विराट कोहली (43) और फिल साल्ट (62) की शानदार पारियां लखनऊ में सनराइजर्स हैदराबाद के इशान किशन (94 नाबाद) और पैट कमिंस (28 रन पर तीन विकेट) के प्रदर्शन के आगे फीकी पड़ गईं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 65वें मैच में 42 रनों से हार का सामना करना पड़ा, जिसके कारण टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर खिसक गई।
अभिषेक शर्मा (34 रन) की तेज शुरुआत के बाद इशान किशन की शानदार अर्धशतकीय पारी की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने छह विकेट पर 231 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। जवाब में आरसीबी की पारी निर्धारित 20 ओवर में 189 रन पर सिमट गई।
आरसीबी की अब तक खेले गए 13 मैचों में यह चौथी हार है। टीम 17 अंकों के साथ अंक तालिका में गुजरात जायंट्स और पंजाब किंग्स के बाद तीसरे स्थान पर है। प्लेऑफ से पहले ही बाहर हो चुकी हैदराबाद की 13 मैचों में यह पांचवीं जीत है।
सनराइजर्स हैदराबाद के 232 रन का पीछा करने उतरी विराट कोहली (43) और फिल साल्ट (62) की जोड़ी ने राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिये तूफानी शुरुआत की। दोनों खिलाड़ियों ने पहले सात ओवर में बगैर विकेट खोए 80 रन जोड़े। कोहली हर्ष दुबे की गेंद पर कैच आउट हो गए।
नए बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को नीतिश कुमार रेड्डी ने विकेट के पीछे लपकवा कर चलता किया। इस बीच हेड हैदराबाद के गेंदबाजी आक्रमण का दिलेरी से सामना करते रहे। पारी के 12वें ओवर में पैट कमिंस ने उन्हें चलता कर बेंगलुरु को करारा झटका दिया।
रजत पाटीदार (18) और कप्तान जितेश शर्मा (24) ने कुछ दमदार शॉट लगाकर अपनी टीम की उम्मीदों को जिंदा किया, मगर दोनों के आउट होते ही बेंगलुरु एक बार फिर जीत के लक्ष्य से दूर जाता दिखाई पड़ा। पाटीदार रन चुराने के चक्कर में मलिंगा के शानदार थ्रो का शिकार बने।
एक समय बेंगलुरु चार विकेट पर 173 रन बनाकर संघर्ष की स्थिति में था, मगर मध्यक्रम और पुछल्ले बल्लेबाजों ने निराश किया और उसके आखिरी छह खिलाड़ी सिर्फ 16 रन ही जोड़ सके, जिसका खामियाजा टीम को हार के साथ भुगतना पड़ा।
इकाना स्टेडियम पर यह अब तक किसी टीम द्वारा दिया गया दूसरा सर्वाधिक लक्ष्य था। इससे पहले पिछले सत्र में केकेआर ने यहां छह विकेट पर 235 रन बनाकर एलएसजी के खिलाफ मैच जीता था।
इशान किशन ने आईपीएल के मौजूदा सत्र में अपना दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए मैदान के चारों ओर कई दर्शनीय शॉट खेले, हालांकि वह आईपीएल में अपना दूसरा शतक लगाने से चूक गए। उन्होंने अपनी 48 गेंदों की पारी के दौरान पांच छक्के और सात चौके लगाए। वह अंत तक आउट नहीं हुए।
इससे पहले अभिषेक शर्मा ने पॉवर प्ले का भरपूर फायदा उठाते हुए अपनी टीम को तूफानी शुरुआत दी। ट्रैविस हेड (17) के साथ उन्होंने पहले चार ओवर में टीम के स्कोर में 54 रन जोड़ दिए। अभिषेक लुंगी एन्गिडी की गेंद पर फिल सॉल्ट के हाथों लपके गए।
अगले ही ओवर में हेड को भुवनेश्वर कुमार ने अपना शिकार बना लिया। पहले पॉवर प्ले में हैदराबाद ने दो विकेट पर 71 रन बनाए। एक के बाद एक दो झटकों के बावजूद हैदराबाद के बल्लेबाजों ने रनों की रफ्तार को धीमा नहीं होने दिया।
इशान किशन ने नए बल्लेबाज हाइनरिक क्लासन (24) के साथ 48 रन की और अनिकेत वर्मा (26) के साथ तेज पार्टनरशिप की। अनिकेत ने मात्र नौ गेंदों में तीन गगनचुंबी छक्के और एक चौका जड़ कर इकाना में बैठे दर्शकों का मनोरंजन किया।
बेंगलुरु के लिए रोमारियो शेफ़र्ड ने दो विकेट झटके जबकि सुयश शर्मा, कृणाल पांड्या, लुंगी एन्डिगी और भुवनेश्वर कुमार ने एक-एक विकेट लिए।
*𝗢𝗿𝗮𝗻𝗴𝗲 𝗮𝗹𝗲𝗿𝘁 in Lucknow! 🧡@SunRisers secure back-to-back wins with a convincing all-round show against #RCB 👏
— IndianPremierLeague (@IPL) May 23, 2025
Updates ▶ https://t.co/sJ6dOP9ung#TATAIPL | #RCBvSRH pic.twitter.com/J5YLwtUvo3
UNSC में भारत ने पाकिस्तानी दूत को लगाई लताड़: आपको लोगों की सुरक्षा पर बात करने का अधिकार नहीं
अतीत मत कुरेदो, 2004-2014 की 2500 घटनाएं गिनवा सकता हूं: राहुल गांधी पर हरिवंश का पलटवार
विराट के हेलमेट पर गेंद लगते ही अनुष्का हुईं परेशान, खुला रह गया मुंह!
मोदी ने हम पर वॉटर बम गिराया: सिंधु जल संधि पर पाकिस्तान ने दिखाई अकड़
दिल्ली में कोविड का उभार: 23 नए मामले, अस्पतालों को तैयारी के निर्देश
तिरुपति मंदिर परिसर में नमाज: आस्था से खिलवाड़ या साजिश? कार्रवाई शुरू!
मंडप में दुल्हन का ऐलान: मैं किसी और से प्यार करती हूं , मंगलसूत्र लिए देखता रहा दूल्हा
अगले 24 घंटों में भारी बारिश का खतरा! आईएमडी का अलर्ट जारी
दिल्ली-श्रीनगर इंडिगो फ्लाइट 6E214 की आपात लैंडिंग: पायलट की बहादुरी ने बचाई जान
सिंधु जल संधि: वॉटर बम से डरा पाकिस्तान, सांसद ने दिया चौंकाने वाला बयान