यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने रूस पर ब्रिटेन द्वारा लगाए गए नए प्रतिबंधों के लिए ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर का आभार व्यक्त किया है।
जेलेंस्की ने कहा कि यह प्रतिबंध रूस पर शांति के लिए दबाव बनाने में मदद करेंगे। उन्होंने ब्रिटिश प्रधानमंत्री से फोन पर बातचीत के दौरान इस बात पर जोर दिया कि सभी देशों को मिलकर रूस पर दबाव बनाना चाहिए, खासकर अमेरिका को, ताकि युद्ध को रोका जा सके और स्थायी शांति स्थापित हो सके।
जेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, मैंने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से बात की। मैंने उन्हें नए ब्रिटिश प्रतिबंधों के लिए धन्यवाद दिया, जो रूस पर शांति के लिए दबाव बनाते हैं। सिर्फ प्रतिबंध ही रूस को रुकने पर मजबूर कर सकते हैं। आज हमें ब्रिटेन और यूरोपीय यूनियन से कड़े प्रतिबंध देखने को मिले हैं, और अच्छा होगा अगर अमेरिका भी साथ दे।
उन्होंने आगे कहा कि यूरोपीय देश आगे भी रूस पर दबाव बढ़ाने के लिए कदम उठा रहे हैं, जो युद्ध को रोकने में मदद कर सकता है।
ब्रिटेन ने 100 नए प्रतिबंध लगाए हैं, जिनमें रूस के बैंक, तेल कारोबार, हथियार सप्लाई और प्रचार तंत्र से जुड़े संस्थानों को निशाना बनाया गया है। यूरोपीय यूनियन ने भी अब तक का सबसे बड़ा 17वां प्रतिबंध पैकेज पास किया है, जिसका उद्देश्य रूस की सेना को मिलने वाली तकनीक को पूरी तरह से काटना है। ब्रिटेन ने रूसी तेल ले जाने वाले 18 छिपे हुए जहाजों पर भी रोक लगाई है।
46 रूसी बैंक और वित्तीय संस्थानों पर प्रतिबंध लगाए गए हैं, जो रूस की युद्ध अर्थव्यवस्था को मदद पहुंचा रहे हैं। सोशल डिजाइन एजेंसी (एसडीए) के 14 सदस्यों पर भी रोक लगाई गई है, जो रूस की ओर से दुनिया भर में झूठा प्रचार करने का काम कर रहे हैं। सेंट पीटर्सबर्ग करेंसी एक्सचेंज और रूसी जमा बीमा एजेंसी पर भी कड़ी कार्रवाई की गई है।
जेलेंस्की ने बताया कि उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी बात की है और इस बातचीत को ब्रिटिश प्रधानमंत्री के साथ साझा किया। उन्होंने कहा कि सहयोगी देशों का समूह शांति की दिशा में मिलकर काम कर रहा है।
मैं और कीर स्टार्मर यूक्रेन की डिप्लोमैटिक रणनीति और संभावित बैठकों पर भी चर्चा कर रहे हैं, जिनसे युद्धविराम और स्थायी शांति की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकें।
उन्होंने कहा, हमने तय किया है कि हम लगभग रोजाना संपर्क में रहेंगे। धन्यवाद ब्रिटेन!
I spoke with UK Prime Minister @Keir_Starmer. I thanked him for the new British sanctions, which help pressure Russia toward peace. Only coercion will work. Today we have a sanctions decision from the UK, as well as from the EU, and it would be good if the United States also… pic.twitter.com/eFVQnIQ3pd
— Volodymyr Zelenskyy / Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) May 20, 2025
ट्रक से भीषण टक्कर: तीन युवकों की दर्दनाक मौत, एक गंभीर रूप से घायल
लखनऊ में चप्पल कांड : चलती बाइक पर युवती ने साथी को मारे धड़ाधड़ चप्पल, वीडियो वायरल!
धोनी के चरणों में झुका युवा सूर्यवंशी: प्रेरणादायक श्रद्धा का क्षण
धोनी: बिहार के इस लाल ने जीता दिल, जानिए क्या कहा युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने!
हार के बाद प्रमोशन: पाक आर्मी चीफ मुनीर ट्रोल, अदनान सामी ने भी उड़ाया मज़ाक
दरियाई घोड़े ने शख्स को दौड़ाया, खाने के लिए खोला विशाल मुंह, बाल-बाल बची जान!
पापा के अधूरे सपनों को साकार करूंगा: राहुल गांधी
भारत का सच, पाकिस्तान की मनगढ़ंत: आतंकवाद पर एमजे अकबर का करारा जवाब
संस्कार उम्र से बड़े हैं इनके! धोनी से पैर छूकर वैभव सूर्यवंशी ने जीता दिल
पाकिस्तान में रोजाना बढ़ रही मरने वाले आतंकियों की संख्या!