पार्टी और परिवार से निष्कासित होने के बाद तेज प्रताप का पहला पोस्ट: तेजस्वी को दी पिता बनने की बधाई
News Image

तेज प्रताप यादव ने पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को पिता बनने की बधाई दी है.

तेज प्रताप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, श्री बांके बिहारी जी की असीम कृपा और आशीर्वाद से नवजात शिशु के आगमन (पुत्ररत्न की प्राप्ति) पर मुझे बड़े पापा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. छोटे भाई तेजस्वी प्रसाद यादव और राजश्री यादव को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. भतीजे को मेरा स्नेहिल आशीर्वाद एवं शुभ प्यार.

यह पोस्ट ऐसे समय में आया है जब तेज प्रताप अपने परिवार और पार्टी के साथ मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं.

पिछले दिनों तेज प्रताप एक सोशल मीडिया पोस्ट के बाद चर्चा में आए थे. 24 मई को उनके अकाउंट से एक लड़की की तस्वीर पोस्ट की गई थी. कैप्शन में लिखा था कि तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव नाम की लड़की पिछले 12 साल से रिलेशनशिप में हैं. हालांकि, कुछ घंटों बाद तेज प्रताप ने कहा कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया है और कोई उनकी तस्वीरों को एडिट करके उनके परिवार को परेशान और बदनाम कर रहा है.

इन घटनाओं के बीच लालू यादव ने 25 मई को घोषणा की कि वे अपने बड़े बेटे (तेज प्रताप यादव) को पार्टी से 6 साल के लिए निकाल रहे हैं. उन्होंने तेज प्रताप को अपने परिवार से भी बाहर किए जाने की घोषणा की. लालू ने कहा कि तेज प्रताप की गतिविधियां गैर जिम्मेदाराना हैं और ये उनके परिवार के मूल्यों के खिलाफ हैं.

तेज प्रताप के भाई तेजस्वी यादव और बहन रोहिणी आचार्य ने इस फैसले को सही बताया. तेजस्वी ने कहा कि तेज प्रताप जो कुछ भी कर रहे हैं वो ठीक नहीं है और उसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.

हालांकि तेज प्रताप को उनके मामा सुभाष यादव का समर्थन मिला है. सुभाष यादव ने कहा है कि तेज प्रताप जब तक खुद सामने आकर अपनी बात नहीं रखते, तब तक उनको गलत नहीं कहा जा सकता. उन्होंने इस मामले को लेकर तेजस्वी यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सुभाष ने कहा है कि तेजस्वी यादव ही चाहते थे कि तेज प्रताप पूरी तरह से साइड हो जाएं, ताकि लालू यादव का सबकुछ (सारी विरासत) उनको मिल जाए.

उधर, अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव ने कहा है कि इस घटना से अनुष्का का चरित्र हनन हुआ है और लालू यादव को इसको तुरंत रोकना चाहिए. उन्होंने कहा कि तेजस्वी के इर्द-गिर्द जो लोग हैं, वही लोग इस पूरी साजिश में शामिल हैं. आकाश ने यह भी कहा कि तेज प्रताप के साथ हमेशा से ही अन्याय होता आया है.

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

आज फिर आमने-सामने विराट-श्रेयस, क्या फिर होगी बहस?

Story 1

अल्लाह जिसे बुलाता है, उसे कोई रोक नहीं सकता: गद्दाफी नाम के युवक के साथ हुआ करिश्मा

Story 1

क्या मैं सिलेक्टर हूँ? श्रेयस अय्यर पर सवाल से गंभीर का चौंकाने वाला जवाब

Story 1

कराची एयरपोर्ट के बाथरूम में पानी नहीं, परमाणु हथियार का जश्न, एक्ट्रेस ने सिस्टम पर उठाए सवाल

Story 1

सरसों का तेल, कहीं स्वर्ग ना पहुंचा दे! इटावा स्टेशन पर फिसलन से मचा हड़कंप

Story 1

कराची एयरपोर्ट पर हाहाकार: वाशरूम में पानी नहीं, लोटा लेकर भटक रहे यात्री!

Story 1

पीओके खाली करो, आतंकवादियों को सौंपो... तभी होगी बातचीत: भारत का पाकिस्तान को कड़ा संदेश

Story 1

बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना के काफिले पर पत्थरों की बारिश, वीडियो वायरल

Story 1

धाकड़ शेयर: कमाई का सुनहरा मौका! एक्सपर्ट ने बताया कितना बढ़ेगा

Story 1

आग से खिलवाड़: संभल में सीओ अनुज चौधरी बाल-बाल बचे!