अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर ट्रेड वॉर की आशंकाओं को हवा दे दी है। उन्होंने ऐलान किया है कि एक जून से यूरोपीय संघ से आने वाले सभी आयात पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा।
ट्रंप ने यह भी कहा कि अमेरिका में न बनने वाले सभी स्मार्टफोन पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगेगा। इसमें एप्पल का आईफोन भी शामिल है। इस घोषणा से वैश्विक बाजारों में हड़कंप मच गया है।
ट्रंप ने सोशल मीडिया पर यूरोपीय संघ पर निशाना साधते हुए कहा कि व्यापार वार्ताएं ठप हो गई हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यूरोपीय संघ अमेरिकी उत्पादों पर अनुचित प्रतिबंध लगा रहा है।
ट्रंप ने एप्पल को चेतावनी दी है कि उसे आईफोन का उत्पादन घरेलू स्तर पर ही करना होगा, नहीं तो उसे नए टैरिफ का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि उन्होंने एप्पल के सीईओ टिम कुक को पहले ही बता दिया था कि उत्पादन अमेरिका में ही होना चाहिए।
ट्रंप ने कहा कि अगर एप्पल आईफोन को अमेरिका में बेचना चाहता है, तो वह चाहते हैं कि इसे अमेरिका में ही बनाया जाए।
एप्पल वर्तमान में चीनी टैरिफ से बचने के लिए अपने आईफोन असेंबली का अधिकांश हिस्सा भारत में ट्रांसफर कर रहा है। हालांकि, विनिर्माण को अमेरिका में ट्रांसफर करने की कोई सार्वजनिक योजना नहीं है। विश्लेषकों का मानना है कि अमेरिका में आईफोन बनाने से कीमतों में काफी बढ़ोतरी होगी।
ट्रंप ने स्पष्ट किया कि स्मार्टफोन टैरिफ मोटे तौर पर एप्पल, सैमसंग और किसी भी विदेशी फोन पर लगाए जाएंगे जो जून के अंत तक लागू हो सकते हैं।
पिछले साल यूरोपीय संघ ने अमेरिका को 500 बिलियन डॉलर का सामान निर्यात किया, जिसमें जर्मनी, आयरलैंड और इटली सबसे आगे रहे। 50 प्रतिशत टैरिफ से कार, फार्मास्यूटिकल्स और विमान जैसे उत्पाद बुरी तरह प्रभावित होंगे, जिससे अमेरिकी उपभोक्ताओं के लिए लागत बढ़ने की संभावना है।
यूरोपीय संघ के व्यापार प्रमुख मारोस सेफकोविक ने शांति की अपील की और आपसी सम्मान का आह्वान किया। डच प्रधानमंत्री डिक स्कोफ ने कहा कि टैरिफ की धमकियां पहले भी अमेरिकी वार्ता रणनीति का हिस्सा रही हैं।
ट्रंप के बयान के बाद बाजार में उथल-पुथल मच गई है। अमेरिकी और यूरोपीय शेयरों में गिरावट आई है। ट्रेजरी प्रतिफल में गिरावट आई है और निवेशकों की चिंता के बीच सोने की कीमतों में वृद्धि हुई है। एप्पल के शेयरों में भी गिरावट दर्ज की गई है।
#WATCH | Washington, DC: US President Donald Trump announced 25% tariffs on iPhones manufactured outside the US
— ANI (@ANI) May 23, 2025
US President Donald Trump says, It would be more. It would also be Samsung and anybody that makes that product. Otherwise, it wouldn t be fair...when they build… pic.twitter.com/mo6t8PMlGd
इंग्लैंड दौरे के लिए 24 मई को टीम इंडिया का ऐलान!
मौत का साया: बेडरूम में सो रहे शख्स के पास 10 फीट का कोबरा!
ट्रंप की धमकी: भारत में बना iPhone तो लगेगा भारी टैरिफ, अब मोदी सरकार क्या करेगी?
सिर्फ 40 सेकेंड में गायब हुई शराब! पुलिस तलाश रही प , CCTV पर दारोमदार
आसिम मुनीर को हार का तोहफा! फील्ड मार्शल बनने पर सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक
भूल चूक माफ, ऐस या केसरी वीर: बॉक्स ऑफिस पर किसने मारी बाजी?
परम सुंदरी: लीक हुए टीज़र से मचा तहलका, सिद्धार्थ के एब्स और जान्हवी का देसी अंदाज़
गैंगरेप आरोपियों की जमानत के बाद रोड शो, फिर पहुंची सलाखों के पीछे!
जापान में अभिषेक बनर्जी ने आतंकवाद को बताया पागल कुत्ता , पाकिस्तान को हैंडलर
भारत का फ्री झोला अमेरिका में लग्जरी बैग, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश!