भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पंजाब के आदमपुर स्थित भारतीय वायु सेना के एयरबेस पहुंचे।
वहां उन्होंने वीर जवानों से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया।
पीएम मोदी ने कहा, भारत भगवान बुद्ध और गुरु गोविंद सिंह की धरती है।
उन्होंने कहा, भारत माता की जय मैदान में भी गूंजती है और मिशन में भी। जब भारत के सैनिक मां भारती बोलते हैं, तो दुश्मन के कलेजे कांप जाते हैं।
भारत माता की जय हर उस सैनिक का संकल्प है, जो देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने को तैयार है। यह हर उस नागरिक की आवाज़ है, जो देश के लिए जीना चाहता है और देश के लिए कुछ करना चाहता है।
आदमपुर एयरबेस से पाकिस्तान और आतंकवादियों को कड़ा संदेश देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, हम घर में घुस कर मारेंगे और बचने का एक मौका तक नहीं देंगे।
उन्होंने आगे कहा, भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और नौसेना ने उन आतंकियों की रीढ़ तोड़ दी है, जो पाकिस्तान की सेना पर निर्भर थे। अब पाकिस्तान में ऐसा कोई कोना नहीं बचा, जहां आतंकी चैन से बैठकर सांस ले सकें।
पीएम मोदी ने कहा, पाकिस्तान के ड्रोन, उनके यूएवी, एयरक्राफ्ट और मिसाइल ये सब हमारी सक्षम एयर डिफेंस के सामने नाकाम रहे।
प्रधानमंत्री ने भारतीय वायुसेना की सराहना करते हुए कहा, मैं देश के सभी एयरबेस की नेतृत्व टीम और भारतीय वायुसेना के हर वीर वॉरियर को दिल से बधाई देता हूं। आपने वाकई में शानदार काम किया है।
#WATCH | At the Adampur Air Base, PM Narendra Modi said, Pakistan s drone, their UAVs, aircraft and missiles - all of those failed before our capable air defence. I extend heartfelt appreciation to the leadership of all air bases of the country and every air warrior of the… pic.twitter.com/V5yDbsGkmq
— ANI (@ANI) May 13, 2025
सुरक्षित है मेरी बेटी : राफेल पायलट शिवांगी सिंह के पिता ने बताया, कैसे उड़ाया गया था पाकिस्तान में पकड़े जाने का झूठा प्रोपेगेंडा
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल: ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की 15 सदस्यीय टीम!
ट्रंप की मध्यस्थता से टला परमाणु युद्ध! भारत-पाक में सीजफायर
19 महीने बाद वतन लौटे इजराइली-अमेरिकी सैनिक, परिवार ने लगाया गले
पाकिस्तान में रेडिएशन लीक? क्या यही है सीज़फायर का असली राज?
पीएम मोदी की चेतावनी से पाकिस्तान में खलबली, कहा - हमने आतंकवाद से सारे रिश्ते तोड़ दिए हैं
सुधीर चौधरी की टीवी पर वापसी: डीडी न्यूज पर नया शो डीकोड जल्द शुरू!
कुत्ते को घुमाने पर बवाल: महिला को बाल पकड़कर पीटा, पति को भी मारा!
IPL 2025: 17 मई से फिर होगा रोमांच, फाइनल 3 जून को!
जिस एयरबेस को पाकिस्तान ने तबाह करने का दावा किया, वहीं पहुंचे पीएम मोदी, किया हर झूठ को बेनकाब