पटना, बिहार में एक बार फिर हत्या की घटना सामने आई है। पंडारक थाना क्षेत्र के गोवासा शेखपुरा पंचायत के घेरापर गांव में मंगलवार शाम एक व्यक्ति को बेरहमी से मार डाला गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
मृतक की पहचान अरुण यादव के रूप में हुई है, जो गोवासा शेखपुरा के घेरापर का रहने वाला था। उसे कुल 4 गोलियां मारी गईं।
एक स्थानीय ग्रामीण के अनुसार, पुराने विवाद के चलते 5 से 6 अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया। अरुण को सामने से गोली मारी गई, जिसके कारण घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना की सूचना मिलते ही पंडारक थाना पुलिस और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बाढ़-1 घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।
एएसपी राकेश कुमार ने बताया कि अरुण यादव की गोली मारकर हत्या की गई है। पुलिस के अनुसार, मृतक अरुण यादव का आपराधिक इतिहास भी रहा है। एएसपी राकेश कुमार ने कहा कि पूर्व के विवाद के कारण उसकी हत्या की गई है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और इस घटना में शामिल सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि अरुण यादव उनके साथ बाइक पर जा रहा था, लेकिन रास्ते में मोबाइल लेने के बहाने उतर गया। जब वह मोबाइल लेने घर जा रहा था, तो घर पहुंचने से पहले ही उस पर गोलियों की बौछार कर दी गई।
इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
*आज दिनांक 13.05.25 की सायं में #पंडारक थाना क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या किए जाने की सूचना प्राप्त हुई।
— Patna Police (@PatnaPolice24x7) May 13, 2025
सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की जा रही है।
इस सम्बन्ध में #श्री_राकेश_कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बाढ़-01 द्वारा प्रेस… pic.twitter.com/JaPa9DQkNW
चीन-तुर्की के हथियारों की दुकान बंद होने वाली है? डिफेंस शेयरों में गिरावट के पांच मायने
पाकिस्तानी एंकर का दावा: हमारे हैकर्स ने भारत की 70% बिजली बंद कर दी, सोशल मीडिया पर उड़ी खिल्ली
टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद विराट कोहली पत्नी संग पहुंचे प्रेमानंद महाराज के शरण में
पाकिस्तान में रेडिएशन लीक? क्या यही है सीज़फायर का असली राज?
भारतीय सेना का पराक्रम: पाकिस्तान थर्राया, रक्षा निर्यात में रिकॉर्ड उछाल, चीन-पाक में खलबली!
पहलगाम हमले के बाद शोपियां में सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन, लश्कर के तीन आतंकी ढेर
ऑपरेशन सिंदूर: रात के अंधेरे में भी हम सूरज उगा देते हैं
दादी ने मनाया डॉगी का जन्मदिन, प्यार भरी नज़रों से टकटकी लगाए बैठा रहा!
कश्मीर हमारा, दखलंदाजी मंजूर नहीं: भारत का ट्रंप को करारा जवाब
कुत्ते को घुमाने पर बवाल: महिला को बाल पकड़कर पीटा, पति को भी मारा!