बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव की अनुष्का यादव से रिश्ते पर सफाई के बाद बीजेपी ने तीखा हमला बोला है. तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर कुछ एआई तस्वीरों के वायरल होने के बाद दावा किया था कि परिवार को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है और उनका अकाउंट हैक कर लिया गया है.
तेज प्रताप के इस दावे पर बीजेपी नेता निखिल आनंद ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, तेजप्रताप भाई! यह कितनी हास्यास्पद बात है. एक तरफ ऐश्वर्या राय को मूर्ख बनाया, दूसरी तरफ अनुष्का यादव को. सच कहने का साहस होना चाहिए और झूठ बोलकर दूसरों को बरगलाना नहीं चाहिए. इन लड़कियों को या यादव समाज को, किसको बेवकूफ बना रहे हो?
निखिल आनंद ने आगे सवाल उठाया कि तेज प्रताप अकाउंट हैक होने का बहाना क्यों बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि परिवार के दबाव में पोस्ट डिलीट करने से कुछ नहीं होगा, क्योंकि उनका असली चेहरा सबके सामने आ चुका है. उन्होंने तकनीकी जांच की मांग करते हुए कहा कि इससे सच सामने आ जाएगा कि पोस्ट खुद तेज प्रताप ने किया था और फिर खुद ही डिलीट किया.
बीजेपी नेता ने यह भी पूछा कि अगर तेज प्रताप अनुष्का यादव से पिछले 12 सालों से प्यार करते थे, तो 2018 में ऐश्वर्या राय से शादी करते वक्त उन्होंने इस बात का खुलासा क्यों नहीं किया. उन्होंने आरोप लगाया कि तेज प्रताप ने ऐश्वर्या राय और उनके परिवार को धोखा दिया है और उन्हें सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए.
निखिल आनंद ने लालू प्रसाद यादव और चंद्रिका राय से इस मामले पर संज्ञान लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि शादी-विवाह जैसे मामले सामान्य लोगों के लिए जीवन-मरण का प्रश्न होते हैं, खासकर दलित, पिछड़ा और यादव समाज के लिए. उन्होंने समाज के नेताओं के परिवारों में इस तरह के घटिया चरित्र के प्रदर्शन को शर्मनाक बताया.
बीजेपी नेता ने तेज प्रताप यादव को अनुष्का यादव के साथ शादी करने की सलाह दी, लेकिन चेतावनी दी कि उन्हें ऐश्वर्या राय के साथ किए गए व्यवहार को नहीं दोहराना चाहिए. उन्होंने अनुष्का यादव से शादी करने से पहले ऐश्वर्या राय के साथ कानूनी विवादों को सुलझाने की बात भी कही. निखिल आनंद ने यादव समाज को भी विवाह में परिवार की विरासत और संस्कारों पर ध्यान देने की सलाह दी.
तेजप्रताप भाई! यह कितनी हास्यास्पद और आश्चर्य की बात है। एक तरफ ऐश्वर्या राय को मूर्ख बनाया, दूसरी तरफ अनुष्का यादव को मूर्ख बना रहे हो। सच कहने का साहस होना चाहिए और झूठ बोलकर दूसरों को बरगलाना नहीं चाहिए। इन लड़कियों को या यादव समाज को, किसको बेवकूफ बना रहे हो भाई।
— Dr. Nikhil Anand (@NikhilAnandBJP) May 24, 2025
यह फर्जी… https://t.co/Nx9dS2MqMg pic.twitter.com/jBOXB0F3jx
गुजरात समेत 4 राज्यों की 5 सीटों पर उपचुनाव, 19 जून को मतदान
केरल के पास समुद्र में लाइबेरियन जहाज डूबा, भारतीय तटरक्षक बल ने 21 को बचाया
ओवैसी का पाकिस्तान को विदेशी धरती से ललकार: आतंकवाद को समर्थन देना बंद करो!
NDA की बड़ी बैठक: दो मुख्यमंत्रियों की गैरमौजूदगी, किन मुद्दों पर होगी बात?
नाकाम देश : ओवैसी का पाकिस्तान को कड़ा संदेश, दोबारा गलती की तो...
ऑपरेशन सिंदूर : PM मोदी ने बताया बदलते भारत, बच्चों के नाम रखे गए, जिंदगी का हिस्सा बनाया
पंखे की हवा बचाने का अनोखा देसी जुगाड़: देखकर लोग बोले - यह टेक्नोलॉजी भारत में ही रहनी चाहिए!
PBKS की हार के बाद प्रीति जिंटा का फूटा गुस्सा, अंपायरिंग पर उठाए सवाल!
वक्फ कानून: क्या यह संविधान पर हमला है? - दानिश अली का बड़ा बयान
प्लेऑफ से पहले भक्ति में डूबे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का संग अयोध्या पहुंचे