चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल, चिनाब ब्रिज को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश को समर्पित किया. साथ ही कटरा से श्रीनगर तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई. कश्मीर की वादियों की सैर कराने वाली इस ट्रेन का लोगों को बेसब्री से इंतज़ार था.
पहले दिन इस ट्रेन में कई लोगों ने सफर किया. जायसवाल परिवार 6 साल के मोक्ष जायसवाल का जन्मदिन मनाने के लिए आया था. उन्होंने ट्रेन में केक काटा और वंदे भारत ट्रेन का लुत्फ़ उठाया. एक ही ड्रेस पहने बच्चों ने वादियों से गुजरती ट्रेन के हर पल का आनंद लिया.
ट्रेन में सफर करने वाले कश्मीरी पंडित मोहन लाल ने कहा कि जो काम अंग्रेज नहीं कर पाए, वो मोदी सरकार ने कर दिखाया है.
बेंगलुरु के एक तकनीकी विशेषज्ञ ने कहा कि यह सरकार के दृढ़ विश्वास को दर्शाता है और हमें इस पर बहुत गर्व है, क्योंकि वे समुद्र तल से 300 मीटर से भी ऊपर ट्रेन चला रहे हैं. ये प्रकृति है. मैं बेंगलुरु से आया हूं, जो कंक्रीट का जंगल है और यह जन्नत है... ईश्वर की नगरी है. जहां आप मातृभूमि की सुंदरता और पवित्रता देख सकते हैं.
कटरा से श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन में सफर करने वाले शांति स्वरूप ने बताया, मेरे लिए यह एक सपना सच होने जैसा है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि सिर्फ़ तीन घंटे में श्रीनगर पहुंच जाऊंगा, वो भी इतने कम खर्च में. कटरा से श्रीनगर सड़क से यात्रा करना एक बुरे सपने जैसा था. उन्होंने आगे कहा कि भारत टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अन्य देशों की तुलना में कहीं बेहतर कर रहा है. विपक्ष आलोचना करे, लेकिन यह सच है कि हम अन्य देशों से बहुत आगे निकल गए हैं. यह पाकिस्तान के लिए एक संदेश है कि वे जो कुछ भी कर रहे हैं, लेकिन भारत उससे आगे भविष्य की ओर देख रहा है.
दीपक मल्होत्रा ने कहा कि पहले श्रीनगर जाना 8 से 10 घंटे का सफर होता था और सफर के दौरान काफी मुश्किलें भी आती थीं. थोड़ी-सी बारिश हुई, थोड़ा-सा भूस्खलन हुआ और रास्ते बंद हो जाते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है. अब तो हम एक ही दिन में जाकर वापस आ सकते हैं और खर्च भी कम हो गया है.
कृष्ण गुप्ता को कटरा से श्रीनगर जाने वाली ट्रेन को लेकर काफ़ी एक्साइटमेंट थी. हमने कई बार कोशिश की थी टिकट बुक कराने की, लेकिन बार-बार कैंसिल होती रही. अब इंतज़ार ख़त्म हुआ है. हमने पहली ट्रेन की टिकट ली और पहली बार हम कश्मीर जा रहे हैं. मुझे विश्वास है कि मैंने जितना भी टैक्स सरकार को दिया है, वो पैसा सही जगह जा रहा है.
कश्मीरी पंडित यशिया जब वंदे भारत ट्रेन में चढ़ी, तो खुशी के आंसू उनकी आंखों से झलक पड़े. मैं कश्मीरी हूं और मुझे वाकई गर्व महसूस हो रहा है कि मैं पहली बार कश्मीर जा रही हूं और इस ट्रेन का शुक्रिया जिसने पूरी यात्रा को बहुत आसान बना दिया है.
कश्मीरी पंडित मोहन लाल ने कहा, जब मैंने पीएम मोदी को चिनाब नदी पर ब्रिज पर तिरंगा लेकर चलते देखा, तो मैंने फ़ैसला कर लिया कि मुझे इस पहली ट्रेन में जाना है. मेरे लिए तो ये दशकों का इंतज़ार था और कश्मीरियों को ये तोहफ़ा है जो मोदी सरकार ने दिया है. ये अंग्रेजों ने भी सपना देखा था, लेकिन इसे पूरा नहीं कर सके थे. लेकिन मोदी जी ने कर दिखाया है. उन्होंने आगे कहा कि आज कश्मीर में बहुत विकास हो गया है और वो पुरानी दिक्कतें जैसे आतंकवाद सब कम हो गया है. मोदी सरकार ने जितना काम किया है, वो पहले किसी सरकार ने इतने सालों में नहीं किया है.
*#NDTVExclusive | मेरे हिसाब से भारत प्रोग्रेस कर रहा है - कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन की पहली यात्रा पर बोलीं महिला यात्री@manogyaloiwal | #VandeBharatExpress pic.twitter.com/TyXhu6lBmE
— NDTV India (@ndtvindia) June 7, 2025
रैश ड्राइविंग ना करो कहने पर ड्राइवर ने महिला को मारा थप्पड़, बेंगलुरु में शर्मनाक घटना!
साइप्रस में PM मोदी का भव्य स्वागत, व्यापार और रणनीति पर होगी गहन चर्चा
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री का हास्यास्पद दावा: हमने IPL की बत्तियां बंद कर दीं!
मुंबई में भारी बारिश का कहर: ऑरेंज अलर्ट जारी, जनजीवन अस्त-व्यस्त
इजरायल का बम गिरा, लाइव शो में पढ़ रही एंकर, कैमरे में कैद हुआ खौफनाक मंजर
मनाली में जिपलाइनिंग हादसा: रस्सी टूटने से लड़की 30 फीट नीचे गिरी, मस्ती चीख में बदली
उन्होंने मेरा शारीरिक और मानसिक शोषण किया : चंद्रशेखर आजाद पर रोहिणी घावरी का सनसनीखेज आरोप
ईरान का हाइफा पावर स्टेशन पर मिसाइल हमला, इजराइल में भारी तबाही
चारों ओर धुंआ, सामने से एकमात्र जीवित यात्री! अहमदाबाद विमान दुर्घटना का नया फुटेज
लाइव टेलीकास्ट के दौरान न्यूज़ चैनल पर गिरी मिसाइल, कैमरे में कैद हुआ दहशत का मंजर