आतंकवाद के खिलाफ भारत की ज़ीरो टॉलरेंस की नीति को दुनिया भर में पहुंचाने और पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए भारत के सातों शिष्टमंडल अब पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं।
कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में गुयाना गए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा कि भारत के लिए गुयाना बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि गुयाना कैरीकॉम का संस्थापक सदस्य है, जो राष्ट्रों के वैश्विक समुदाय में एक महत्वपूर्ण आवाज है। इस मिशन का उद्देश्य दुनिया को बताना है कि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ निष्क्रिय है, जो सभी देशों के लिए खतरा हो सकता है।
तेजस्वी सूर्या ने आगे कहा कि दुनिया भर में हुए आतंकी हमलों की जांच से पता चला है कि किसी न किसी तरह से पाकिस्तान इसमें शामिल है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का आतंकवादी ढांचा न केवल उसके पड़ोसियों के लिए, बल्कि पूरी दुनिया के लिए खतरा बना हुआ है।
एक अन्य शिष्टमंडल के साथ बहरीन गए जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा कि पाकिस्तान में आतंकवादियों की संख्या पूरी दुनिया के आतंकवादियों से भी ज्यादा हो सकती है। उन्होंने कहा कि बहरीन मिनी इंडिया की तरह दिखता है, जहां हर धर्म के लोग रहते हैं और कोई प्रतिबंध नहीं है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में एक दल पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए फ्रांस पहुंचा है। इस दल में सांसद दग्गुबाती पुरंदेश्वरी, प्रियंका चतुर्वेदी, गुलाम अली खटाना, डॉ अमर सिंह, समिक भट्टाचार्य, एम थंबीदुरई, पूर्व केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर और राजदूत पंकज सरन शामिल हैं। यह दल इटली रवाना होने से पहले पेरिस में सामुदायिक समूहों, थिंक टैंकों और सांसदों के साथ बैठकें करेगा। उसके बाद ब्रिटेन, जर्मनी और डेनमार्क सहित अन्य यूरोपीय देशों का दौरा प्रस्तावित है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई बार कहा है कि भारत अब किसी भी आतंकी कृत्य को बर्दाश्त नहीं करेगा। सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि भारत किसी भी आतंकी वारदात को एक्ट ऑफ वॉर की तरह समझेगा और उचित जवाब देगा। इसी नीति से दुनिया को अवगत कराने के लिए सरकार ने सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों का गठन किया है।
अब तक छह शिष्टमंडल रूस, जापान, यूएई, कतर और गुयाना जैसे देशों में जाकर मंचों पर पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को बेनकाब कर चुके हैं।
पाकिस्तान पर आरोप है कि वह भारत के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहा है। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की हत्या हुई थी। इसके बाद से पाकिस्तान के कई नेताओं और राजनयिकों ने विदेशी मीडिया के सहारे भारत के खिलाफ झूठे दावे किए हैं।
भारत सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि वह पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएगी।
*#WATCH | Georgetown, Guyana: BJP MP Tejasvi Surya, who is part of the delegation led by Congress MP Shashi Tharoor, says, ...Guyana is a very important country in South America for India... Guiana is also the founding member of CARICOM, which is a very important voice in the… pic.twitter.com/VJK9L4nwls
— ANI (@ANI) May 25, 2025
प्लेऑफ से पहले भक्ति में डूबे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का संग अयोध्या पहुंचे
तेजप्रताप यादव पार्टी से निष्कासित: तेजस्वी बोले, अब बर्दाश्त नहीं करेंगे
IPL 2025 के बीच इंग्लैंड पहुंचे रुतुराज और यशस्वी!
नूर खान एयरबेस: सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा, भारत के हमले से पहले से कहीं ज़्यादा तबाही, पाकिस्तान में खलबली
आयुष महात्रे: गुजरात के खिलाफ एक ओवर में पलटी बाज़ी, मिला मिनी रोहित शर्मा का नाम!
ओवैसी का बहरीन में पाकिस्तान पर करारा हमला: हमलावर है, पीड़ित नहीं
मुंबई में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, IMD का रेड अलर्ट जारी
राजस्थान: सिंदूर यात्रा से अजमेर में देशभक्ति का ज्वार, महिलाओं ने किया सेना को सलाम
पाकिस्तान को पैसा देकर पछता रहा IMF? बीजेपी सांसद का बड़ा दावा
फाफ डुप्लेसी बनेंगे एक्शन हीरो, प्रीति जिंटा बनेंगी प्रेमिका?