भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव पर पूरी दुनिया की नजर है। अमेरिका से लेकर यूरोप और चीन समेत कई देशों ने LoC के हालातों पर चिंता जताई है। हर देश भारत और पाकिस्तान से तनाव कम करने और पीछे हटने की अपील कर रहा है।
पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने रात के अंधेरे में ड्रोन और मिसाइल अटैक शुरू कर दिया। पाकिस्तान ने राजौरी, पुंछ और जम्मू समेत कई इलाकों में गोलीबारी की। भारत ने पलटवार करते हुए पाकिस्तान के चार एयरबेस तबाह कर दिए हैं।
चीन के विदेश मंत्रालय ने भारत और पाकिस्तान से शांति की अपील की है। चीन ने दोनों देशों से संयम बरतते हुए बातचीत से मामला हल करने की गुजारिश की है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से लेकर विदेश मंत्री मार्को रुबियो भी दोनों देशों में शांति स्थापित करवाने के पक्ष में हैं। वहीं अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का कहना है कि भारत-पाकिस्तान के तनाव से अमेरिका का कुछ लेना देना नहीं है।
जी-7 देश यानी अमेरिका, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, जापान, इटली और यूके ने एक साथ मिलकर पहलगाम हमले की कड़ी निंदा की थी। जी-7 देशों के विदेश मंत्रियों और उच्च प्रतिनिधियों ने दोनों देशों से तत्काल तनाव कम करने का आह्वान किया है।
सऊदी अरब ने भी भारत और पाकिस्तान के तनाव पर चिंता जताई है। सऊदी अरब के विदेश मंत्री अब्देल अल-जुबैर 8-9 मई को भारत और पाकिस्तान के दौरे पर थे। उन्होंने दोनों देशों को तनाव कम करने और बातचीत से विवाद सुलझाने की गुजारिश की।
कतर के विदेश मंत्रालय ने भी बयान जारी करते हुए भारत और पाकिस्तान से संयम बरतने की अपील की है। कतर ने दोनों देशों से विवेक से काम लेने और अच्छे पड़ोसी की तरह कूटनीतिक तरीके से समस्या का समाधान निकालने का आग्रह किया है।
भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष शुरू होने से पहले ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागजी ने पाकिस्तान का दौरा किया था। गुरुवार को उन्होंने भारत का भी दौरा किया। इस दौरान उन्होंने दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की।
तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए पाकिस्तान के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ सकता है और इससे एक बड़ी आबादी शहीद होगी। इस तरह तुर्की ने सरेआम पाकिस्तान का साथ देने का फैसला किया है।
*VP VANCE ON INDIA-PAKISTAN CONFLICT: We can t control these countries.
— Breaking911 (@Breaking911) May 8, 2025
We re not going to get involved in the middle of a war that s fundamentally none of our business & has nothing to do with America’s ability to control it. pic.twitter.com/I8xDB3WfSA
प्रधानमंत्री मोदी की बड़ी बैठक के बाद पाकिस्तान में हाहाकार, भारतीय सेना के तेवर देख घुटनों पर आया पाकिस्तान!
शकुनि मामा से भी तेज! बिना विकेट गिरे टीम ऑल आउट, फिर भी जीता मैच
क्या पाकिस्तान से हैंडबॉल मैच खेलने पर बैन हो जाएगी टीम इंडिया?
सीमा पार फायरिंग में BSF सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज शहीद, सेना ने दी श्रद्धांजलि
भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम पर सहमति, विदेश सचिव ने दी जानकारी
सीजफायर के 3 घंटे बाद पाकिस्तान का धोखा, BSF जवान शहीद
भारत-पाकिस्तान में सीजफायर: विदेश सचिव ने बताया कैसे बनी सहमति
स्काई न्यूज का खुलासा: भारत ने आतंकी ठिकानों पर ही बरसाए बम
भारत-पाकिस्तान सीमा पर अचानक शांति: कैसे बदला युद्ध का माहौल 6 घंटे में?
भारत के आगे झुका पाकिस्तान, विदेश मंत्री ने दिए नरमी के संकेत