सैन्य अभियान महानिदेशक (DGMO) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एक अहम बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सैन्य अभियान कभी भी एक दिन का नहीं होता, और भारत किसी भी स्थिति के लिए पूरी तरह तैयार है। इस जवाब से ये स्पष्ट है कि भारत की रणनीति सिर्फ तात्कालिक प्रतिक्रिया तक सीमित नहीं है, बल्कि ये एक लंबी योजना का हिस्सा है।
लेफ्टिनेंट जनरल घई ने यह भी स्पष्ट किया कि सेना ने पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को नहीं, बल्कि आतंकी नेटवर्क और उनके लॉजिस्टिक सपोर्ट स्ट्रक्चर को निशाना बनाया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत अब इंतजार नहीं करता, बल्कि कार्रवाई करता है।
भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें थल, जल और वायु सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस सैन्य कार्रवाई के बारे में जानकारी दी।
भारतीय वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी एयर मार्शल ए.के. भारती ने हाल ही में भारत के अलग-अलग शहरों पर हुए ड्रोन और मानवरहित हवाई हमलों पर एक अहम बयान दिया। उन्होंने बताया कि 8 और 9 मई की रात 10:30 बजे से पाकिस्तान की ओर से भारतीय शहरों पर ड्रोन और यूएवी के जरिए हमला शुरू किया गया था। ये हमले श्रीनगर से गुजरात के नलिया तक फैले हुए थे।
एयर मार्शल भारती ने कहा कि भारतीय वायु रक्षा पूरी तरह से सतर्क थी और इन हमलों का प्रभावी ढंग से जवाब दिया गया। उन्होंने पुष्ट किया कि जमीन पर किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई और दुश्मन का कोई भी लक्ष्य सफल नहीं हो सका।
भारतीय वायुसेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के गुजरांवाला में स्थित सैन्य प्रतिष्ठानों और निगरानी रडार स्थलों को निशाना बनाया। एयर मार्शल के अनुसार, ड्रोन हमले सुबह तक जारी रहे, जिनका पूरी तत्परता से मुकाबला किया गया। उन्होंने ये भी खुलासा किया कि ये ड्रोन हमले लाहौर के पास से किए जा रहे थे।
एयर मार्शल भारती ने इस बात पर चिंता जताई कि पाकिस्तान ने न केवल अपने नागरिक विमानों को लाहौर से उड़ान भरने की अनुमति दी, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय यात्री विमानों की भी उड़ानें जारी रहीं, जो अत्यंत गैर-जिम्मेदाराना था। इस वजह से भारतीय वायुसेना को अपनी प्रतिक्रिया के दौरान अतिरिक्त सतर्कता बरतनी पड़ी।
एयर मार्शल ने आगे बताया कि 8 मई की रात से कई पाकिस्तानी ड्रोन और लड़ाकू वाहन भारतीय वायुसेना के जम्मू, उधमपुर, पठानकोट, अमृतसर, बठिंडा, डलहौजी और जैसलमेर जैसे ठिकानों पर एक साथ लहरों में हमला करने लगे। हालांकि, भारतीय एयर डिफेंस गन और पूरी प्रणालियां तैयार थीं और इन सभी हमलों को प्रभावी ढंग से निष्क्रिय कर दिया गया। उन्होंने बताया कि कई ड्रोन हमलों को वायुसेना की पुरानी प्रणालियों जैसे पिकोरा और IAF SAMAR के माध्यम से रोका गया। उन्होंने जोर देकर कहा कि इन हमलों से जमीन पर किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ और भारतीय वायुसेना ने पूरी दक्षता से अपनी भूमिका निभाई।
*#WATCH | Delhi: Air Marshal AK Bharti says, On the night of 8th and 9th, starting as early as 22:30 hours, our cities had a mass raid of drones, unmanned aerial vehicles, starting right from Srinagar going right up to Naliya...We were prepared and our air defence preparedness… pic.twitter.com/lbxpkhi0s3
— ANI (@ANI) May 11, 2025
जिस एयरबेस को पाकिस्तान ने तबाह करने का दावा किया, वहीं पहुंचे पीएम मोदी, किया हर झूठ को बेनकाब
एक्सक्लूसिव: भारत के हमले से पहले और बाद की पाकिस्तानी एयरबेस की सैटेलाइट तस्वीरें
वायरल वीडियो: भारतीय ड्रोन के टुकड़े से रात की रोटी का जुगाड़ कर रही पाकिस्तानी आवाम !
ऑपरेशन सिंदूर: पर्दे के पीछे के हीरो, जिन्होंने पाकिस्तान को चटाई धूल
बिना प्रक्रिया के प्रतिबंध खतरनाक: आवामी लीग बैन पर भारत की दो टूक
कर्नल सोफिया पर विवादित टिप्पणी: मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह घिरे, तेजस्वी यादव ने उठाए परवरिश पर सवाल, कांग्रेस ने पोती नेम प्लेट पर कालिख
मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, देश में आक्रोश!
अखिलेश की बेटी के नाम से फर्जी अकाउंट, आपत्तिजनक पोस्ट से मचा हड़कंप, सपा सुप्रीमो ने FIR दर्ज करने की मांग की
मंत्री जी का विवादित बयान: कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी, जनता स्तब्ध
भारत पर हमला मतलब विनाश निश्चित: पीएम मोदी का पाकिस्तान को सख्त संदेश