्टि की कि दुर्घटनास्थल से एक DVR भी मिला है, जिससे जांच में मदद मिलने की उम्मीद है।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने जानकारी दी कि अंतरराष्ट्रीय विमानन मानकों (ICAO) के तहत विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने जांच प्रक्रिया आरंभ कर दी है।
केंद्र सरकार ने हादसे की गहन जांच के लिए एक उच्चस्तरीय समिति गठित करने का निर्णय लिया है, जो भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के उपाय सुझाएगी।
हादसे में मारे गए लोगों के परिजन अहमदाबाद सिविल अस्पताल पहुंचे हैं, जहां मृतकों की पहचान DNA परीक्षण के जरिए की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि परीक्षण के बाद शवों को उनके परिजनों को सौंपा जा रहा है।
#WATCH अहमदाबाद: वीडियो में 12 जून को दुर्घटनाग्रस्त हुए एयर इंडिया विमान का टूटा हुआ पिछला हिस्सा, विमान का एम्पेनेज और बी.जे. मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स हॉस्टल की क्षतिग्रस्त इमारत देखी जा सकती है। pic.twitter.com/NnxWnebOGl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 14, 2025
आधुनिक तकनीक से चमकेंगी रेलगाड़ियां, देशभर में लगे 80 ऑटोमैटिक कोच वाशिंग प्लांट
एयर इंडिया विमान हादसा: मलबा देखकर काँप उठेगा दिल!
प्लेन क्रैश: हाथ में फ़ोन लिए मलबे से निकले रमेश, सामने आया नया वीडियो!
मनाली में जिपलाइन हादसा: 12 वर्षीय त्रिशा केबल टूटने से खाई में गिरी, भयानक वीडियो वायरल
चारों ओर धुंआ, सामने से एकमात्र जीवित यात्री! अहमदाबाद विमान दुर्घटना का नया फुटेज
इजरायल का दावा: तेहरान का एयरस्पेस नियंत्रण में, इंटेलिजेंस चीफ भी ढेर!
तेज गिरावट! JLR के कमजोर प्रदर्शन से धड़ाम हुए टाटा मोटर्स के शेयर
ईरान का हाइफा पावर स्टेशन पर मिसाइल हमला, इजराइल में भारी तबाही
हिंदी बोलने पर रेपिडो ड्राइवर ने जड़ा थप्पड़, सड़क पर गिरी महिला!
वाटरफॉल में सांप! पर्यटकों में मची भगदड़, रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो वायरल