हरियाणा से बीजेपी के राज्यसभा सांसद राम चंद्र जांगड़ा ने एक नए विवाद को जन्म दिया है. उन्होंने पहलगाम हमले को लेकर एक असंवेदनशील टिप्पणी की है, जिसकी कड़ी आलोचना हो रही है.
भिवानी में अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के एक कार्यक्रम में जांगड़ा ने कहा कि पहलगाम में महिलाओं ने अगर हिम्मत दिखाई होती तो हमले में मौतों का आंकड़ा कम होता. उन्होंने यह भी कहा कि अगर पर्यटकों ने अग्निवीर की ट्रेनिंग ली होती तो भी मौतों का आंकड़ा कम होता.
जांगड़ा ने आगे कहा कि आतंकी हमले में जिन महिलाओं ने अपने पति को खोया उनमें योद्धा होने का भाव नहीं था. वहां पर हमारी जो बहनें थीं, जिनकी मांग का सिंदूर छीन लिया गया उनमें वीरांगना का भाव नहीं था, जोश नहीं था, जज़्बा नहीं था, दिल नहीं था, इसलिए हाथ जोड़कर गोली का शिकार हो गईं. लेकिन वहां हाथ जोड़कर कोई बचता नहीं है.
सांसद ने यह भी कहा कि इन महिलाओं ने अगर अहिल्याबाई का इतिहास पढ़ा होता तो कोई भी उनके सामने इस तरह से उनके पतियों की हत्या नहीं करता.
सांसद जांगड़ा के इस बयान की कड़ी निंदा हो रही है. रोहतक से कांग्रेस के सांसद दीपेंदर सिंह हूडा ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पहलगाम हमले में आतंकियों ने जिनके सुहाग उजाड़ दिए, अब उनकी मर्यादा उजाड़ने का काम हरियाणा के भाजपा सांसद रामचंद्र जी कर रहे हैं. हूडा ने इसे बेहद घृणित टिप्पणी करार दिया और कहा कि भाजपा की तरफ से लगातार शहीद परिवारों का अपमान हो रहा है और इस पर लगाम लगनी चाहिए.
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की हत्या कर दी गई थी. आतंकियों ने धर्म पूछकर पुरुषों को निशाना बनाया था. इस हमले के जवाब में 7 मई को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया था.
*पहलगाम हमले में आतंकियों ने जिनके सुहाग उजाड़ दिए, अब उनकी मर्यादा उजाड़ने का काम हरियाणा के ये भाजपा सांसद रामचंद्र जी कर रहे हैं।
— Deepender Singh Hooda (@DeependerSHooda) May 24, 2025
ये बेहद घृणित टिप्पणी है, भाजपा की तरफ से लगातार शहीद परिवारों का अपमान हो रहा है। इस पर लगाम लगनी चाहिए। pic.twitter.com/h6mtdm5OLW
सकुराजिमा ज्वालामुखी से आग का फव्वारा, 3000 मीटर तक छाया अंधेरा!
विराट और अनुष्का ने अयोध्या में टेका मत्था, महंत ने बताया सनातन धर्म से गहरा नाता
बहरीन में ओवैसी का पाकिस्तान पर हमला: आतंकवाद की फैक्ट्री का पर्दाफाश
प्लेऑफ से पहले RCB के खेमे में खुशी, हेजलवुड की वापसी!
दिल्ली में तूफ़ानी तबाही: पेड़ टूटे, गाड़ियां डूबीं, हवाई सफर अस्त-व्यस्त!
गुजरात, केरल, पंजाब और बंगाल में उपचुनाव: 19 जून को मतदान!
आईएमएफ रिपोर्ट: भारत ने जापान को पछाड़ा, बनी चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था!
बहन को बचाने बंदर से भिड़ा छोटा भाई, दुम दबाकर भागा जानवर!
2015 आखिरी मौका था: थरूर ने अमेरिका में खोला पाकिस्तान के आतंक का काला चिट्ठा
थरूर ने 9/11 स्मारक पर दी श्रद्धांजलि, आतंकवाद के खिलाफ विश्व से एकजुट होने का आह्वान