जम्मू-कश्मीर में तनाव फिर से बढ़ गया है। पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम पर सहमति जताने के कुछ ही घंटों बाद श्रीनगर और सीमावर्ती क्षेत्रों में गोलियों और धमाकों की आवाजें सुनाई दीं।
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया पर अपनी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने लिखा है कि यह संघर्ष विराम का उल्लंघन है और इस पर विश्वास करना मुश्किल है।
उमर अब्दुल्ला ने एक वीडियो भी साझा किया है। इसमें श्रीनगर के मध्य क्षेत्र में गोलाबारी की आवाजें साफ सुनी जा सकती हैं। उन्होंने कहा, यह कोई संघर्ष विराम नहीं है। शहर के बीचोबीच वायु रक्षा इकाइयों ने गोलीबारी शुरू कर दी है। उनका यह बयान बताता है कि वास्तविकता पाकिस्तान के बयान से बिल्कुल अलग है।
श्रीनगर में कई धमाकों की पुष्टि हुई है। एहतियातन क्षेत्र में ब्लैकआउट लागू किया गया है। राजौरी, अखनूर और आरएस पुरा जैसे सीमावर्ती इलाकों से भी गोलीबारी की खबरें हैं। जम्मू के पलनवाला सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर संघर्ष विराम तोड़ा गया है।
राजस्थान के पोखरण और कश्मीर के बारामुल्ला में संदिग्ध ड्रोन को मार गिराने की जानकारी भी सामने आई है।
सरकारी सूत्रों के अनुसार, सीमा सुरक्षा बल को किसी भी संघर्ष विराम उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब देने के निर्देश दिए गए हैं। ड्रोन गतिविधियों को देखते हुए बारामुल्ला और श्रीनगर दोनों स्थानों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। सांबा जिले में हवाई हमले की आशंका के चलते सायरन बजाए गए।
भारत और पाकिस्तान दोनों ने शनिवार को संघर्ष विराम की पुष्टि की थी। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारतीय समकक्ष को कॉल कर के दोपहर 3:30 बजे यह सहमति जताई थी कि शाम 5 बजे से दोनों देशों की सेनाएं हर प्रकार की सैन्य कार्रवाई रोक देंगी।
इस्लामाबाद में पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने भी समझौते की पुष्टि करते हुए कहा कि उनका देश क्षेत्रीय शांति में विश्वास रखता है। उन्होंने कहा कि वे किसी भी संवाद के लिए तैयार हैं। मगर इस बयान के कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तानी सेना की ओर से की गई गोलीबारी इस दावे को झूठा साबित करती है।
*This is no ceasefire. The air defence units in the middle of Srinagar just opened up. pic.twitter.com/HjRh2V3iNW
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) May 10, 2025
किसी भी आतंकी हमले को युद्ध मानेगा भारत! मोदी सरकार का बड़ा फैसला
दो दिन में आसमान से जमीन तक पाकिस्तान को भारी नुकसान, मस्जिदों को छुआ तक नहीं: भारत का दावा
ओसामा कहां मिला: भारतीय उच्चायुक्त ने एक जवाब से खोली पाकिस्तान की पोल!
IPL 2025: भारत-पाक युद्धविराम के बाद अगले सप्ताह फिर शुरू होने की उम्मीद!
सीज़फायर पर दरगाह दीवान का बड़ा बयान: इतना कुछ होने के बाद भी भारत...
सीजफायर के ऐलान के तीन घंटे बाद ही जम्मू-कश्मीर में धमाके, सायरन बजे!
ख्वाजा आसिफ की खुली पोल: पाकिस्तानी सांसद ने ही संसद में धो डाली इज्जत!
सीजफायर उल्लंघन: सेना को पाकिस्तान के खिलाफ ठोस कार्रवाई की खुली छूट
सीजफायर के 3 घंटे बाद ही पाकिस्तान ने तोड़ा समझौता, श्रीनगर में धमाकों की आवाजें!
सीजफायर के बाद भी PAK की नापाक हरकत, भारत ने सेना को दी खुली छूट