ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का एक हालिया बयान राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद ओवैसी ने आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है, साथ ही देश के लिए भावनात्मक समर्थन भी जताया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में ओवैसी सार्वजनिक सभा में भावुक होते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा, हम अल्लाह से भीख मांगते आए हैं, मांगते रहेंगे। भारत के मुसलमानों की हिफाज़त फरमा, अल्लाह इस मुल्क, भारत को ताकतवर बना दे। ऐसा ताकतवर बना जहां हर कमजोर और मजलूम को इंसाफ मिले। उन्होंने उन लोगों के लिए भी दुआ की जो अल्लाह का नाम लेने के कारण मारे जा रहे हैं, और उनके लिए अख्तियार की कामना की। इस दौरान उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े।
ओवैसी ने पाकिस्तान की भूमिका पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कुरान की सूरह अस-सफ की आयतों का हवाला देते हुए कहा कि पाकिस्तानी सेना अपने झूठ को कुरान की आयतों की आड़ में छिपा रही है। उन्होंने कहा कि सूरह की आयत 4 कहती है कि अल्लाह से मोहब्बत करने वाले एक शीशे की दीवार की तरह खड़े हो जाते हैं, लेकिन पाकिस्तान की आर्मी इतनी झूठी है कि वे इस मकसद को भी पूरा नहीं होने देते। उन्होंने आगे कहा कि कुरान की आयत 2 में साफ तौर पर लिखा है कि तुम ऐसी बातें क्यों कहते हो जो खुद नहीं करते। ओवैसी ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान इस्लाम और कुरान का इस्तेमाल सिर्फ अपने झूठ को सही ठहराने के लिए कर रहा है।
ओवैसी के इस बदले हुए तेवर और भावुक अपील को राजनीतिक विश्लेषक एक महत्वपूर्ण संकेत मान रहे हैं। यह बयान उस समय आया है जब देश में सुरक्षा को लेकर बहस तेज़ है और विपक्षी दलों की भूमिका भी सवालों के घेरे में है।
*Ya Allah! Bharat ko mazeed taaqatwar bana depic.twitter.com/A5DyTPfW7e
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) May 12, 2025
ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान ने भारत को फोन कर कहा...
विराट कोहली के संन्यास पर सेना का दिल छू लेने वाला बयान!
आईपीएल 2025: 17 मई से फिर होगा आगाज, 3 जून को खेला जाएगा फाइनल!
दुश्मन हवा में ही ढेर: वायुसेना ने पाकिस्तानी मिराज को मार गिराया!
क्या पाकिस्तान के परमाणु अड्डे पर हमला हुआ? जानिए पूरी सच्चाई!
MRI मशीन में खैनी बनाते चाचा! वायरल वीडियो देख यूज़र्स बोले - पुराने खिलाड़ी हैं
पाक ने भारतीय सैन्य को निशाना बनाने के लिए चीनी मिसाइलें और तुर्की ड्रोन इस्तेमाल किए!
ऊंट पर भारी वजन: फिसलते-फिसलते बचे पति-पत्नी, वायरल हुआ मजेदार वीडियो
याचना नहीं, रण! भारत अगले मिशन के लिए तैयार
ऑपरेशन सिंदूर: प्रधानमंत्री मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन - आतंक के आकाओं के हेडक्वार्टर ध्वस्त!