पाकिस्तान जाकर कश्मीर जा रही थी ज्योति मल्होत्रा, एक साल पहले ही मिल गई थी चेतावनी!
News Image

हरियाणा की ट्रैवल व्लॉगर और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उस पर देश की सुरक्षा से संबंधित संवेदनशील जानकारी दुश्मन देश के एजेंटों के साथ साझा करने का गंभीर आरोप है.

हैरानी की बात यह है कि एक साल पहले ही एक भारतीय नागरिक ने सोशल मीडिया पर उसकी गतिविधियों को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को चेतावनी दी थी. 2024 की वो पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें यूजर ने कहा था कि ज्योति मल्होत्रा की पाकिस्तान यात्रा और पाकिस्तानी दूतावास से संबंध किसी बड़ी साजिश का हिस्सा हो सकते हैं.

मामले में पाकिस्तानी एजेंट एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश की भूमिका भी सामने आई है, जिसे हाल ही में भारत से निष्कासित किया गया था.

एक्स (पूर्व में ट्विटर) यूजर कपिल जैन ने मई 2024 में एक पोस्ट के जरिए NIA से अपील की थी कि ज्योति मल्होत्रा की गतिविधियों पर नजर रखी जाए.

कपिल जैन ने लिखा था, NIA, प्लीज इस महिला पर कड़ी नजर रखें. पहले वो पाकिस्तानी दूतावास में एक कार्यक्रम में शामिल हुई, फिर 10 दिनों के लिए पाकिस्तान गई और अब वो कश्मीर जा रही है. हो सकता है कि इन सबके पीछे कोई लिंक हो.

जांच में सामने आया है कि ज्योति का नाम पाकिस्तान के खुफिया अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से जुड़ा है. ज्योति ने पाकिस्तानी दूतावास में आयोजित एक इफ्तार पार्टी में हिस्सा लिया था, जिसका वीडियो भी उसने अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किया था. वीडियो में वह दानिश से गर्मजोशी से मिलती हुई नजर आती है, जिससे साफ है कि दोनों के बीच पहले से जान-पहचान थी.

गौरतलब है कि 13 मई को भारत सरकार ने दानिश को पर्सोना नॉन ग्राटा घोषित कर देश से निष्कासित कर दिया था.

जांच एजेंसियों का दावा है कि ज्योति ने भारतीय सैन्य ठिकानों, सेना की गतिविधियों और ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी गोपनीय जानकारी पाकिस्तानी एजेंट्स को साझा कीं. उसकी गतिविधियां काफी योजनाबद्ध थीं और उसने कई नाम फर्जी आईडी से सेव कर रखे थे ताकि शक ना हो.

Travel with Jo नाम से यूट्यूब चैनल चलाने वाली ज्योति के 3.81 लाख सब्सक्राइबर्स हैं. 2011 से एक्टिव ज्योति ने भूटान, बांग्लादेश, पाकिस्तान जैसे देशों की यात्राओं के वीडियो अपलोड किए हैं. पाकिस्तान में बनाए गए वीडियो को भी खूब व्यूज़ मिले, लेकिन अब ये स्पष्ट हो चुका है कि घूमने-फिरने की आड़ में एक गहरी साजिश बुनी जा रही थी.

सूत्रों के अनुसार, इस जासूसी नेटवर्क में और भी कई चेहरे शामिल हो सकते हैं, जिनकी जांच जारी है. ज्योति की गिरफ्तारी ये संकेत देती है कि सोशल मीडिया की चकाचौंध के पीछे राष्ट्रविरोधी ताकतें कैसे सक्रिय हैं, इस पर नजर रखना बेहद जरूरी है.

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

रोहित शर्मा का भाई पर फूटा गुस्सा, सबके सामने लगाई डांट!

Story 1

वीडियो वायरल: मैं पाकिस्तान का दूल्हा हूं, इसलिए जलते हैं - ओवैसी के बयान से पड़ोसी बिलबिलाया

Story 1

ऐसी निकम्मी सरकार अब हमें नहीं स्वीकार : तेजस्वी यादव का नीतीश कुमार पर तीखा हमला

Story 1

अधर्म का अंत तय! नौसेना ने गीता श्लोक से दुश्मनों को ललकारा

Story 1

उंगली पकड़ी, छोड़ी नहीं: एर्दोगन की हरकत से मैक्रों परेशान!

Story 1

हैदराबाद के गुलजार हाउस में भीषण अग्निकांड, 17 की दर्दनाक मौत!

Story 1

पाकिस्तान में क्यों छाए ओवैसी? बोले, अब हम ही हैं वहां के दूल्हा भाई!

Story 1

जंगल में मिली लाश, परिजनों ने बोरे में भरकर बाइक से पहुंचाया मर्चुरी, पुलिस की अमानवीयता!

Story 1

तूफान का कहर: अमेरिका में 21 लोगों की मौत, बवंडर से तबाही

Story 1

पाकिस्तानी गायक के नए गाने पर मचा बवाल, भारतीय सेना के आत्मसमर्पण की उठी मांग!