भारतीय प्रतिनिधिमंडल विभिन्न देशों में पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद को उजागर करने के लिए विश्व दौरे पर निकल चुका है।
जापान के टोक्यो में सांसद संजय कुमार झा ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और कहा कि प्रतिनिधिमंडल विदेश मंत्री, सांसदों और थिंक टैंकों से मुलाकात करेगा। वे केंद्र सरकार और पीएम मोदी के पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर रुख को सामने रखेंगे। पहलगाम हमले के बाद भारत का रुख आतंकवाद के स्रोत को खत्म करने पर केंद्रित है, जिसके लिए दुनिया को एक साथ आना होगा।
सांसद झा ने यह भी कहा कि भारत ने सैन्य ठिकानों और नागरिकों को नुकसान पहुंचाए बिना नौ आतंकी शिविरों को खत्म कर दिया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि दुनिया जानती है कि ओसामा बिन लादेन सहित सभी आतंकवादी पाकिस्तान में पाए जाते हैं, इसलिए पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देता है, और यह उनकी राज्य नीति है। उनका उद्देश्य दुनिया को इस बारे में जागरूक करना है, ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बताना है, और यह स्पष्ट करना है कि भारत सीमा पार आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब देगा।
रूस जाने वाले प्रतिनिधिमंडल में शामिल समाजवादी पार्टी के नेता राजीव राय ने कहा कि दुनिया को यह बताना जरूरी है कि भारत और पाकिस्तान को एक ही तराजू पर तौलना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि दुनिया के फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन से पैसे लेकर आतंकवादियों को पालने वाले देश को अलग-थलग किया जाना चाहिए। उन्होंने इस सोच को भी गलत बताया कि अगर उनके देश में हो रहा है तो आतंकवाद है, और भारत में होता है तो भारत और पाकिस्तान के बीच का मामला है।
रूस रवाना होने से पहले आप सांसद डॉ. अशोक कुमार मित्तल ने कहा कि वे दुनिया को पाकिस्तान के झूठे प्रचार के बारे में बताना चाहते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत केवल अपनी सुरक्षा के लिए लड़ता है और उसका कभी भी किसी देश के लोगों के साथ अन्याय करने का इरादा नहीं रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि विश्व समुदाय भारत का साथ देगा।
जापान पहुंचे सीपीआई-एम सांसद डॉ. जॉन ब्रिटास ने बताया कि उन्होंने जापान में भारत के राजदूत के साथ चर्चा की और चर्चा की रूपरेखा तैयार की। उन्होंने कहा कि वे जापान को यह संदेश देना चाहते हैं कि वह आतंकवाद के खिलाफ है और आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में उसका साथ दे।
डीएमके सांसद कनिमोझी के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल रूस, स्पेन समेत पांच देशों की यात्रा पर है। कनिमोझी ने कहा कि उनका उद्देश्य भारत के संदेश को विभिन्न देशों तक पहुंचाना है, ताकि दुनिया को यहां जो कुछ हुआ, उसके पीछे की सच्चाई समझ में आए और दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होना होगा।
भारतीय प्रतिनिधिमंडल विभिन्न देशों की राजधानी में पाकिस्तान द्वारा कराए गए प्रायोजित आतंकी हमलों पर बात करेगा। वे इस बात पर भी जोर देंगे कि इस्लामाबाद ने 2008 के मुंबई हमलों के बाद नई दिल्ली द्वारा दिए गए पुख्ता सबूतों पर कार्रवाई करने से इनकार कर दिया था। वे 9/11 वर्ल्ड ट्रेड सेंटर हमले और 2005 लंदन बम विस्फोट जैसे अंतरराष्ट्रीय आतंकी हमलों का भी उल्लेख करेंगे और इन हमलों का पाकिस्तान से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष संबंध उजागर करेंगे।
#WATCH | Tokyo, Japan | JD(U) MP Sanjay Kumar Jha says, We just offered flowers at the statue of Mahatma Gandhi. The children also sang the Vaishnav Jan song. After this, our delegation will visit the foreign minister, parliamentarians and think tanks. We will present the… https://t.co/unxNBS4tQU pic.twitter.com/dwiZcfCEG3
— ANI (@ANI) May 22, 2025
RCB को प्लेऑफ से पहले झटका, धुरंधर खिलाड़ी बाहर, रिप्लेसमेंट का ऐलान!
सिंधी युवती ने मुस्लिम युवक से रचाई शादी, परिजनों के हंगामे के बीच लड़की ने वीडियो जारी कर की सुरक्षा की मांग
मेलोनी का भारत को धोखा? इटली ने चुपके से पाकिस्तान से की डील, मचा हड़कंप!
संसद के विशेष सत्र की मांग दरकिनार, सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पर विपक्ष का हमला
दिल्ली-एनसीआर में धूल भरी आंधी का कहर, ओलावृष्टि और तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
दिल्ली-श्रीनगर फ्लाइट पर ओलों का हमला, हवा में टूटा अगला हिस्सा!
लाइव वीडियो: डेढ़ करोड़ का इनामी बसवराजू सहित 27 नक्सली ढेर, ताबड़तोड़ फायरिंग का वीडियो सामने
आईपीएल 2025: प्लेऑफ में गुजरात, आरसीबी, पंजाब और मुंबई, दिल्ली बाहर
ओलों के हमले से इंडिगो विमान क्षतिग्रस्त, 227 यात्रियों की बची जान!
गर्मी से बेहाल परिवार ने ATM को बनाया आशियाना: झांसी में बिजली संकट से त्रस्त लोग