भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर को लेकर राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी तेज है। प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार शाम को देश को संबोधित किया, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सीजफायर को लेकर किए गए ऐलान पर कांग्रेस लगातार सवाल उठा रही है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सरकार से सर्वदलीय बैठक और संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है।
मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमेरिका द्वारा सीजफायर के ऐलान पर सार्वजनिक रूप से टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि यह एक गोपनीय मामला है और इस पर सार्वजनिक रूप से चर्चा करना उचित नहीं है। खड़गे ने जोर देकर कहा कि इस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक में विस्तार से चर्चा की जाएगी।
सीपीआई नेता डी राजा ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को विपक्ष द्वारा उठाए गए सवालों के जवाब देने चाहिए और इसके लिए संसद का विशेष सत्र बुलाना जरूरी है।
राजा ने कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुट है, लेकिन प्रधानमंत्री को पहलगाम आतंकी हमले, सुरक्षा में हुई चूक और भारत-पाकिस्तान के बीच बनी सहमति जैसे कुछ सवालों के जवाब देने चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री से स्थिति स्पष्ट करने की मांग की।
डीएमके ने भी सीजफायर को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। डीएमके ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में सीजफायर को लेकर कोई बात नहीं की। उन्होंने सवाल उठाया कि ट्रंप ने यह बयान क्यों दिया और क्या उन्होंने भारत सरकार से इस बारे में बात की थी। हालांकि, डीएमके ने सीजफायर पर खुशी जताई है।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई थी और 17 पर्यटक घायल हुए थे। इस हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था, जिसमें एयरफोर्स ने पाकिस्तान और पीओके में स्थित आतंक के 9 ठिकानों पर हवाई हमले किए थे। इन हमलों में 100 से अधिक आतंकी मारे गए थे।
*Confidential matter, will discuss in all-party meeting : Kharge on Trump taking credit for truce between India, Pakistan
— ANI Digital (@ani_digital) May 13, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/eNE1rdFxep#Kharge #Trump #India #Pakistan pic.twitter.com/V4dQ251ocA
सीबीएसई 10वीं का परिणाम घोषित: 93.66% छात्र उत्तीर्ण!
पीएम मोदी के संबोधन पर मौलाना खालिद राशिद फरंगी महली का बड़ा बयान: आतंकवाद और व्यापार साथ नहीं चल सकते
अगर मेरे और बेटे होते तो मैं उनको भी भेजता : ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए लश्कर आतंकी के पिता का वीडियो वायरल, भीड़ ने लगाए अल जिहाद के नारे
पाकिस्तान के किराना हिल्स में परमाणु रेडिएशन फैलने की आशंका! क्षेत्र खाली होने का दावा
स्पा सेंटर बना जंग का मैदान! युवक-युवतियों में जमकर मारपीट, वीडियो वायरल
पाकिस्तान में रेडिएशन लीक? क्या यही है सीज़फायर का असली राज?
क्या लड़ेगा पाकिस्तान? बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) का ऑपरेशन हेरोफ , पड़ोसी मुल्क को बड़ी चेतावनी
ये आतंकवादियों को इम्पोर्ट करते हैं : रणवीर इलाहाबादिया ने दुनिया के सामने पाकिस्तान को बेनकाब किया
ऑपरेशन सिंदूर: स्टार्टअप ने आंखों से देखी पाकिस्तान की बर्बादी, साझा की तस्वीरें
17 मई को विराट कोहली को टेस्ट रिटायरमेंट पर RCB फैंस का अनोखा ट्रिब्यूट!