बलूचिस्तान और भारत के बीच एक दोस्ताना क्रिकेट मैच की खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही हैं.
मीर यार बलोच ने 13 मई, 2025 को अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की. इसमें उन्होंने ग्वादर क्रिकेट स्टेडियम की तस्वीर के साथ यह दावा किया कि जल्द ही भारत और बलूचिस्तान की क्रिकेट टीमें दिल्ली या ग्वादर में एक दोस्ताना मैच खेलेंगी.
मीर यार बलोच ने अपनी पोस्ट में ग्वादर क्रिकेट स्टेडियम की एक शानदार तस्वीर साझा की है. यह स्टेडियम बलूचिस्तान के खूबसूरत पहाड़ों से घिरा हुआ है. स्टेडियम की हरी-भरी पिच और चारों ओर फैली प्राकृतिक सुंदरता ने सभी का ध्यान खींचा है.
यह स्टेडियम 2020 में बनाया गया था और तब से यह कई स्थानीय टूर्नामेंट्स की मेजबानी कर रहा है.
बलोच ने अपनी पोस्ट में यह भी लिखा, बलूचिस्तान पाकिस्तान नहीं है, ग्वादर क्रिकेट स्टेडियम. इस वाक्य ने एक बार फिर इस क्षेत्र की स्वतंत्रता की मांग को सुर्खियों में ला दिया है.
भारत-बलूचिस्तान मैच को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. मीर यार बलोच ने अपनी पोस्ट में लिखा, जल्द ही बलूचिस्तान और भारत की क्रिकेट टीमें दिल्ली या ग्वादर में एक दोस्ताना मैच खेलेंगी. सभी लोग इस मैच का आनंद साथ में लेंगे.
इस पोस्ट को हजारों लोगों ने देखा और इस पर कई सकारात्मक प्रतिक्रियाएं आईं. कई भारतीय यूजर्स ने बलूचिस्तान के प्रति अपना समर्थन जताया और इस दोस्ती को मजबूत करने की बात कही.
एक यूजर ने लिखा, भारतीय लोग बलूचिस्तान का वैसे ही समर्थन करेंगे जैसे हम अफगानिस्तान का करते हैं. यह एक प्यारा रिश्ता है जो हमारे पड़ोस में उभर रहा है.
वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, भारत को बलूचिस्तान से उतना ही प्यार है जितना अफगानिस्तान से.
मीर यार बलोच की पोस्ट बलूचिस्तान की स्वतंत्रता की मांग को भी दर्शाती है. हाल ही में बलोच नेताओं ने बलूचिस्तान को पाकिस्तान से अलग एक स्वतंत्र देश घोषित किया है और भारत से समर्थन की मांग की है.
इस पोस्ट के साथ यह भी मांग की गई कि भारत दिल्ली में बलूचिस्तान का दूतावास खोले. बलोच नेताओं का कहना है कि वे लंबे समय से पाकिस्तान के शासन में उत्पीड़न और मानवाधिकारों के उल्लंघन का सामना कर रहे हैं.
Very soon, there will a friendly match between #Balochistan and #Bharat Cricket teams, played in Delhi or Gwadar.
— Mir Yar Baloch (@miryar_baloch) May 13, 2025
And all will enjoy the match together...#BharatBalochistanFriendship. @hyrbyair_marri @IPL pic.twitter.com/iczaUuWSQU
वायुसेना अधिकारी व्योमिका सिंह की जाति पर रामगोपाल यादव के बयान से बवाल
पाकिस्तान जहां खड़ा हो जाता है, वहीं से मांगने वालों की लाइन शुरू होती है : राजनाथ सिंह का कड़ा प्रहार
पहाड़ पर बकरी को दबोचकर उड़ा बाज, फिर हुआ चमत्कार!
खिलाड़ियों से गंदी बातें करने वाले बयान पर सोशल मीडिया में मचा बवाल!
तुर्की के मुद्दे पर कांग्रेस की चुप्पी, भाजपा का हमला, कांग्रेस का पलटवार!
बिहार: शहीद की पत्नी की अंतिम इच्छा - आधा घंटा बंद कमरे में रहा जवान का पार्थिव शरीर
PSL को छोड़, IPL में छाया कद: पंजाब किंग्स में 6 फुट 8 इंच के तूफानी गेंदबाज की धांसू एंट्री!
बलिया के भाजपा नेता का अश्लील वीडियो वायरल, 20 दिन बाद क्यों मचा बवाल?
IPL 2025: आरसीबी के लिए खुशखबरी! 6 विदेशी सितारे फिर जुड़े टीम से, सॉल्ट भी शामिल
मैं भारत में पैदा हुआ पर पाकिस्तान का साथ दूंगा : मुस्लिम युवक के बयान से मचा बवाल, वीडियो वायरल