कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. 13 मैचों में से सिर्फ 5 जीत के साथ टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है. अब KKR का अंतिम मुकाबला 25 मई को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ है, जहाँ वे सम्मानजनक विदाई चाहेंगे.
पिछले सीजन में KKR ने खिताब जीता था, लेकिन इस बार उसे बचाने का सपना अधूरा रह गया. IPL इतिहास में सिर्फ मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ही ऐसा कर पाए हैं. CSK ने 2010 और मुंबई इंडियंस ने 2019 के बाद 2020 में खिताब जीता था.
KKR के खराब प्रदर्शन के तीन मुख्य कारण रहे:
सबसे पहले, उस कप्तान को रिलीज कर दिया गया, जिसने KKR को 2024 में जीत दिलाई थी. हम बात कर रहे हैं श्रेयस अय्यर की, जिनकी कमी इस सीजन में साफ महसूस हुई. श्रेयस अब पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेल रहे हैं, जहाँ उनकी कप्तानी और बल्लेबाजी बेहतरीन रही है. पंजाब किंग्स तो प्लेऑफ में भी पहुंच चुकी है.
KKR की बल्लेबाजी कमजोर कड़ी साबित हुई. टीम अंगकृष रघुवंशी और अजिंक्य रहाणे पर बहुत अधिक निर्भर रही. रहाणे ने 375 और अंगकृष ने 286 रन बनाए. वहीं, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल और वेंकटेश अय्यर का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा.
रिंकू सिंह ने 10 पारियों में 197 रन बनाए, जबकि रमनदीप सिंह ने 6 पारियों में केवल 34 रन बनाए. आंद्र रसेल ने 9 पारियों में 167 रन बनाए. वेंकटेश अय्यर, जिन्हें KKR ने 23.75 करोड़ रुपये में वापस खरीदा था, 7 पारियों में सिर्फ 142 रन ही बना पाए.
KKR को अच्छी शुरुआत भी नहीं मिल पाई. क्विंटन डिकॉक को शुरुआती मैचों में सुनील नरेन के साथ ओपनिंग में मौका मिला, लेकिन वे ज्यादातर मैचों में विफल रहे. बाद में रहमानुल्लाह गुरबाज को नरेन के साथ ओपनिंग के लिए भेजा गया, लेकिन यह जोड़ी भी नहीं चली.
गौतम गंभीर की कमी भी KKR को खली, जो पिछले सीजन में टीम के मेंटर थे. गंभीर को भारतीय टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया, जिसके चलते KKR और उनका साथ छूट गया. उनके जाने के बाद हेड कोच चंद्रकांत पंडित पर टीम की रणनीति की पूरी जिम्मेदारी आ गई, लेकिन वे टीम की किस्मत बदलने में नाकाम रहे.
*Doing it the 𝒔𝒕𝒂𝒓𝒃𝒐𝒚 way 🌟 pic.twitter.com/7O7rXzGouy
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 18, 2025
स्पॉटिफाई पर नशीली दवाओं की बिक्री को बढ़ावा देने वाले नकली पॉडकास्ट!
शाहिद अफरीदी ने चूमा आर्मी चीफ असीम मुनीर को, कहा - दुश्मन को...
बांग्लादेश पर भारत का कड़ा रुख: रेडीमेड कपड़ों के आयात पर बंदरगाह प्रतिबंध
पाकिस्तानी पत्रकार ने शशि थरूर को बताया बिलावल भुट्टो से बेहतर, जमकर की तारीफ
IPL 2025: प्लेऑफ का सस्पेंस खत्म! तीन टीमें पक्की, चौथी के लिए घमासान
स्वर्ण मंदिर पर मंडराता खतरा: आकाश मिसाइल ने नाकाम की पाकिस्तानी साजिश!
मुंह की खाने के बाद भी पाकिस्तान में जश्न, आर्मी चीफ को चूमते दिखे शाहिद अफरीदी!
बांग्लादेश का भारत पर सीमा पार लोगों को धकेलने का आरोप, जानिए पूरा मामला
AAP पार्षदों के इस्तीफे पर भारद्वाज का हमला: BJP देती है सबको रटी-रटाई लाइन!
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन कैंसर से पीड़ित, हड्डियों तक फैला रोग