286 से शुरू, 278 पर खत्म... SRH की इस सीजन की फिल्मी कहानी!
News Image

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने IPL 2024 में 4 बार 250 से ज्यादा रन बनाए थे और टीम रनर-अप भी रही थी. इस बार ऑक्शन में कुछ और बेहतरीन खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया. इसके बाद चर्चा थी कि SRH IPL 2025 में निश्चित रूप से 300 का आंकड़ा पार करेगी. सीजन की शुरुआत भी धमाकेदार रही. टीम ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ 6 विकेट पर 286 रन बनाए.

लेकिन, इसके बाद टीम का प्रदर्शन इतना खराब हुआ कि उन्हें 150 तक पहुंचने में भी मुश्किल हुई. हालांकि, अंत भला तो सब भला. SRH ने सीजन का अंत शानदार अंदाज में किया. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मैच में उन्होंने 3 विकेट पर 278 रन बनाए और अगले सीजन के लिए उम्मीद जगा दी.

इशान किशन ने SRH को इस सीजन जबरदस्त शुरुआत दिलाई. IPL करियर की अपनी पहली सेंचुरी उन्होंने ऑरेंज आर्मी के लिए पहले ही मैच में जड़ी. RR के खिलाफ उन्होंने 106 रन बनाए. लेकिन, इसके बाद वह अगले 11 मैचों में केवल 125 रन ही बना सके. टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई तो RCB के खिलाफ उन्होंने एक बार फिर नाबाद 94 रन बनाए. अंतिम मैच में उनके पास फिर मौका था, लेकिन वह 29 रन ही बना सके.

हेनरिक क्लासेन, जो कप्तान पैट कमिंस से भी ज्यादा कीमत पर इस सीजन टीम में शामिल हुए थे, क्या उन्हें सही पोजीशन पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला? SRH को अगले सीजन इस सवाल का जवाब ढूंढना होगा, क्योंकि वह 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करते रहे और फ्लॉप होते रहे, पर कुछ नहीं बदला. अंतिम लीग मैच में KKR के खिलाफ वह तीसरे नंबर पर आए और 37 गेंदों पर सेंचुरी जड़ दी, जिसके कारण टीम इस मैच में 278 तक पहुंचने में सफल रही.

अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड (ट्रेविषेक) IPL 2024 की सबसे सफल ओपनिंग जोड़ी थी, लेकिन इस सीजन कुछ खास नहीं कर सकी. हालांकि, जिस मैच में वे चले, SRH जीत गई. PBKS के खिलाफ दोनों ने 171 रन की साझेदारी कर दी थी और 245 रन के टारगेट को छोटा बना दिया था. दोनों पावरप्ले में ही मैच खत्म कर देते हैं. KKR के खिलाफ भी यही हुआ. दोनों ने 6 ओवर में 79 रन जोड़ दिए. टीम के लिए बड़ी चुनौती यह रही कि दोनों साथ में इस सीजन कुछ खास नहीं कर सके. टीम अगले सीजन में निश्चित रूप से चाहेगी कि ये दोनों वापस से 2024 के कारनामे को दोहराएं.

IPL 2025 की दोनों फाइनलिस्ट इस बार प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी. इसलिए दोनों ही टीम चाहती थी कि अपना अंतिम मैच बड़े अंतर से जीते. लेकिन, SRH के बल्लेबाजों ने मैच को पूरी तरह से एकतरफा कर दिया. ट्रेविस हेड के 76 रन और हेनरिक क्लासेन के 105 रन के दम पर SRH ने 278 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया. इसके जवाब में KKR की टीम 168 रन पर ऑलआउट हो गई. SRH ने यह मुकाबला 110 रनों से जीता.

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

PBKS की हार के बाद प्रीति जिंटा का फूटा गुस्सा, अंपायरिंग पर उठाए सवाल!

Story 1

क्लासन का तूफ़ान, उनादकट-हर्ष की आंधी: हैदराबाद ने KKR को रिकॉर्ड तोड़ जीत से किया विदा!

Story 1

दोस्ती का हाथ, बदले में आतंक: थरूर ने अमेरिकी धरती से दिखाया पाकिस्तान का असली चेहरा

Story 1

पूर्व CIA अधिकारी का सनसनीखेज खुलासा: पाकिस्तान दुनिया का सबसे बड़ा आतंकी अड्डा!

Story 1

हेनरिक क्लासेन ने अभिषेक को पछाड़ा, साबित किया क्यों हुए थे 23 करोड़ में रिटेन!

Story 1

एक रन की चूक पर भड़के सिराज, मैदान पर दिखा आपा!

Story 1

विराट कोहली ने ज़हीर खान के बेटे की तस्वीर देख क्या कहा? वीडियो वायरल

Story 1

लालू यादव का बड़ा फैसला: तेजप्रताप यादव पार्टी और परिवार से निष्कासित, क्या रिलेशनशिप पोस्ट बनी वजह?

Story 1

वाहन खरीदने के लिए 6.5 लाख का ब्याज मुक्त लोन, मोदी सरकार की खास योजना!

Story 1

कहीं भी, कुछ भी बोलने से बचें : पीएम मोदी की एनडीए नेताओं को सख्त हिदायत