प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीकानेर में एक रैली को संबोधित करते हुए आतंकवाद पर कड़ा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि आतंकियों ने धर्म पूछकर हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था. पहलगाम में चली गोलियों ने 140 करोड़ भारतीयों के सीने को छलनी कर दिया था, जिसके बाद हर देशवासी ने आतंकियों को मिट्टी में मिलाने का संकल्प लिया.
पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने सेनाओं को खुली छूट दे दी थी, जिसके परिणामस्वरूप पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर होना पड़ा. 22 तारीख के हमले के जवाब में, भारत ने 22 मिनट में आतंकियों के नौ सबसे बड़े ठिकानों को तबाह कर दिया. उन्होंने कहा कि जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिला दिया गया है और हिंदुस्तान का लहू बहाने वालों से कतरे-कतरे का हिसाब चुकाया गया है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह शोध-प्रतिशोध का खेल नहीं, बल्कि न्याय का नया स्वरूप है. यह ऑपरेशन सिंदूर है, जो समस्त भारत का रौद्र रूप है. अब भारत सीधा सीने पर प्रहार करता है और यही आतंक का फन कुचलने की नीति है.
मोदी ने कहा कि दुनिया और देश के दुश्मनों ने देख लिया कि जब सिंदूर बारूद बनता है तो क्या होता है. उन्होंने अपनी पिछली टिप्पणी को दोहराते हुए कहा कि वह देश को मिटने या झुकने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि एटम बम की गीदड़ भभकियों से भारत डरने वाला नहीं है.
उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत, आतंक के आकाओं और आतंकी सरपरस्त सरकार को एक ही मानेगा और पाकिस्तान का स्टेट और नॉन-स्टेट एक्टर वाला खेल अब नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की पोल खोलने के लिए देश के प्रतिनिधिमंडल विश्वभर में पहुंच रहे हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान कभी सीधी लड़ाई नहीं जीत सकता, इसलिए उसने आतंकवाद को हथियार बनाया है. लेकिन अब मोदी की नसों में लहू नहीं, गर्म सिंदूर बह रहा है.
उन्होंने चेतावनी दी कि हर आतंकी हमले की पाकिस्तान को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी, जिसकी मार उसकी सेना और अर्थव्यवस्था पर पड़ेगी. उन्होंने याद दिलाया कि पाकिस्तान ने बीकानेर के नाल एयरपोर्ट को भी निशाना बनाने की कोशिश की थी, लेकिन वह सफल नहीं हो पाया.
अंत में, पीएम मोदी ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान के साथ ना ट्रेड होगा, ना टॉक. अगर बात होगी तो पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की. उन्होंने कहा कि भारतीयों के खून से खेलना, पाकिस्तान को भारी पड़ेगा और इस संकल्प से दुनिया की कोई ताकत हमें डिगा नहीं सकती.
*#WATCH | Rajasthan | Addressing a public rally in Deshnoke, Bikaner, PM Modi says, ... On April 22, terrorists removed the Sindoor from the foreheads of our sisters after asking about their religion. The bullets were fired in Pahalgam, but 140 crore Indians felt the pain. Har… pic.twitter.com/lmEgGcy8lV
— ANI (@ANI) May 22, 2025
इंदौर में सड़क पर प्रेमी की नग्न पिटाई, प्रेमिका का खौफनाक रूप देख सहमा समाज!
सिंदूर मिटाने वाले मिट्टी में मिला दिए गए: बीकानेर में पीएम मोदी का दहाड़
पाकिस्तान बेनकाब! भारत ने जापान और UAE को बताया ऑपरेशन सिंदूर का सच
सत्यपाल मलिक के खिलाफ भ्रष्टाचार मामले में चार्जशीट दाखिल, अस्पताल में भर्ती
वडोदरा: सिग्नल पर मौत बनी कार, मां-बेटे को रौंदा
IPL 2025 प्लेऑफ: क्वालीफायर और एलिमिनेटर का पूरा शेड्यूल जारी!
मौत को करीब से देखा, यात्री बोले - लगा कि यह हमारी अंतिम फ्लाइट होगी
बुमराह का धमाका: 3 विकेट लेकर रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज
आपका फोन अब इंसानों की तरह करेगा बात! जेमिनी का नया फीचर आज़माएं
हार का दर्द, ऊपर से जुर्माना! मुकेश कुमार पर BCCI का चाबुक