बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक IAS अधिकारी के सिर पर गमला रखने की घटना ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। यह घटना पटना के ललित नारायण मिश्र इंस्टिट्यूट में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान हुई।
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (ACS) डॉ. एस. सिद्धार्थ ने मुख्यमंत्री को स्वागत स्वरूप पौधा भेंट किया था। जवाब में, मुख्यमंत्री ने उसी गमले को हंसी-ठिठोली में अधिकारी के सिर पर रख दिया। इस दृश्य का वीडियो वायरल होने के बाद लोग जानना चाहते हैं कि आखिर ये IAS अधिकारी हैं कौन।
डॉ. एस. सिद्धार्थ 1991 बैच के IAS अधिकारी हैं। वे बिहार कैडर के सबसे पढ़े-लिखे अफसरों में गिने जाते हैं। उनके पास दो PhD हैं और वे एक प्रशिक्षित पायलट भी हैं।
उन्होंने IIT दिल्ली से कंप्यूटर साइंस में B.Tech (1987), IIM अहमदाबाद से MBA (1989) और IIT दिल्ली से Information Technology में PhD की है। वे काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से अर्थशास्त्र में दूसरी PhD कर रहे हैं।
डॉ. सिद्धार्थ वर्तमान में बिहार सरकार में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत हैं, जिनमें मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव, अपर मुख्य सचिव (शिक्षा विभाग), अपर मुख्य सचिव (कैबिनेट सचिवालय), निदेशक (ए.एन. सिन्हा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल स्टडीज) और निदेशक (एल.एन. मिश्र इंस्टिट्यूट ऑफ इकोनॉमिक डेवलपमेंट एंड सोशल चेंज) शामिल हैं।
अपने 29 वर्षों के प्रशासनिक अनुभव में, डॉ. सिद्धार्थ ने मुजफ्फरपुर, भोजपुर, औरंगाबाद और लोहरदगा के जिलाधिकारी के रूप में काम किया है। वे केंद्र सरकार में भारी उद्योग मंत्रालय में निदेशक भी रहे हैं। बिहार सरकार में उन्होंने शहरी विकास, सूचना प्रौद्योगिकी, श्रम, उद्योग, वित्त, गृह, सामान्य प्रशासन, गन्ना विकास और ग्रामीण कार्य विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभागों में सचिव/प्रमुख सचिव के रूप में सेवाएं दी हैं।
उनकी प्रमुख उपलब्धियों में बिहार औद्योगिक नीति 2016, बिहार निवेश अधिनियम और नियमावली 2016, बिहार स्टार्टअप नीति 2017, बिहार शहरी नियोजन एवं विकास अधिनियम 2014 और पटना मेट्रो परियोजना की DPR और मास्टर प्लान की शुरुआत शामिल हैं। उन्होंने Ease of Doing Business सुधारों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
डॉ. सिद्धार्थ एक बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। वे एक प्रशिक्षित पायलट, प्रोफेशनल वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर, पेंटर और कार्टूनिस्ट भी हैं। वे एक हैम रेडियो ऑपरेटर भी हैं और उनका कॉल साइन VU2 CVQ है।
इस बीच, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने इस घटना की आलोचना करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति पर सवाल उठाए हैं। RJD ने कहा कि इस तरह का व्यवहार प्रोटोकॉल और मान-मर्यादा के खिलाफ है और यह राज्य को रसातल में ले जा रहा है।
*बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति!
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) May 26, 2025
सरकारी कार्यक्रम में एक IAS अधिकारी CM का स्वागत कर रहे है तो CM सभी प्रोटोकॉल और मान-मर्यादा को ताक पर रखकर अधिकारी के सिर पर ही गमला रख दे रहे है। प्रदेश के मुख्यमंत्री की यह दयनीय स्थिति प्रदेश को रसातल में लेकर जा रही… pic.twitter.com/PpxWX93B7f
लालू यादव ने पोते का नाम रखा इराज लालू यादव , बताया नाम का अर्थ
रिसेप्शन में अचानक पहुंचा गैंडा, मेहमान रह गए दंग!
देश इस हद तक डिजिटल होगा, किसी ने सोचा भी नहीं था! देखिए ये अनोखा वीडियो
पीएम मोदी का किसानों को बड़ा तोहफा: MSP में भारी वृद्धि और ब्याज में छूट का ऐलान!
पाकिस्तानी रेंजर्स भागे, आतंकी लॉन्चपैड तबाह - BSF का ऑपरेशन सिंदूर जारी!
हाथी की चालाकी देख लोग दंग, IFS अधिकारी ने बताया भौतिकी का उस्ताद!
चंपा विश्वास: लालू राज में यौन उत्पीड़न की शिकार, क्यों हो रही है चर्चा?
ऑपरेशन सिंदूर एक हफ्ता और चलता तो... बलूच नेता का पीएम मोदी को मार्मिक पत्र
भारत से हार के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी ने की शर्मनाक हरकत, वीडियो वायरल
क्रिकेट मैदान बना अखाड़ा! लाइव मैच में धक्का-मुक्की और हाथापाई, देखें वीडियो