पहले खबरें आती थीं कि पाकिस्तानी जासूस पकड़े गए हैं, जो सेना की जानकारी पाकिस्तान भेजते थे. लेकिन पिछले 48 घंटों में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. यूट्यूबर गिरफ्तार हो रहे हैं. सवाल उठता है कि पाकिस्तान, जो अपनी एयरबेस को मिसाइलों से नहीं बचा सका, वो यूट्यूबरों से क्या हासिल करना चाहता है?
वजह सामान्य नहीं है. यह एक तरह का प्रयोग है जो पाकिस्तान दीमक की तरह करना चाहता है.
ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की मिसाइल और कामिकेज ड्रोन ने पाकिस्तान में घुसकर गदर मचाया. 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए. पाकिस्तानी फोर्स अपने ठिकाने मलबे में तब्दील होते देखती रही. जासूसों की गिरफ्तारी एक खतरनाक ट्रेंड की ओर इशारा कर रही है. यह एक तरह का वॉर है जो बिना गोली और बम के लड़ा जा रहा है.
हरियाणा के हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद ओडिशा की प्रियंका सेनापति से भी पूछताछ चल रही है. दोनों के बीच गहरी दोस्ती थी. इन कथित पाकिस्तानी जासूसों के इरादों को समझना ज़रूरी है.
सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो में पाकिस्तान की पूरी साजिश समझ में आ जाती है. पहलगाम हमले के बाद ज्योति मल्होत्रा ने वीडियो बनाया था. उसमें उसने कहा था कि सरकार के साथ नागरिकों की भी जिम्मेदारी है और उन्हें वॉचफुल होना चाहिए. वह यह भी कहती है कि कश्मीर में इतनी सुरक्षा के बावजूद हमला हुआ, तो हम भी दोषी हैं.
ऐसा लगता है कि उसे कहा गया है कि नागरिकों को ही दोषी ठहराना है या सरकार को कठघरे में खड़ा करना है. पाकिस्तान का नाम ही नहीं लेना है. यह एक साजिश है जिसे भारत की अंदरूनी समस्या साबित करना है, जो पाकिस्तान फैलाता रहा है.
ऐसे यूट्यूबरों से, जो अब इन्फ्लूएंसर हो चुके हैं, पाकिस्तान यही चाहता है. पाकिस्तान चाहता है कि पैसे या शोहरत के लालच में ऐसे जासूस भारत में रहते हुए उसके लिए माहौल बनाएं. कोई भी घटना हो तो ये लोग यूट्यूब पर अपनी ही सरकार, सुरक्षाबलों और अपने लोगों को ही कसूरवार ठहराना शुरू कर दें. बोलते-बोलते कुछ लोगों को लगने लगेगा कि हां, इसमें पाकिस्तान क्या करेगा? जिस तरह आतंकियों का ब्रेनवॉश कर पाकिस्तान आतंकी बनाता है, कुछ उसी तरह से उसने नरेटिव वॉर छेड़ रखा है और ये इन्फ्लूएंसर जनता का ब्रेन वॉश कर रहे थे.
यूट्यूबर ज्योति एक ट्रैवल व्लॉगर है. वह कई बार पाकिस्तान जा चुकी है और पाक अफसरों से भी मिल चुकी है. जांच एजेंसियों को शक है कि ज्योति मल्होत्रा दिल्ली में भी पाक उच्चायोग के किसी अफसर से मिली थी और उसे कुछ जानकारी साझा की थी. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि हमले से पहले वह पहलगाम क्यों गई थी?
अब तक की जांच में पता चला है कि पाकिस्तानी एजेंसी YouTuber ज्योति Malhotra को एसेट के तौर पर तैयार कर रही थी. पुलिस का कहना है कि ज्योति चीन भी जा चुकी है. अधिकारी मान रहे हैं कि वह पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव्स (PIO) के लगातार संपर्क में थी. सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर को पाक एजेंसी अपना प्रॉपगेंडा फैलाने के साथ ही संवेदनशील जानकारी इकट्ठा करने के लिए इस्तेमाल कर रही थी. हिसार की ज्योति की गिरफ्तारी के बाद जांच एजेंसियों का मानना है कि भारतीय यूट्यूबरों को लेकर पाकिस्तान की बड़ी साजिश बेनकाब हुई है. आगे कई और बड़े इन्फ्लूएंसर शिकंजे में आ सकते हैं.
हिसार के SP शशांक कुमार ने कहा कि आज के समय में युद्ध केवल सीमा पर ही नहीं लड़े जाते. पाकिस्तानी ऑपरेटिव कुछ सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स की भर्ती करने की कोशिश कर रहे हैं और वे इनका इस्तेमाल अपना नैरेटिव फैलाने के लिए करते हैं.
पुलिस की मानें तो ज्योति हाल में भारत-पाकिस्तान टेंशन के दौरान भी पाकिस्तानी हैंडलर्स के संपर्क में थी. अब उसके बैंक खातों की जांच की जा रही है जिससे पता चल सके कि क्या पैसा कमाने के लिए उसने पाकिस्तान के लिए जासूसी शुरू की थी. वह दूसरे के खर्चे पर पाकिस्तान जाती थी. हाल में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में कुछ 6 भारतीय गिरफ्तार हुए हैं. मतलब मामला इतना हल्का नहीं है.
*ये देशद्रोही पहलगाम हमले पर ज्ञान बांट रही थी...
— Dr. Arunesh Yadav (डॉ अरुणेश यादव) (@YadavArunesh) May 19, 2025
कितनी बड़ी धोखेबाज निकली, इसे फांसी की सजा होनी चाहिए #JyotiMalhotraYoutuber#PahalgamAttackpic.twitter.com/wKxRukwHxK
ट्रेन में शराबियों से परेशान लड़की का वायरल वीडियो, मांगी मदद!
थूक लगाकर फेस मसाज! गाजियाबाद में सैलून कर्मचारी का घिनौना सच आया सामने
यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा: जासूसी के आरोप, विषम बचपन और पाकिस्तान कनेक्शन
नोएडा में बहादुर बिजलीकर्मी ने बिजली के तार से साइनबोर्ड हटाकर टाली बड़ी आपदा
वर्दी में बेटे को देख लिपट पड़ी मां, अग्निवीर आकाशदीप की शहादत पर देश को नाज़
पाकिस्तान से आखिरी रिश्ता भी टूटा! एशिया कप में नहीं खेलेगा भारत
भारत-पाक तनाव के बाद BCCI का बड़ा ऐलान, एशिया कप से हटने का फैसला
सुई से डर! बच्चे ने अपनाया ऐसा तरीका, देखकर दंग रह जाएंगे आप
मैंने तो पहले ही कहा था... क्या दो महीने में हो जाएगी बाइडेन की मौत?
वाह क्या ट्विस्ट है! चलती बाइक पर स्टंट, फिर हुआ ऐसा कि लोग रह गए दंग