ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान के कई एयरबेस तबाह कर दिए। प्राइवेट कंपनी मक्सर के सैटेलाइट ने इन तबाह एयरबेस की तस्वीरें जारी की हैं।
मक्सर ने सरगोधा, नूर खान, भोलारी और सुक्कुर के एयरबेस की तस्वीरें जारी की हैं। इन तस्वीरों में हमलों से पहले और हमलों के बाद की स्थिति को स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को मार गिराया गया। यह मुठभेड़ शाम 4.30 बजे खत्म हुई और इसे ऑपरेशन केलर नाम दिया गया था। आतंकियों के शुकरू के जंगली इलाकों में छिपे होने की सूचना मिली थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे, जहां उन्होंने जवानों से मुलाकात की। पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने आदमपुर एयरबेस को निशाना बनाया है।
7 मई को ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत के बाद पाकिस्तानी गोलाबारी में आर्मी के 6 और BSF के 2 जवान शहीद हो चुके हैं, जबकि 59 घायल हुए हैं। इसके अलावा 28 नागरिकों की भी जान गई है।
शोपियां में मारे गए तीनों आतंकी कश्मीर के ही थे।
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय सेना की रोमियो फोर्स ने पाकिस्तानी शेलिंग में घायल हुए लोगों को मेडिकल सहायता प्रदान की।
राजस्थान के बालोतरा में पाकिस्तानी मिसाइल का मलबा मिला है। आर्मी की टीम ने इसे रिकवर कर लिया है।
भारत ने पाकिस्तान हाई कमीशन में तैनात एक अफसर को पर्सोना नॉन ग्राटा घोषित कर दिया है। इस अफसर को 24 घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया गया है। भारत का कहना है कि इस अफसर की गतिविधियां उनके आधिकारिक स्टेटस के अनुरूप नहीं थीं।
भारतीय एयरस्ट्राइक में पाकिस्तान का भोलारी एयरबेस (सिंध प्रांत का जमशोरो जिला) भी तबाह हुआ है। मक्सर के सैटेलाइट ने इसकी तस्वीरें जारी की हैं।
भारतीय स्ट्राइक में पाकिस्तान के जैकोबाबाद स्थित शहबाज एयरबेस में भी मिसाइलें दागी गई थीं।
भारत ने पाकिस्तान के सुक्कुर में स्थित एयरबेस को भी तबाह कर दिया था। मक्सर के सैटेलाइट ने इसकी तस्वीरें जारी की हैं।
जम्मू कश्मीर के उधमपुर और बानी, कठुआ के बशोली, महानपुर, भद्दू, मल्हार और बिलावर में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 14 मई को खुल जाएंगे। जम्मू, राजौरी, पुंछ और सांबा में स्कूल बंद रहेंगे।
सेना ने 70 देशों को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी। दिल्ली के मानेकशॉ सेंटर में डिफेंस इंटेलिजेंस एजेंसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल डीएस राणा ने कई प्रमुख देशों के डिफेंस अटैचेस को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और प्रतिबंध समिति को यह समझाने का प्रयास कर रहा है कि आतंकवादी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) को आतंकवादी संगठन घोषित किया जाना चाहिए।
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान शहीद हुए BSF कॉन्स्टेबल दीपक चिंगखम का पार्थिव शरीर मणिपुर पहुंचा। यहां बड़ी संख्या में लोगों ने अंतिम यात्रा में शामिल होकर श्रद्धांजलि दी।
*#WATCH | Poonch, J&K | Indian Army s Romeo Force in Mankote area in the Poonch district provides medical aid to people injured in Pakistani shelling in the last few days. pic.twitter.com/5f9XbPMnbn
— ANI (@ANI) May 13, 2025
पाकिस्तान के साथी तुर्की की भारतीयों से गुहार: अपनी यात्रा रद्द न करें
शर्मनाक! गधों पर ढोए जा रहे पाकिस्तानी सैनिकों के शव, वीडियो वायरल
ई-कॉमर्स साइटों पर पाकिस्तानी झंडों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग, सरकार को लिखा गया पत्र
पाकिस्तान हाई कमीशन के अधिकारी को 24 घंटे में दिल्ली छोड़ने का आदेश
मोदी सरकार के समर्थन में उतरीं महबूबा मुफ्ती, विपक्ष को दी महत्वपूर्ण सलाह
संगीत समारोह में सांड का आतंक, लोगों को उठा-उठाकर पटका!
डोनाल्ड ट्रंप के विमान के पास पहुंचे सऊदी फाइटर जेट, वीडियो वायरल
सीबीएसई 10वीं का परिणाम घोषित: 93.66% छात्र उत्तीर्ण!
ट्रंप का दावा: भारत-पाक सीजफायर में सौदेबाजी का हाथ!
2000 KM दूर, भारत के पिटारे में S-500: पाकिस्तान और चीन में मची खलबली!