इंदौर के महू में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान मध्य प्रदेश के बीजेपी सरकार में मंत्री विजय शाह ने भारतीय वायुसेना की महिला पायलटों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया है.
मंत्री विजय शाह ने मंच से बोलते हुए कहा, जिन लोगों ने हमारे देश के लोगों के कपड़े उतारे, हमने उनकी समाज की बहन को भेजकर उनकी ऐसी-तैसी करवा दी. हालांकि, उन्होंने किसी महिला अफसर या पायलट का नाम नहीं लिया. मंच पर केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर और विधायक उषा ठाकुर भी मौजूद थीं, लेकिन किसी ने इस पर आपत्ति नहीं जताई.
कांग्रेस ने वीडियो साझा करते हुए बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने एक्स पर लिखा, हमारी सेना की जांबाज़ बेटियां आतंकवादियों की बहन हैं? ये घटिया बात मध्य प्रदेश में BJP सरकार के मंत्री विजय शाह ने कही है. भारत की जिन बेटियों पर सबको नाज़ है, उन पर यह शर्मनाक टिप्पणी की गई है. यह हमारी पराक्रमी सेना और महिला सैनिकों का घोर अपमान है.
कांग्रेस ने यह भी सवाल उठाया है कि क्या बीजेपी विजय शाह का इस्तीफा लेगी और क्या प्रधानमंत्री मोदी इस बयान पर माफी मांगेंगे.
सोशल मीडिया पर मंत्री विजय शाह के खिलाफ #बर्खास्त_विजयशाह ट्रेंड कर रहा है. लोग सेना की बेटियों का अपमान करने वाले मंत्री को पद से हटाने की मांग कर रहे हैं.
विजय शाह हरसूद विधानसभा क्षेत्र से लगातार आठ बार विधायक निर्वाचित हुए हैं. उन्होंने संस्कृति एवं पर्यटन, आदिवासी तथा अनुसूचित जाति कल्याण, सामान्य प्रशासन, तकनीकी शिक्षा, उच्च शिक्षा, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, स्कूल शिक्षा, वन विभाग, जनजातीय कार्य, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन और भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी संभाली है. वर्तमान में वे मध्यप्रदेश सरकार में जनजातीय कार्य, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन और भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग के मंत्री हैं.
*यह बेशर्म आदमी मध्यप्रदेश की BJP सरकार का मंत्री विजय शाह है
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) May 13, 2025
अब इसकी घटिया बात सुन लीजिए
हमारी सेना की जांबाज़ बेटियों को आतंकवादियों की बहन बता रहा है
कह रहा है कि मोदी जी कपड़े उतार नहीं सकते थे इसलिए मोदी जी ने आतंकियों के समाज की बहन को भेजा यह काम करने
हिन्दुस्तान की… pic.twitter.com/PyhAsUj4Sy
क्या भारत पाकिस्तान से PoK वापस लेगा? MEA का स्पष्ट संदेश
विश्वास नहीं हो रहा ये किया... विराट कोहली के संन्यास पर रवि शास्त्री हैरान!
मोदी के संबोधन पर शिवसेना सांसद का बयान: सभी दल सहमत, आतंक और व्यापार साथ नहीं!
कर्नल सोफिया पर विजय शाह के बयान से बवाल, इस्तीफे की मांग
कैमरा देखते ही कोकीन छिपाने लगे फ्रांस के राष्ट्रपति? वायरल वीडियो का सच!
तुम्हें कीड़े पड़ेंगे, कहां है सबूत? वीडियो देख पाकिस्तानी सेना का फूला दम!
विजय शाह पर संजय सिंह का हमला, कर्नल सोफिया पर विवादित बयान पर कहा - बीजेपी देश को तोड़ सकती है
कुत्ते ने मचाया बवाल, महिला के साथ हुई शर्मनाक हरकत, वीडियो वायरल
भारत पर हमला मतलब विनाश निश्चित: पीएम मोदी का पाकिस्तान को सख्त संदेश
IPL 2025: नया शेड्यूल जारी, पंजाब किंग्स के लिए खुशियों की सौगात!