अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया है कि उनके प्रशासन ने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
सऊदी अरब की राजधानी रियाद में यूएस-सऊदी निवेश फोरम में बोलते हुए, ट्रंप ने कहा कि उन्होंने सीजफायर के लिए व्यापार का इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा, चलो, कुछ सौदे करते हैं, व्यापार करते हैं.
हालांकि, पहले भारत सरकार ने ट्रंप के इस दावे को खारिज कर दिया था. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा था कि पाकिस्तान के साथ सीमा पर तनाव के दौरान अमेरिकी नेतृत्व से संपर्क में थे, लेकिन व्यापार पर कोई बातचीत नहीं हुई. भारत सरकार ने स्पष्ट किया था कि सीजफायर पर सहमति द्विपक्षीय थी और किसी तीसरे पक्ष की भूमिका नहीं थी.
रियाद में अपनी बात रखते हुए, ट्रंप ने कहा कि शपथ ग्रहण के दौरान ही उन्होंने कहा था कि उन्हें युद्ध पसंद नहीं है और उनका सबसे बड़ा सपना दुनिया में शांति स्थापित करना है.
ट्रंप के इस दावे पर अरबपति एलन मस्क और सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान सहित कई उच्च स्तरीय अधिकारियों ने तालियां बजाकर समर्थन दिया.
ट्रंप ने सुझाव दिया कि परमाणु हथियारों का व्यापार करने के बजाय, दोनों देशों को उन चीजों का व्यापार करना चाहिए जो वे बनाते हैं. उन्होंने दोनों देशों के नेताओं को मजबूत और बुद्धिमान बताते हुए कहा कि युद्ध रुक गया और उम्मीद है कि आगे भी यह जारी रहेगा. ट्रंप ने यह भी सुझाव दिया कि भारत और पाकिस्तान डिनर पर बातचीत करें ताकि दोनों के बीच तनाव कम हो सके.
सऊदी में भाषण देने से एक दिन पहले, ट्रंप ने यह भी दावा किया था कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच न्यूक्लियर संघर्ष को भी रोक दिया था. उन्होंने कहा था कि अमेरिका कश्मीर के मुद्दे पर भी दोनों के साथ समाधान पर काम करने के लिए तैयार है. भारत ने स्पष्ट किया है कि कश्मीर के मुद्दे में तीसरे पक्ष की कोई जगह नहीं है.
#WATCH | On India-Pakistan understanding, US President Trump says ...Both have very powerful, strong and smart leaders. It all stopped and hopefully it will remain that way...They (India-Pakistan) are actually getting along. Maybe we can even get them together to go out and have… https://t.co/HLr7yt2khT pic.twitter.com/PzcrMson29
— ANI (@ANI) May 13, 2025
बंदर और किंग कोबरा की भीषण जंग! कौन जीता, कौन हारा?
सीबीएसई 10वीं का परिणाम घोषित: 93.66% छात्र उत्तीर्ण!
17 मई को विराट कोहली को टेस्ट रिटायरमेंट पर RCB फैंस का अनोखा ट्रिब्यूट!
मोदी सरकार के समर्थन में उतरीं महबूबा मुफ्ती, विपक्ष को दी महत्वपूर्ण सलाह
मैंने अपना बेटा खोया, पाकिस्तान अब जान लें... : शहीद लेफ्टिनेंट के पिता की चेतावनी
अचानक आदमपुर एयरबेस पहुंचे पीएम मोदी, पाकिस्तान में मची खलबली
सीजफायर का क्रेडिट लेने में अमेरिका आगे, पाकिस्तान के आतंकी लिंक पर साधी चुप्पी
पाकिस्तानी एंकर का दावा: भारत का 70% बिजली नेटवर्क हैक, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक
विधवा और बेटियों पर धर्म परिवर्तन का दबाव, निकाह का भी प्रस्ताव: दो गिरफ्तार
मानसून की दस्तक! मई में ही कई राज्यों में झमाझम बारिश का अलर्ट