भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया सैन्य तनाव के बीच मिस्र के एक सैन्य विमान का पाकिस्तान में उतरना कई गंभीर सवाल खड़े कर रहा है. यह विमान ऐसे समय में पाकिस्तान पहुंचा है जब भारत ने सिंदूर ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान के तीन प्रमुख एयरबेस पर स्ट्राइक कर दी थी.
इनमें से एक, नूर खान एयरबेस रावलपिंडी, पाकिस्तान की परमाणु कमान का प्रमुख केंद्र माना जाता है. ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि मिस्र का यह कदम पाकिस्तान की परमाणु सुरक्षा या तकनीकी सहायता से जुड़ा हो सकता है.
मिस्र की एयरफोर्स का ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट EGY1916 11 मई को पाकिस्तान के भुर्बन एयरपोर्ट पर उतरा. यह विमान चीन से पाकिस्तान पहुंचा था, लेकिन इसकी अगली मंजिल स्पष्ट नहीं है.
यह घटना ऐसे वक्त हुई जब भारत और पाकिस्तान के बीच अमेरिका की मध्यस्थता से संघर्षविराम की घोषणा हो चुकी थी. लेकिन इससे ठीक पहले भारत की ओर से की गई सैन्य कार्रवाई ने पाकिस्तान के भीतर हलचल पैदा कर दी थी. ऐसे में मिस्र की संलिप्तता को पाकिस्तान के साथ बढ़ते सामरिक रिश्तों और परमाणु खतरे से जोड़कर देखा जा रहा है.
विशेषज्ञ इस बात पर भी नजर रख रहे हैं कि मिस्र की नील डेल्टा घाटी में बोरॉन की अधिकता है. बोरॉन एक ऐसा तत्व है जो परमाणु विकिरण अवशोषण के लिए प्रयोग में लाया जाता है. चेर्नोबिल आपदा के दौरान भी इसी तत्व की मदद से परमाणु रिसाव को नियंत्रित किया गया था.
सोशल मीडिया पर कयास लगाए जा रहे हैं कि मिस्र का यह विमान पाकिस्तान को बोरॉन या उससे जुड़ा कोई सैन्य-तकनीकी संसाधन पहुंचाने आया हो सकता है, ताकि परमाणु हथियारों के भंडार को सुरक्षित किया जा सके.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत की एयरस्ट्राइक से पाकिस्तान की नूर खान एयरबेस को नुकसान पहुंचा है, जो उसकी सामरिक शक्ति की रीढ़ मानी जाती है. खबरों के अनुसार, अमेरिका को भारत-पाक युद्ध के परमाणु स्तर पर पहुंचने की आशंका थी, जिसके चलते उसने सीजफायर के लिए सीधी पहल की.
इन सबके बीच मिस्र का यह हस्तक्षेप यह संकेत देता है कि पाकिस्तान अब तुर्की से आगे बढ़कर अन्य मुस्लिम देशों से भी सैन्य सहयोग की कोशिश कर रहा है. जहां एक ओर भारत ने अपनी सामरिक क्षमता का सीधा प्रदर्शन कर पाकिस्तान की सैन्य तैयारी को चुनौती दी है, वहीं दूसरी ओर मिस्र जैसे देश की गुप्त उड़ान यह दर्शाती है कि पाकिस्तान को अब परमाणु हथियारों की सुरक्षा को लेकर डर सता रहा है और वह विदेशी मदद के सहारे खुद को संभालने की कोशिश कर रहा है.
More proofs coming in to validate ‘IAF hitting nuclear base in Pakistan.’
— Diksha Kandpal🇮🇳 (@DikshaKandpal8) May 12, 2025
Now, an Egyptian Air Force plane, sent at the request of the US, has landed in Pakistan carrying a large amount of Boron!
Now why Boron is of importance? Egypt’s Nile Delta is rich in Boron, which helps… pic.twitter.com/9b07i2Tsr7
ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान की चीनी मिसाइलें हुईं नाकाम, भारतीय सेना ने दिखाए सबूत
पीएम मोदी आज रात 8 बजे देश को करेंगे संबोधित, भारत-पाकिस्तान के बीच डीजीएमओ स्तर की वार्ता
पीएम मोदी के संबोधन के बाद सांबा में दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, होशियारपुर में धमाके!
पाकिस्तान को UAE से भीख में मिला एयरपोर्ट भारतीय हमले में तबाह
विराट कोहली के संन्यास पर सचिन तेंदुलकर भावुक, 12 साल पुराना तोहफा याद आया!
विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास, भारतीय टीम को बड़ा झटका
IPL 2025: 17 मई से फिर शुरू, जानिए फाइनल की तारीख और वेन्यू!
विराट के संन्यास पर सचिन भावुक: आपने क्रिकेट को सिर्फ़ रन नहीं, पीढ़ियां दीं
एयर मार्शल भारती का पाकिस्तान को कड़ा संदेश: भय बिनु होइ न प्रीति
आईपीएल 2025: 17 मई से धमाका, 3 जून को फाइनल!