एक और वीडियो सामने आया है जिसमें ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान में AK-47 राइफलों से लैस 6 गनर्स के साथ घूमते हुए दिखाया गया है। यह वीडियो वायरल हो रहा है और ज्योति के पाकिस्तानी कनेक्शन पर सवाल खड़े कर रहा है।
वीडियो में ज्योति के साथ छह से सात लोग दिखाई दे रहे हैं, जिन्हें पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मी बताया जा रहा है। ये सभी सेमी-फॉर्मल कपड़ों में हैं और उनके हाथों में AK-47 जैसे हथियार हैं। वे ज्योति को वीआईपी जैसी सुरक्षा दे रहे हैं। गनर्स की जैकेट पर No Fear लिखा हुआ है।
एक स्कॉटिश यूट्यूबर कैलम ने इस पर हैरानी जताते हुए कहा है कि एक सामान्य यूट्यूबर के लिए इतनी भारी सुरक्षा देखकर वह हैरान हैं। उन्होंने सवाल किया कि इतनी बंदूकों की जरूरत क्या है।
इस वीडियो ने सवाल खड़े कर दिए हैं कि क्या ज्योति सिर्फ एक ट्रैवल व्लॉगर है या उसके पीछे कोई और एजेंडा है? उसे पाकिस्तान में इतनी हाई-प्रोफाइल प्रोटेक्शन की जरूरत क्यों पड़ी?
जांच एजेंसियों ने ज्योति के पास से बरामद मोबाइल से डिलीट किया हुआ डेटा रिकवर कर लिया है। इसमें पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़े पीआईओ के साथ बातचीत के प्रमाण मिले हैं। पाकिस्तानी अधिकारी दानिश का नाम भी सामने आया है, जो दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास में कार्यरत था।
पुलिस के अनुसार, ज्योति के पास से तीन मोबाइल फोन और एक लैपटॉप मिला था, जिसे डिजिटल फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। मोबाइल से डिलीट किया गया डेटा और कॉल डिटेल्स रिकवर कर ली गई हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि ज्योति लगातार पाकिस्तान में मौजूद लोगों के संपर्क में थी और उसने पाकिस्तानी नंबरों पर चैट और वीडियो ट्रांसफर किए हैं।
ज्योति मल्होत्रा हरियाणा के हिसार की रहने वाली हैं। हिसार पुलिस ने उसे पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। वह पाकिस्तान हाई कमीशन में कार्यरत दानिश के साथ संपर्क में थी, जिसे भारत सरकार ने देश छोड़कर जाने को कहा था।
ज्योति खुफिया जानकारियां पाकिस्तान के साथ शेयर कर रही थी और 2023 से अब तक वह तीन बार पाकिस्तान जा चुकी है। पाकिस्तान में उसकी मुलाकात दानिश से हुई थी, जिसके बाद से वह लगातार उसके संपर्क में थी। उसे पांच दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।
*ज्योति मल्होत्रा का एक और वीडियो वायरल, AK-47 लिए 6 गनर्स के साथ पाकिस्तान घूमती दिखाई दे रही भारत की गद्दार गर्ल , स्कॉटिश व्लॉगर के वीडियो से खुला राज#JyotiMalhotra #Pakistan #vlogger #viralvideo #ak47 #lalluramnews pic.twitter.com/fIlHaBWN5Y
— Lallu Ram (@lalluram_news) May 26, 2025
क्या फिर से गिरने वाला है शेयर बाजार?
राठी की हरकत से कोहली हुए आग-बबूला, पंत ने संभाला मामला!
शशि थरूर की खूबसूरती का राज: फैन के सवाल पर कांग्रेस नेता ने खोला सीक्रेट
जान बचाने के लिए बोनट पर लटका शख्स, ड्राइवर दौड़ाता रहा कार!
PoK: खुद-ब-खुद भारत में शामिल हो जाएगा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का पाक को कड़ा संदेश
थरूर के मुंह से PM मोदी की तारीफ सुन कांग्रेस में खलबली, उदित राज ने उठाए सवाल
जूनियर डेविस कप में हार के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी की बदसलूकी, वीडियो वायरल
ईरान में तीन भारतीयों का अपहरण, फिरौती में करोड़ों की मांग
PBKS vs RCB: मुल्लांपुर की पिच पर बल्लेबाजों का बोलबाला या गेंदबाजों का कहर?
माइक्रोसॉफ्ट और गूगल में प्लेसमेंट! ये कॉलेज बना B.Tech का नया ठिकाना