दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता कंपनी फॉक्सकॉन भारत में आईफोन का सबसे बड़ा कैंपस बना रही है, भले ही डोनाल्ड ट्रंप ने एपल से भारत में प्रोडक्शन बंद करने को कहा हो।
फॉक्सकॉन ने देवनहल्ली प्लांट में 2.56 अरब डॉलर का निवेश किया है। कर्मचारियों के रहने के लिए 300 एकड़ में हॉस्टल बन रहा है, जो देवनहल्ली तालुक के डोड्डागोल्लाहल्ली और चप्परदाहल्ली गांवों तक फैला हुआ है। यह बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लगभग 23 किलोमीटर दूर है।
फॉक्सकॉन ने पहले चरण (2023-24) में 3000 करोड़ रुपये का निवेश किया है और दूसरे चरण (2026-27) के दौरान भी इतनी ही राशि निवेश करने की योजना है। कंपनी का लक्ष्य इस साल दिसंबर तक आईफोन का मैन्युफैक्चरिंग टारगेट 1,00,000 करना है।
इस हॉस्टल में लगभग 30,000 कर्मचारियों के रहने की क्षमता होगी, जो भारत में इस तरह की पहली सुविधा होगी। माना जा रहा है कि दुनिया में चीन के बाद यह दूसरा सबसे बड़ा हॉस्टल होगा। इसी तरह, चीन मॉडल पर तमिलनाडु के श्रीपेरुम्बदुर में भी हॉस्टल बना है, जहां लगभग 18,000 कर्मचारी रह सकते हैं।
फॉक्सकॉन के कर्मचारियों ने बताया है कि मई से ही कुछ आईफोन मॉडल का उत्पादन शुरू हो चुका है, जबकि अन्य मॉडल अगस्त में आने की उम्मीद है। कंपनी कथित तौर पर जून तक देवनहल्ली इकाई से शिपमेंट शुरू करने की तैयारी कर रही है। परिसर के पास माल परिवहन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले वान हाई कंटेनर ट्रक खड़े देखे गए, जो संभवतः इन शिपमेंट की तैयारी का संकेत देते हैं। वान हाई लाइन्स एक ताइवानी शिपिंग कंपनी है जो एशिया में अपने नेटवर्क के लिए जानी जाती है।
एपल के सीईओ टिम कुक ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया था कि अमेरिकी बाजार में बिकने वाले 50% आईफोन भारत में बन रहे हैं। कुक ने कहा कि भारत अप्रैल-जून तिमाही में अमेरिका में बिकने वाले आईफोन्स का कंट्री ऑफ ओरिजिन बन जाएगा। उन्होंने बताया कि एयरपॉड्स, एपल वॉच जैसे अन्य उत्पाद भी ज्यादातर वियतनाम में बनाए जा रहे हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, अगर एपल अपनी असेंबली यूनिट भारत में शिफ्ट करता है, तो 2026 से हर साल यहां 6 करोड़ से ज्यादा आईफोन का प्रोडक्शन होगा। यह मौजूदा क्षमता से दोगुना ज्यादा होगा। वर्तमान में आईफोन के प्रोडक्शन में चीन का दबदबा है। आईडीसी के मुताबिक, 2024 में कंपनी के ग्लोबल आईफोन शिपमेंट का 28 प्रतिशत हिस्सा यहीं से होता था।
Foxconn Devanahalli plant is near completion now
— uncle deng (@NBaidmehta) May 19, 2025
with commercial iPhone shipments expected to begin as early as June .
This massive plant spread over an area of 13 million sqt made with an investment of $2.5 billion it will give employment to 40,000 people pic.twitter.com/CPhZtmytL0
किश्तवाड़ में भीषण मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने 3-4 आतंकवादियों को घेरा
AI के कमाल! मोदी, ओवैसी और राहुल गांधी का बचपन हुआ वायरल
उत्तर प्रदेश में आंधी-तूफान का कहर: 12 की मौत, कई जिलों में तबाही
भारत-पाक जंग सुलझाने में ट्रंप का दावा बरकरार, अफ्रीकी राष्ट्रपति से भी किया जिक्र
कतरी जेट पर सवाल पूछने पर ट्रंप का रिपोर्टर पर गुस्सा, कहा - यहां से निकलो...
आंख दिखाई तो आंख नोच लेंगे : अनुराग ठाकुर की पाकिस्तान को चेतावनी
3,320 करोड़ के विमान पर सवाल से भड़के ट्रंप, रिपोर्टर को कहा- यहां से चले जाओ!
चीन का महाबाप ड्रोन: एक सेकंड में सैकड़ों छोटे ड्रोन, अमेरिका को चुनौती!
RCB का बड़ा दांव: धाकड़ बल्लेबाज टिम सीफर्ट टीम में शामिल!
बेंगलुरू SBI शाखा में कन्नड़ भाषा पर विवाद, मैनेजर ने कहा - यह भारत है, मैं हिंदी बोलूंगी