झुंझुनूं, राजस्थान: भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच, राजस्थान के झुंझुनूं जिले के मेहरादासी गांव के वीर जवान सुरेंद्र कुमार की शहादत से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। पाकिस्तानी हमले में शहीद हुए सुरेंद्र कुमार मेडिकल असिस्टेंट सार्जेंट थे और 39 विंग उधमपुर में तैनात थे।
रविवार को जब शहीद सुरेंद्र कुमार का तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा, तो कोहराम मच गया। पत्नी का करुण विलाप और माता-पिता व बच्चों का दुख देखकर हर आंख नम थी।
लेकिन इस माहौल में, शहीद सुरेंद्र कुमार की 11 वर्षीय बेटी वर्तिका ने जो कहा, उसने वहां मौजूद हर व्यक्ति का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया।
वर्तिका ने कहा, मुझे अपने पापा पर बहुत गर्व है। वो बहुत अच्छे थे। मेरे पापा ने दुश्मनों का खात्मा किया। वो खुद शहीद हो गए, पर उन्होंने देश की रक्षा की। रात को 9 बजे बात हुई थी। उन्होंने कहा था कि यहां पर ड्रोन घूम रहे पर हमला नहीं कर रहे। मैं सेफ हूं। कुछ नहीं हो रहा यहां पर।
उसने आगे कहा, मुझे पाकिस्तान का खात्मा करना है। नाम भी नहीं बचना चाहिए पाकिस्तान का। पूरा पाकिस्तान खत्म करना चाहिए। मैं बड़ी होकर फौजी बनना चाहती हूं। मैं अपने पापा का बदला लूंगी। चुन-चुन कर मैं उनका बदला लूंगी।
यह बच्ची का दृढ़ संकल्प उन सभी लोगों के लिए प्रेरणा है जो देश के लिए बलिदान देने को तत्पर हैं।
गौरतलब है कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में छिपे आतंकियों के खिलाफ भारत ने कार्रवाई की थी, जिसके कारण दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था। यह कार्रवाई पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को न्याय दिलाने के लिए की गई थी। हालांकि, अभी दोनों देशों के बीच सीजफायर करा दिया गया है।
*पूरा पाकिस्तान खत्म हो जाना चाहिए...मैं अपने पापा की तरह फौजी बनूंगी और उनकी मौत का बदला लूंगी
— DU JAT STUDENTS UNION (@du_jat) May 11, 2025
- झुंझुनूं के शहीद सुरेन्द्र कुमार की बेटी pic.twitter.com/yJ1IjTUYe2
आतंकवाद पर चुप क्यों अमेरिका? पाकिस्तान के सवाल पर सीजफायर का राग
वायरल वीडियो: क्या ये आउट था? अंपायर के फैसले ने मचाया तहलका!
कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन कहने पर AIMIM नेता भड़के, बीजेपी को लगाई फटकार
पाकिस्तानी एंकर्स का दावा: हैकर्स ने उड़ा दी भारत की 70% बिजली, सुनकर छूट जाएगी हंसी!
सितारे जमीन पर के बायकॉट की मांग, आमिर खान पर लोगों का फूटा गुस्सा
चीन-तुर्की के हथियारों की दुकान बंद होने वाली है? डिफेंस शेयरों में गिरावट के पांच मायने
गुरुग्राम में ट्रंप प्रोजेक्ट की धूम: एक दिन में 3,250 करोड़ की बुकिंग! 1 फ्लैट की कीमत जानकर दंग रह जाएंगे
संत प्रेमानंद महाराज के किन वचनों से नम हुईं अनुष्का शर्मा की आंखें?
ऑपरेशन सिंदूर: क्या पाकिस्तानी ड्रोन हमलों में तुर्की के सैनिक सीधे शामिल थे?
विराट का टेस्ट संन्यास: इंग्लैंड सीरीज में 4-5 शतक लगाने का था लक्ष्य, दिल्ली के कोच का खुलासा