श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के त्राल में गुरुवार को हुई मुठभेड़ से पहले का एक हृदयविदारक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा आतंकी आमिर नजीर वानी अपनी मां से आखिरी बार बात करता हुआ दिखाई दे रहा है।
मां बार-बार उसे आत्मसमर्पण करने के लिए कहती है, लेकिन आमिर अपनी जिद पर अड़ा रहता है और सेना को चुनौती देता है। कुछ ही देर बाद, सुरक्षाबलों की कार्रवाई में वह मारा जाता है। यह वीडियो न सिर्फ आतंक के अंजाम को दर्शाता है, बल्कि एक मां की बेबसी और बेटे के जिद्दी अंत का गवाह बन चुका है।
वीडियो में आतंकी आमिर की मां बार-बार गिड़गिड़ाकर कहती है, बेटा, सरेंडर कर दो, वापस आ जाओ। लेकिन आमिर कहता है, सेना को आने दो, फिर देखूंगा। उसकी मां की कोशिशें नाकाम रहीं और आमिर ने हथियार नहीं डाले। इसके कुछ ही देर बाद सेना की जवाबी कार्रवाई में आमिर और उसके दो साथी मारे गए।
सुरक्षाबल चाहते थे कि आतंकियों को बिना हिंसा के सरेंडर कराया जाए। इसी दौरान आमिर ने अपनी मां से वीडियो कॉल पर बात की। मां लगातार भावुक होकर उसे समझाती रही कि अपनी जान बचा ले, लेकिन आमिर ने मां की एक न सुनी और सेना को ललकारता रहा। उसकी यही जिद उसकी आखिरी गलती साबित हुई। वह बार-बार यही कहता रहा कि अगर सेना आई तो वो देखेगा। लेकिन सेना के जवाबी एक्शन में आमिर और उसके दोनों साथी मारे गए।
इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कई लोग भावुक हो उठे, तो कई मां की करुण पुकार और बेटे की जिद को देखकर हैरान हैं। कई यूजर्स ने इसे आतंक की सच्चाई बताया है। कई लोगों ने इसे उन युवाओं के लिए सबक करार दिया है जो कट्टरपंथ के बहकावे में आकर गलत राह पकड़ लेते हैं।
*ये इस्लामिक आतंकी आमिर नाज़िर वानी है, जिसे आज त्राल में भारतीय सेना ने मार गिराया है
— 🇮🇳Jitendra pratap singh🇮🇳 (@jpsin1) May 15, 2025
मरने से पहले इसने अपने घरवालों को वीडियो कॉल किया और बोला कि मैं अब जन्नत जा रहा हूं
इसके घरवाले भी बिल्कुल कूल लग रहे हैं
इसके घर वालों ने इसे एक बार भी नहीं कहा कि तुम सरेंडर कर दो
क्या… pic.twitter.com/aWdgComdWS
पाकिस्तान की परमाणु धमकी से डरने वाले नहीं: राजनाथ सिंह का करारा जवाब
IPL 2025: आरसीबी के लिए खुशखबरी! 6 विदेशी सितारे फिर जुड़े टीम से, सॉल्ट भी शामिल
क्या छात्रावास में राजनीतिक बैठक होती है? राहुल गांधी पर JDU का सवाल!
पहलगाम हमले पर सच बोलने वाली हिन्दू महिला को रेप-हत्या की धमकी, AIMIM नेता ने भी भड़काया
JNU में तुर्की बंद, सेब से टूरिज्म तक... पाकिस्तान के ड्रोन दोस्त को भारत का करारा जवाब
पाकिस्तान को पानी कब तक नहीं मिलेगा? केंद्रीय मंत्री का बड़ा बयान!
मुंबई मेट्रो लाइन 9 का विरार और वधवन पोर्ट तक विस्तार!
TRP की दौड़: उड़ने की आशा ने अनुपमा को पछाड़ा, तारक मेहता का जलवा बरकरार!
कनाडा की नई कैबिनेट में भारतीय मूल के चार सांसद, जानिए उनके बारे में
मानसून की दस्तक: 70 किमी की रफ्तार से चलेंगी तेज हवाएं, दिल्ली-बिहार समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट