आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटन्स के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
इंग्लैंड दौरे के लिए भारत-ए टीम में चुने जाने से वे खुश तो हैं, लेकिन उनका पूरा ध्यान अभी आईपीएल क्वालिफायर और फाइनल मैचों पर है।
23 वर्षीय सुदर्शन, जो सर्रे के लिए खेलते हुए एक शतक भी जमा चुके हैं, को भारत-ए टीम में शामिल किया गया है।
इंग्लैंड दौरे के लिए जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान होने वाला है और वे टेस्ट टीम में जगह बनाने के भी दावेदार हैं।
भारत-ए टीम इंग्लैंड में दो प्रथम श्रेणी मैच खेलेगी। पहला मैच 30 मई से कैंटरबरी में खेला जाएगा, जबकि दूसरा मुकाबला 6 जून से नॉर्थेम्पटन में होगा।
13 जून से बेकेनहैम में इंट्रा-स्क्वॉड मैच होगा, जिसके बाद 20 जून से टीम इंडिया का दौरा शुरू हो जाएगा।
सुदर्शन ने कहा कि मानसिक रूप से उनका पहला ध्यान आईपीएल पर है। आईपीएल खत्म होने के बाद ही वे भारत-ए दौरे के बारे में सोचेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें यह मौका मिला है और उन्हें यकीन है कि वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
अभी तक 13 मैचों में 638 रन बनाकर सुदर्शन ऑरेंज कैप की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इस समय सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि शीर्ष दो में बने रहें, ताकि उन्हें फाइनल मे जाने का एक और मौका मिल सके।
उनका कहना है कि उनका ध्यान इसी पर केंद्रित है। इन 13 मैचों में उन्होंने बहुत कुछ सीखा है और अपनी कमियों पर मेहनत करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वे प्लेऑफ के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
𝙎𝙖𝙞-𝙙 𝙞𝙩 𝙬𝙞𝙩𝙝 𝙖 𝙎𝙄𝙓 🫡
— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2025
A stunning century in a dream season for #GT star Sai Sudharsan 💙
Updates ▶ https://t.co/4flJtatmxc #TATAIPL | #DCvGT | @gujarat_titans | @sais_1509 pic.twitter.com/O0vzstT1gD
मुंबई में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, अगले 48 घंटों में मूसलाधार बारिश की संभावना
रोहित और कोहली के बाद, एक और दिग्गज खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा!
सिंदूर के सौदागर: बहनों के आंसू सूखे नहीं और आप निकल लिए वोट मांगने!
बिहार पंचायती राज विभाग में 900+ पदों पर भर्ती, आवेदन 26 मई से!
मैथ्यू फोर्ड का तूफानी अर्धशतक, वनडे में रचा इतिहास!
घुसपैठियों की खैर नहीं: मोदी सरकार का ऑपरेशन पुश-बैक , बांग्लादेश में हड़कंप!
इंग्लैंड टेस्ट के लिए नया कप्तान: शुभमन गिल को बड़ी जिम्मेदारी, कोहली का रिप्लेसमेंट भी तय!
बिलखते मासूमों पर मां की बर्बरता, बुलंदशहर में वीडियो वायरल
अभिषेक का ज़ोरदार छक्का, कार का शीशा टूटा, पर हुए पांच लाख का फायदा!
पाकिस्तान की कैद से छूटे BSF जवान का घर वापसी पर भव्य स्वागत!