शहबाज शरीफ का कबूलनामा: भारतीय मिसाइल से तबाह हुआ नूर खान एयरबेस!
News Image

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आखिरकार मान लिया है कि भारत के ऑपरेशन सिंदूर में उनके देश को भारी नुकसान हुआ है. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे खुद इस बात का खुलासा कर रहे हैं.

शहबाज शरीफ के अनुसार, 9 और 10 मई की रात को जनरल आसिम मुनीर ने उन्हें बताया कि भारत ने बैलेस्टिक मिसाइलें लॉन्च की हैं. इनमें से एक मिसाइल नूरखान एयरबेस पर गिरी और बाकी कुछ अन्य जगहों पर. उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तानी वायुसेना ने इन मिसाइलों को रोकने की पूरी कोशिश की, लेकिन वे नाकाम रहे.

नूरखान एयरबेस पाकिस्तान का एक महत्वपूर्ण और सुरक्षित मिलिट्री एयरबेस है. यहां से वीवीआईपी उड़ानें भरती हैं, जिसमें प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और सेना प्रमुख जैसे बड़े अधिकारी शामिल होते हैं. यह एयरबेस इस्लामाबाद के बिलकुल करीब है और देश की सुरक्षा के लिहाज से बहुत अहम है.

सैटेलाइट तस्वीरों ने पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश कर दिया है. स्पेस कंपनी Satellogic और SkyFi की तस्वीरों से पता चला है कि 10 मई को नूरखान एयरबेस पर मिसाइल गिरी थी. तस्वीरों में मिसाइल के गिरने वाली जगह से थोड़ी ही दूरी पर एक Gulfstream G450 विमान भी दिखाई दे रहा है, जिसे पाकिस्तान सरकार प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री की यात्राओं के लिए इस्तेमाल करती है.

तस्वीरों से यह भी साफ है कि भारतीय वायुसेना के हमले में रावलपिंडी स्थित एयरबेस का एक कमांड और कंट्रोल यूनिट पूरी तरह से तबाह हो गया है. यह यूनिट दुश्मन की हरकतों पर नजर रखने और रडार सिस्टम से डेटा जुटाने का महत्वपूर्ण काम करती थी.

भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने पहले यह छुपाने की कोशिश की कि कुछ हुआ ही नहीं. लेकिन अब खुद उनके प्रधानमंत्री ने यह मान लिया है कि नुकसान हुआ है. इससे पता चलता है कि पाकिस्तान अपने लोगों से सच छुपा रहा था.

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर से दुनिया को दिखा दिया है कि अगर कोई हमला करेगा, तो जवाब इतना तेज और सटीक होगा कि दुश्मन को संभलने का मौका भी नहीं मिलेगा. अब पाकिस्तान भी यह मानने को मजबूर हो गया है कि भारत की सर्जिकल स्ट्राइक जैसी कार्रवाइयों में दम है.

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

गिल नहीं, 29 वर्षीय अनजान चेहरे को मिली इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया ए की कप्तानी!

Story 1

बिहार में भीषण गर्मी: कई जिलों में बदला स्कूलों का समय!

Story 1

थरूर को कांग्रेस का साथ नहीं, पर भाजपा सरकार का भरोसा!

Story 1

बाबर आज़म की T20 वर्ल्ड XI: कोहली और बुमराह बाहर!

Story 1

आईईडी ब्लास्ट में पैर गंवाया, फिर भी चेहरे पर मुस्कान, अमित शाह ने सराहा जवान का जज्बा

Story 1

शहबाज शरीफ का खुलासा: रात 2:30 बजे आया असीम मुनीर का फोन, भारत ने किया था एयरबेस पर हमला!

Story 1

रेड कार्पेट, बारिश और घुटनों पर प्रधानमंत्री: अल्बानिया में यूरोपीय नेताओं का अनोखा स्वागत

Story 1

जालौन के किसानों ने किया कमाल, सदियों पुरानी नून नदी को दिया जीवनदान

Story 1

मानसून का अलर्ट: प्रचंड गर्मी से राहत, 18 से 21 मई तक देश में बारिश की संभावना!

Story 1

दो साल से एक भी मैच नहीं खेलने वाला खिलाड़ी बना टेस्ट कप्तान, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संभालेगा कमान