हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार को 12वीं के नतीजे घोषित किए। कैथल जिले के गुहला-चीका क्षेत्र के स्योंमाजरा सरकारी स्कूल के कॉमर्स के छात्र अर्पणदीप सिंह ने 500 में से 497 अंक पाकर पूरे प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया।
अर्पणदीप की इस उपलब्धि से स्कूल, माता-पिता और पूरे गुहला खंड का नाम रोशन हुआ है। रिजल्ट आने के बाद स्योंमाजरा स्कूल में जश्न का माहौल था।
अर्पणदीप के पिता यादविंद्र सिंह किसान हैं और माता रमनदीप कौर गृहिणी। वे स्कूल पहुंचे और प्रिंसिपल चरणजीत कौर व स्टाफ के साथ खुशी मनाई।
अर्पणदीप ने बताया कि उसने साल भर मन लगाकर पढ़ाई की। स्कूल में पढ़ाए गए सिलेबस को घर पर दोहराया और सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखी।
उनके माता-पिता के अनुसार, अर्पणदीप शुरू से ही पढ़ाई में होशियार है और एक बार पढ़ा हुआ उसे लंबे समय तक याद रहता है। अर्पणदीप ने अपनी इस सफलता का श्रेय स्कूल के शिक्षकों की मेहनत और मार्गदर्शन को दिया है।
अर्पणदीप का परिवार गांव अगौंध में रहता है। उसने पहली से छठी कक्षा तक दुसरेपुर के स्वामी विवेकानंद निजी स्कूल में पढ़ाई की। सातवीं कक्षा से वह स्योंमाजरा के सरकारी स्कूल में पढ़ रहा है। वह भविष्य में चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) बनना चाहता है।
स्योंमाजरा स्कूल की प्रिंसिपल चरणजीत कौर ने अर्पणदीप को अनुशासित और मेहनती छात्र बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की मेहनत और अर्पणदीप की लगन ने यह शानदार परिणाम दिया। उन्होंने इसे स्कूल और पूरे खंड के लिए गर्व का क्षण बताया।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वीडियो कॉल के जरिए अर्पणदीप और उसके माता-पिता को बधाई दी। उन्होंने कहा, आपने न केवल अपने माता-पिता, बल्कि पूरे हरियाणा का नाम ऊंचा किया है। हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।
अर्पणदीप ने मुख्यमंत्री से बातचीत को गर्व का क्षण बताया और उनका आभार जताया।
*आज मुख्यमंत्री श्री @NayabSainiBJP ने कैथल जिले के स्योंमाजरा गाँव में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के होनहार छात्र अर्पणदीप को हरियाणा बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में टॉप करने पर वीडियो कॉल कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
— CMO Haryana (@cmohry) May 13, 2025
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अर्पणदीप ने 500 में… pic.twitter.com/AcvgxbfSLY
पाकिस्तान में रेडिएशन लीक? क्या यही है सीज़फायर का असली राज?
सीबीएसई 10वीं का परिणाम घोषित: 93.66% छात्र उत्तीर्ण!
कुत्ते ने मगरमच्छ को चटाई धूल: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हैरान करने वाला वीडियो!
जींद की बेटी याशिका गोयल ने हरियाणा में दूसरा स्थान किया हासिल
मोदी जी कपड़े तो नहीं उतार सकते थे... मध्य प्रदेश के मंत्री का कर्नल सोफिया पर विवादित बयान
ट्रंप का यू-टर्न! अब अपने दोस्त के दुश्मन से मिलाया हाथ, इजरायल भी हैरान
प्रेस कॉन्फ्रेंस या स्टैंड-अप कॉमेडी? पाक अधिकारी की अंग्रेजी सुनकर लोग बोले- स्क्रिप्ट राइटर बदलो!
शोपियां में सेना ने घेरा लश्कर के तीन आतंकियों को, मुठभेड़ में ढेर
आमिर खान बनेंगे कृष्ण , तो क्या अल्लू अर्जुन निभाएंगे अर्जुन का किरदार? महाभारत की प्लानिंग से राजामौली भी हैरान!
भारत का ऑपरेशन सिंदूर: पाक चौकियों पर भीषण हवाई हमला!