श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान के साथ जारी तनाव के बीच केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने श्रीनगर पहुंचे। उनका यह दौरा 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले और 10 मई को दोनों देशों के बीच सीजफायर के बाद हुआ है, इसलिए यह काफी अहम माना जा रहा है।
श्रीनगर में जवानों को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, पहलगाम में उन्होंने धर्म देखकर मारा और हमने कर्म देखकर आतंकियों और पाकिस्तान को मारा। मैं दुनिया से पूछना चाहता हूं कि क्या ऐसे गैर-जिम्मेदार और दुष्ट राष्ट्र के हाथ में परमाणु हथियार सुरक्षित हैं?
रक्षा मंत्री ने पहलगाम हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों और ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने घायल सैनिकों के साहस की सराहना की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने जिस तरह से सीमा पार पाकिस्तानी चौकियों और बंकरों को ध्वस्त किया, उसे दुश्मन कभी नहीं भूल पाएगा। उन्होंने सैनिकों की समझदारी की सराहना की, जिन्होंने जोश के साथ होश बनाए रखते हुए दुश्मन के ठिकानों को बर्बाद कर दिया।
राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ अपनी प्रतिज्ञा पर अटल है और उसने पाकिस्तान के परमाणु ब्लैकमेल की भी परवाह नहीं की। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या पाकिस्तान जैसे गैर-जिम्मेदार देश के हाथों में परमाणु हथियार सुरक्षित हैं और कहा कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को IAEA (अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी) की निगरानी में रखा जाना चाहिए।
रक्षा मंत्री का यह दौरा पाकिस्तान के लिए एक कड़ा संदेश है, क्योंकि पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने अवंतीपुरा एयरबेस को उड़ा दिया था। राजनाथ सिंह इस दावे की सच्चाई जनता के सामने लाना चाहते हैं।
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी भी राजनाथ सिंह के साथ थे। उन्होंने डैगर डिवीजन और चिनार कोर के अग्रिम ठिकानों का दौरा किया और सैनिकों के साथ बातचीत की। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान नियंत्रण रेखा पर नियंत्रण पाने के लिए सैनिकों के साहस और सतर्कता की सराहना की। उन्होंने पीओके में आतंकी शिविरों को नष्ट करने में सैनिकों की भूमिका की भी सराहना की। जनरल द्विवेदी ने सैनिकों को किसी भी चुनौती का जवाब देने के लिए हमेशा तैयार रहने की आवश्यकता पर बल दिया।
इस बीच, जम्मू में चौकी चौरा, भलवाल, डंसल, गांधी नगर और जम्मू जोन में स्कूल फिर से खुलेंगे। सांबा में विजयपुर भी स्कूल खोलेगा। कठुआ में बरनोटी, लखनपुर, सल्लन और घगवाल जोन में स्कूल खुलेंगे। राजौरी और पुंछ के कुछ इलाकों में भी स्कूल खुलेंगे।
इसके अलावा, भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते एक हफ्ते तक बंद रहने के बाद कटरा से श्री माता वैष्णो देवी मंदिर के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं भी फिर से शुरू कर दी गई हैं।
*#GeneralUpendraDwivedi, #COAS visited forward locations of the Dagger Division, #ChinarCorps and interacted with All Ranks. Addressing the troops, he commended them for their valour, josh and vigilant actions towards dominating the Line of Control during OPERATION SINDOOR. He… pic.twitter.com/rCB25Tt9UM
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) May 15, 2025
धंधे की आंधी में फंसे ट्रंप! आतंकी से हाथ मिलाकर बड़ा समझौता
विजडन की ऑलटाइम प्लेइंग XI: कोहली अकेले भारतीय, दो पाकिस्तानी भी शामिल
बेटा सरेंडर कर दे : मां की गुहार अनसुनी कर आतंकी ने चलाई गोली, सुरक्षाबलों ने किया ढेर
कट्टरपंथ की अंधी गली: माँ की गुहार भी न रोक पाई त्रासदी!
विजय शाह को सुप्रीम कोर्ट से झटका: मंत्री होकर कैसी भाषा?
54 साल के 180 बच्चों के पिता को झटका: अब किसी को नहीं कह पाएगा अपनी संतान!
ऑपरेशन सिंदूर के शहीद दिनेश कुमार के परिवार को 4 करोड़ की मदद, गांव बनेगा दिनेशपुर
बिहार: शहीद की पत्नी की अंतिम इच्छा - आधा घंटा बंद कमरे में रहा जवान का पार्थिव शरीर
ट्रंप के बदले सुर: मैंने सीजफायर नहीं रोका, पर भारत-पाक तनाव सुलझाने में मदद की!
दुम दबाकर भागा पाकिस्तान, पेंटागन के पूर्व अफसर का दावा!