कर्नाटक के बेलगावी जिले से एक मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। संतान न होने पर ससुरालवालों ने एक महिला की हत्या कर दी।
मृतका की पहचान रेनुका के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले में रेनुका के ससुर कमन्ना, सास जयश्री और पति संतोष को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. भीमाशंकर एस. गुलेड़ के अनुसार, यह घटना शनिवार शाम को सामने आई। पहले पुलिस को एक सड़क दुर्घटना की सूचना मिली थी, जिसमें रेनुका की मौत हो गई थी।
आरोपी कमन्ना, जयश्री और रेनुका तीनों एक ही बाइक पर सवार थे। कमन्ना बाइक चला रहा था, जयश्री बीच में और रेनुका पीछे बैठी थीं।
रेनुका की शादी संतोष से पांच साल पहले हुई थी, लेकिन वह किसी बीमारी के कारण मां नहीं बन सकी। संतोष ने कुछ समय पहले दूसरी शादी कर ली थी और उसकी दूसरी पत्नी गर्भवती है। इसके बाद ससुरालवाले रेनुका पर घर छोड़ने का दबाव बना रहे थे, लेकिन उसने मना कर दिया।
इसी बात को लेकर रेनुका को मारने की साजिश रची गई।
घटना वाले दिन रेनुका मंदिर से लौट रही थी, तभी ससुरालवाले उसे बाइक से लेने पहुंचे। कुछ दूरी पर बाइक रोककर उसे नीचे धक्का दिया गया। जब वह नहीं मरी, तो कमन्ना ने उसका गला दबाकर हत्या कर दी।
इसके बाद उसकी साड़ी से शव को बाइक से बांधकर करीब 120 मीटर तक घसीटा गया, ताकि इसे सड़क दुर्घटना का रूप दिया जा सके।
हालांकि, पुलिस को शुरुआती जांच में ही संदेह हो गया और कमन्ना से कड़ी पूछताछ की गई। आखिरकार उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि यह एक सोची-समझी और बेहद क्रूर हत्या है।
#WATCH | Belagavi, Karnataka: Three accused, who are in-laws and the husband of a woman, arrested for allegedly strangling her to death and dragging her by their motorcycle to make it look like an accident. As per Police, the murder was committed because the deceased, Renuka… pic.twitter.com/KezZBFumln
— ANI (@ANI) May 20, 2025
मोहन कैबिनेट के अहम फैसले: राहगीरों को मिलेंगे 25 हजार, मेट्रोपॉलिटन विकास प्राधिकरण बनेगा
सुपरस्पाई तपन कुमार डेका को मिला इंटेलिजेंस ब्यूरो प्रमुख के रूप में एक और साल का विस्तार
क्या राजस्थान में कम हो जाएगी BJP विधायक की संख्या? कांग्रेस का बड़ा दांव!
कोस्टा रिका की जेल में ड्रग्स तस्करी करते पकड़ी गई बिल्ली, शरीर पर बंधे थे मारिजुआना के पैकेट!
हद जाहिलियत! यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर भारत की छवि खराब करने का आरोप, चीन यात्रा का वीडियो वायरल
जिनेवा में पीएम मोदी का आह्वान: एक विश्व, एक स्वास्थ्य दृष्टिकोण
अज़रबैजान क्यों दे रहा है भारत के खिलाफ पाकिस्तान का साथ? रिश्ते में आई दरार!
मेरी नज़र कबसे तुझपे है कबीर! - वॉर 2 का एक्शन से भरपूर टीज़र जारी!
वैभव सूर्यवंशी ने मैच के बाद धोनी के छुए पैर, माही ने दी अहम सलाह
धोनी के दो रूप! अरुण जेटली स्टेडियम में फैंस हुए हैरान