मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 59 रनों से हराकर प्लेऑफ में जगह बना ली है. गुजरात, बेंगलुरु और पंजाब पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुके हैं.
शुरुआती पांच मैचों में से चार हारने के बाद मुंबई इंडियंस 9वें पायदान पर थी. लेकिन उसके बाद लगातार छह मैच जीतकर टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया है.
बीती रात का मुकाबला 18 ओवरों तक मुंबई इंडियंस की पकड़ से बाहर था. लेकिन सूर्यकुमार यादव और नमन धीर ने अविस्मरणीय पारी खेली और टीम का स्कोर 180 रन पर पहुंचाया.
इसके बाद अनुभवी गेंदबाजों ने मोर्चा संभाला. मिचेल सैंटनर और बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को 121 रन पर ऑलआउट कर दिया.
मुंबई इंडियंस ने अंतिम ओवरों में 48 रन बनाए. 18वें ओवर तक टीम ने पांच विकेट पर सिर्फ 132 रन बनाए थे.
19वें ओवर में नमन धीर ने चार गेंदों पर 4, 6, 6, 4 रन जमाए. इस ओवर में 27 रन बने और स्कोर 132 से 159 पहुंच गया. 20वें ओवर में सूर्यकुमार यादव ने दो चौके और दो छक्के लगाए.
फाफ डुप्लेसी ने कहा कि अंतिम दो ओवर उनकी टीम पर भारी पड़े. हार्दिक पांड्या ने नमन और सूर्यकुमार की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने लाजवाब प्रदर्शन किया.
नमन धीर ने अपनी बल्लेबाजी का श्रेय कप्तान हार्दिक पांड्या और बल्लेबाजी कोच केरॉन पोलार्ड से मिली सलाह को दिया. उन्होंने पोलार्ड के अनुभव को महत्वपूर्ण बताया.
नमन ने बताया कि पोलार्ड के साथ मिलकर वे गेंदबाजों के वीडियो देखते हैं और योजना बनाते हैं.
नमन धीर कभी क्रिकेट छोड़कर कनाडा शिफ्ट होने वाले थे. 2022 में उन्होंने कनाडा जाने का मन बना लिया था, लेकिन पिता की सलाह पर एक साल और खेलने का फैसला किया.
उसी साल उन्होंने पंजाब की टीम के लिए रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया. 2023-24 में वे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतने वाली पंजाब की टीम का हिस्सा बने.
2024 में मुंबई इंडियंस ने नमन को 20 लाख रुपये में खरीदा. चोट के कारण सूर्यकुमार यादव के बाहर होने पर नमन को नंबर-3 पर खेलने का मौका मिला.
बाद में उन्हें नंबर-7 पर उतारा गया. मुंबई इंडियंस ने 2025 के सीजन के लिए राइट-टू-मैच कार्ड के तहत उन्हें वापस ले लिया.
आईपीएल 2025 की बोली में नमन का बेस प्राइस 30 लाख था. दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उनमें दिलचस्पी दिखाई. बोली 3.5 करोड़ रुपये तक पहुंच गई थी.
मुंबई इंडियंस का नमन पर भरोसा यूं ही नहीं था. दिल्ली के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 17 गेंदों पर नाबाद 38 रन बनाए थे.
इस सीजन में नमन 182.35 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं, जो टीम में सबसे ज्यादा है. बीती रात उन्होंने 8 गेंदों पर नाबाद 24 रन बनाए, उनका स्ट्राइक रेट 300 का रहा.
The quest for Title No. 6⃣ is alive 🏆
— IndianPremierLeague (@IPL) May 21, 2025
Congratulations to @mipaltan who become the fourth and final team into the #TATAIPL 2025 playoffs 💙 👏#MIvDC pic.twitter.com/gAbUhbJ8Ep
दिल्ली-एनसीआर में आंधी का कहर, दो की मौत, मंजर भयावह!
दिल्ली-श्रीनगर फ्लाइट पर ओलों का हमला, हवा में टूटा अगला हिस्सा!
दिल्ली-पटना एयर इंडिया फ्लाइट में एसी खराब, गर्मी से बेहाल यात्री
किम जोंग-उन के सामने डूबा 5000 टन वजनी युद्धपोत!
राजस्थान रॉयल्स का आईपीएल 2025 का सफर समाप्त: जीत के साथ विदाई, पर प्रदर्शन निराशाजनक
IPL 2025: रोहित शर्मा से छूटा आसान कैच, क्या हार्दिक पांड्या ने किया मैदान से बाहर?
मार खाकर भी ना सुधरा पाकिस्तान, नाकामी छिपाने के लिए भारत पर फोड़ा ठीकरा, मिला ऐसा जवाब; बंद हो गई बोलती
कतरी जेट पर सवाल पूछने पर ट्रंप का रिपोर्टर पर गुस्सा, कहा - यहां से निकलो...
इंदौर में मुख्यमंत्री यादव की कैबिनेट बैठक: बड़े ऐलान, महिला सशक्तिकरण और सांस्कृतिक कार्यक्रम!
मौत को करीब से देखा, यात्री बोले - लगा कि यह हमारी अंतिम फ्लाइट होगी