आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अडानी समूह के मुंद्रा पोर्ट पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि इस पोर्ट का इस्तेमाल लश्करे तैयबा नामक आतंकवादी संगठन द्वारा देश में ड्रग्स भेजने के लिए किया जा रहा है, और इस पैसे का इस्तेमाल आतंकवाद को बढ़ावा देने में हो रहा है.
संजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ध्रुव राठी द्वारा बनाई गई एक वीडियो का हिस्सा साझा करते हुए यह आरोप लगाया. उनका कहना है कि भले ही देश में आतंकवाद फैले, लोग मारे जाएं, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के दोस्त का धंधा जारी रहना चाहिए.
संजय सिंह ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के हवाले से कहा कि 2021 में मुंद्रा पोर्ट पर पकड़े गए ड्रग्स की कीमत 21 हजार करोड़ रुपये थी. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पाकिस्तान से ड्रग्स आने पर रोक लगने के बावजूद, एक महीने बाद ही अफगानिस्तान और पाकिस्तान से माल आना फिर से शुरू हो गया.
ध्रुव राठी की वीडियो के अनुसार, लश्करे तैयबा की यह साजिश देश के युवाओं को ड्रग्स बेचकर भारत को कमजोर करने की है. इससे मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल भारत में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने में किया जाएगा.
एडिश्नल सॉलिसिटर जनरल ऐश्वर्या भाटी ने बताया कि पहले भी अफगानिस्तान से अवैध ड्रग्स भारत लाए गए थे और दिल्ली के गोदामों में रखे गए थे. इन ड्रग्स को बेचकर जो पैसा मिला, उसे लश्करे तैयबा तक पहुंचाया गया. कोर्ट में अर्जी लगाने वाला कबीर तलवार भी इस ड्रग सिंडिकेट का हिस्सा है.
ध्रुव राठी ने मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से कहा कि अडानी पोर्ट्स एंड लॉजिस्टिक्स ने पहले कहा था कि 15 नवंबर से वह अपने सभी टर्मिनल पर पाकिस्तान, अफगानिस्तान और ईरान से आने वाले कंटेनर को हैंडल करना बंद कर देंगे. लेकिन, कुछ ही समय बाद उन्होंने अपना निर्णय बदल दिया, और कुछ महीनों बाद मुंद्रा पोर्ट के पास से करोड़ों रुपये की हेरोइन जब्त की गई.
अत्यंत गंभीर खबर।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) May 20, 2025
भले ही देश में आतंकवाद फैलाया जाय लोग मारे जाय लेकिन मोदी के दोस्त का धंधा जारी रहना चाहिये।
अडानी के मुंद्रा पोर्ट से देश में ड्रग्स भेजता है “लश्करे तैयबा” और वो पैसा आतंकवाद फैलाने में खर्च किया जाता है।
NIA ने सुप्रीम कोर्ट को बताया 2021 में मुंद्रा पोर्ट पर… pic.twitter.com/GQ2irDKKf2
दुबई में महिला ने धूप से बनाया ऑमलेट, वीडियो देखकर लोग दंग!
भारत-इंग्लैंड सीरीज: गिल या पंत, कौन बनेगा टीम इंडिया का नया कप्तान?
भारतीय वायुसेना का पराक्रम: जारी किया गया नया वीडियो, दिखा वायुवीरों का शौर्य
CISF सब-इंस्पेक्टर गीता सामोता ने फतह किया माउंट एवरेस्ट!
क्या रवि शास्त्री और शेन वॉर्न जैसा होगा जसप्रीत बुमराह का हाल, इंग्लैंड जाने से पहले देनी होगी कुर्बानी?
उमर अब्दुल्ला ने खीर भवानी मंदिर में की पूजा-अर्चना, गांदरबल में कई परियोजनाओं का उद्घाटन
राहुल गांधी के चेहरे को मुनीर से मिलाने पर बवाल, कांग्रेस बोली - औकात में रहें अमित मालवीय
बिहार में गोतनी का झगड़ा बना महाभारत, चले लाठी-डंडे और पत्थर!
महाराजगंज में बेसमेंट से निकला सांपों का शहर , वीडियो देख कांप जाएंगे आप
मसाज समझ रहे थे लोग, चेहरे पर चुपड़ा जा रहा था थूक!