रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कार्यवाहक कप्तान जितेश शर्मा लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ 33 गेंद में नाबाद 85 रन की तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम को यादगार जीत दिलाने के बाद भावुक हो गए.
प्लेयर ऑफ द मैच जितेश शर्मा ने कहा कि उनके लिए अपनी भावनाओं को शब्दों में बयां करना मुश्किल है. अपनी नाबाद पारी में उन्होंने आठ चौके और छह छक्के लगाए.
मयंक ने भी 23 गेंद में नाबाद पारी खेलते हुए पांच चौके जड़े. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 45 गेंद में 107 रन की अटूट साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई.
जितेश ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा कि वे विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि उन्होंने ऐसी पारी खेली है. उन्होंने कहा कि वे बस उस पल में जीने का प्रयास कर रहे थे और क्रीज पर टिके रहने की कोशिश कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि वे अभी अपनी भावनाओं को शब्दों में बयां नहीं कर पाएंगे.
जितेश शर्मा ने कहा कि उन्होंने विराट कोहली के आउट होने के बाद मैच को आखिर तक ले जाने का प्रयास किया और इसमें सफल रहे. उन्होंने कहा कि उन पर काफी दबाव था लेकिन वे इसका लुत्फ उठा रहे थे. उन्होंने विराट कोहली, कृणाल पांड्या और भुवनेश्वर कुमार को देखकर आत्मविश्वास मिलने की बात भी कही.
क्वालीफायर एक मुकाबले के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वे फिलहाल इस पल की जीत का लुत्फ उठाना चाहते हैं और थकान से उबरना चाहेंगे. उन्होंने यह भी बताया कि उनके गुरु दिनेश कार्तिक ने उनसे कहा था कि अगर वे मैच को आखिर तक लेकर जाएंगे तो उनमें टीम को जीत दिलाने का कौशल है.
मैच के 12वें ओवर में विराट कोहली (54) के आउट होने के बाद क्रीज पर आए जितेश ने हर गेंदबाज के खिलाफ सहजता से बड़े शॉट लगाए. उन्होंने कहा कि उन पर कप्तानी का दबाव था लेकिन टीम के अनुभवी खिलाड़ियों का पूरा साथ मिला.
लखनऊ सुपर जायंट्स ने कप्तान ऋषभ पंत की नाबाद 118 रन की पारी से तीन विकेट पर 227 रन बनाए थे. लेकिन RCB ने 18.4 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया.
*They are pumped up & HOW 🥳@RCBTweets enter the 🔝 2️⃣ with momentum led by their charismatic skipper Jitesh Sharma 🔥
— IndianPremierLeague (@IPL) May 27, 2025
Scorecard ▶ https://t.co/h5KnqyuYZE #TATAIPL | #LSGvRCB pic.twitter.com/N0YAz0f95u
सेना की वर्दी में घूम रहा था फर्जी जवान, पुणे पुलिस ने किया गिरफ्तार, बरामद सामान देख उड़े होश
क्रिकेट मैदान पर शर्मनाक घटना: गेंदबाज ने बल्लेबाज को मारा मुक्का!
तेज प्रताप के बाद आकाश यादव भी पार्टी से निष्कासित, पशुपति नाथ का बड़ा फैसला
बारिश में छाते के लिए युवक की अतरंगी हरकत, देखकर कहेंगे - बुद्धि कहां गई?
पाकिस्तान: भारत के दुश्मनों का गढ़! पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड खुलेआम रैली में घूम रहा
शशि थरूर ने मुस्लिम नेता की तारीफ में क्यों कहे ऐसे बोल, जो हर तरफ हो रहे हैं चर्चित?
कॉलर पकड़ा, धक्का दिया: बांग्लादेश-दक्षिण अफ्रीका मैच में मैदान पर हाथापाई!
बिहार STF की गाड़ी पलटी, घर का चिराग बुझा, पिता का श्राद्ध कर लौटे थे विकास
एलन मस्क ने तोड़ा नाता, ट्रंप को कहा थैंक्स !
इटावा रेलवे स्टेशन पर तेल फैलने से फिसले यात्री और RPF जवान, मची अफरा-तफरी