बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक माहौल गर्मा गया है। बीजेपी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव पर तीखा हमला करते हुए एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्हें घोटालों में लिप्त दिखाया गया है।
बीजेपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, घोटाले के लिए होड़, परिवार है बेजोड़। चारा घोटाले से लालू ने दिखाया रास्ता। जमीन घोटाला तेजस्वी करें, आम जनता की बेहतरी से क्या वास्ता। इस तीन मिनट आठ सेकंड के वीडियो को गैंग्स ऑफ घोटालेबाज नाम दिया गया है।
वीडियो में लालू और तेजस्वी के पुराने और एआई-जनरेटेड फुटेज का इस्तेमाल किया गया है, जिसे भोजपुरी गाने के अंदाज में पेश किया गया है। यह भोजपुरी गायक अरविंद अकेला कल्लू के एक गाने का रीमेक है, जिसमें चारा घोटाला, जंगल राज और नौकरी के बदले जमीन घोटाले जैसे मुद्दों को उठाया गया है। गाने के बोल में लालू और तेजस्वी के कथित घोटालों का जिक्र है।
इस वीडियो पर तेजस्वी यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। जहानाबाद में एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव में हार की आशंका से बौखला गई है और इसलिए इस तरह के कुप्रचार कर रही है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता उनके साथ है और बीजेपी के इन हथकंडों पर ध्यान नहीं देगी।
तेजस्वी ने यह भी याद दिलाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घोटालों की सूची लेकर घूमते थे। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी नेताओं का पेट तो सोते-जागते लालू और उनके परिवार को गाली देने से ही भरता है।
गौरतलब है कि बिहार में अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं और इससे पहले राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। बीजेपी भूलेगा नहीं बिहार अभियान के तहत महागठबंधन, खासकर राजद पर निशाना साध रही है। इसके तहत पहले क्यूआर कोड जारी किया गया और अब यह वीडियो जारी किया गया है।
*घोटाले के लिए होड़
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) May 14, 2025
परिवार है बेजोड़ ।।
चारा घोटाले से लालू जी ने दिखाया रास्ता।
जमीन घोटाला तेजस्वी करें, आम जनता की बेहतरी से क्या वास्ता।#Corrupt_Lalu_Family#ShameOnRJD#ShameOnLalu pic.twitter.com/u9uZsruBSZ
अजगर को चूमना पड़ा भारी, सांप ने झपटा, निकल गई जान!
अरुणाचल पर चीन का नया दावा: भारत-पाक तनाव का फायदा उठाने की कोशिश?
FIR दर्ज, इस्तीफे की मांग हुई तेज: मंत्री विजय शाह अब कर्नल सोफिया को बता रहे हैं सगी बहन
त्राल में फिर मुठभेड़: सुरक्षाबलों ने घेरा, 48 घंटे में दूसरी बड़ी कार्रवाई
प्लेयर्स से गंदी बातें करनी चाहिए : रोहित शर्मा के इस बयान ने मचाई सनसनी!
मुंबई मेट्रो लाइन 9 का विरार और वधवन पोर्ट तक विस्तार!
पाकिस्तानी हिंदू महिला ने रचा इतिहास, बनीं पहली असिस्टेंट कमिश्नर!
खिलाड़ियों से गंदी बातें करनी चाहिए, रोहित शर्मा का मजेदार वीडियो वायरल
मुंबई एयरपोर्ट पर तुर्की की सर्विस बंद करने की चेतावनी! शिवसेना का उग्र आंदोलन का ऐलान
धंधे की आंधी में फंसे ट्रंप! आतंकी से हाथ मिलाकर बड़ा समझौता