बिहार में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टियां सक्रिय हो गई हैं. इसी क्रम में, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की बिहार इकाई ने एक वीडियो जारी किया है, जो लालू यादव और उनके परिवार को निशाने पर लेता है.
बीजेपी ने भोजपुरी गीत के तर्ज पर तीन मिनट का यह वीडियो बनाया है, जिसका शीर्षक घोटाला है. वीडियो में लालू प्रसाद यादव, तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव को दिखाया गया है.
वीडियो में लालू के राजनीतिक कार्यकाल से जुड़े विवादों को रचनात्मक और व्यंग्यात्मक अंदाज में दर्शाया गया है. बहुचर्चित चारा घोटाले का उल्लेख किया गया है, जिसमें लालू पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं.
तेजस्वी यादव पर जमीन घोटाले, तुष्टिकरण की राजनीति और धर्म के आधार पर समाज को बांटने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं. वीडियो में उन्हें जमीन घोटाले में लिप्त दिखाया गया है, और आरोप लगाया गया है कि उन्हें आम जनता की बेहतरी से कोई सरोकार नहीं है.
भोजपुरी अंदाज में बनाए गए इस वीडियो के माध्यम से बीजेपी युवाओं और आम मतदाताओं तक अपना संदेश पहुंचाना चाहती है. पार्टी का दावा है कि यह वीडियो भ्रष्टाचार की राजनीति के खिलाफ एक जनजागरण अभियान का हिस्सा है.
हालांकि, इस वीडियो पर अभी तक राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएंगे, राजनीतिक दल मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए विभिन्न माध्यमों का उपयोग करेंगे. यह वीडियो उसी रणनीति का हिस्सा है. वीडियो जारी होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
घोटाले के लिए होड़
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) May 14, 2025
परिवार है बेजोड़ ।।
चारा घोटाले से लालू जी ने दिखाया रास्ता।
जमीन घोटाला तेजस्वी करें, आम जनता की बेहतरी से क्या वास्ता।#Corrupt_Lalu_Family#ShameOnRJD#ShameOnLalu pic.twitter.com/u9uZsruBSZ
बिना सोए गुज़रे 2 हफ्ते: BSF जवान पूर्णम कुमार की वतन वापसी, परिवार में खुशी की लहर
पाकिस्तानी एंकर का दावा: हैकर्स ने भारत की 70% बिजली गुल कर दी!
तुर्किये पर भारत की ट्रेड स्ट्राइक, पाकिस्तान से दोस्ती पड़ी महंगी!
भारत माता की जय: पाकिस्तान समर्थक युवक हवालात से लंगड़ाते हुए निकला, बदले सुर!
बागपत में मजहबी उन्माद: उस्मान का दिल पाकिस्तान के लिए धड़कता है, राहीसुद्दीन की बुलेट, पिस्टल किसकी?
अरुणाचल प्रदेश: नामों पर चीन की चाल को भारत ने नकारा, दिया करारा जवाब
पाकिस्तान जिंदाबाद कहने वाले को पुलिस ने सिखाया सबक, लगाने पड़े भारत माता की जय के नारे!
भारत ने बनाया भार्गवास्त्र , तुर्किए-चीन-पाकिस्तान के ड्रोन भी होंगे ढेर!
आमिर खान की नई फिल्म सितारे जमीन पर : चोरी या प्रेरणा?
मराठी में बोलो, वरना पैसे नहीं! मुंबई में पिज्जा डिलीवरी बॉय से कपल की बदसलूकी, वीडियो वायरल