भारतीय वायुसेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत किए गए एयर स्ट्राइक और ड्रोन हमलों से पाकिस्तान में भय का माहौल है। आम जनता के साथ-साथ राजनेताओं में भी खौफ है। भारत ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि उसका निशाना पाकिस्तान के लोग, हुक्मरान या सेना नहीं है, बल्कि केवल आतंकवादी हैं। फिर भी, पूरे मुल्क में डर व्याप्त है।
इसका उदाहरण पाकिस्तानी संसद सत्र में देखने को मिला, जब एक सांसद फूट-फूट कर रोने लगे। चौंकाने वाली बात यह है कि रोने वाले सांसद सेना के पूर्व मेजर, ताहिर इकबाल हैं। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में, बोलते-बोलते सांसद रोने लगते हैं और कहते हैं, अल्लाह हमारी हिफाजत करना। या खुदा, आज बचा लो। दुआ करते हैं कि अल्लाह हमारे मुल्क की हिफाजत करे और हमें आपस में जोड़कर रखे।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद, जवाबी कार्रवाई करते हुए भारत ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया। इस एयर स्ट्राइक में लश्कर और जैश जैसे आतंकी ठिकानों पर मिसाइलें दागी गईं। इसके बाद, बौखलाए पाकिस्तान ने 7 और 8 मई की दरमियानी रात भारत के कुछ इलाकों पर ड्रोन और मिसाइल से हमला कर दिया, जिसे भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया। आज फिर, भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के कई एयर डिफेंस सिस्टम नष्ट कर दिए। इस कार्रवाई से दुश्मन मुल्क के होश उड़ गए हैं। भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान में डर का माहौल आम लोगों से लेकर राजनेताओं तक में है।
दूसरी तरफ, पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री इशाक डार ने दावा किया है कि ऑपरेशन सिन्दूर के बाद बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान और भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच बातचीत हुई है। डार ने कहा, पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार असीम मलिक और भारत में उनके समकक्ष अजीत डोभाल के बीच संपर्क हुआ है। उन्होंने हालांकि इस बाबत कोई ब्यौरा नहीं दिया। पाकिस्तान ने हाल ही में खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल असीम मलिक को नया राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया है। भारत ने हालांकि इस दावे की पुष्टि नहीं की है।
UNIMAGINABLE PUNISHMENT: They re broken. Pak MP begs General Munir, save Pak from India . The MP is a former Army major. pic.twitter.com/wNROjhsOmJ
— Rahul Shivshankar (@RShivshankar) May 8, 2025
पाकिस्तान का झूठा दावा: 5 भारतीय जेट गिराए, पोल खुली!
पूरा देश मोदी के साथ! दिग्गज कांग्रेसी नेता ने की मोदी की तारीफ
525 रुपये का भुट्टा: कोहली के रेस्टोरेंट में महिला ने साझा किया अनुभव, यूजर्स बोले - तो मत जाओ बहन!
भारत ने पाकिस्तान पर किया दोहरा प्रहार, सलाल बांध के गेट खोले!
रावलपिंडी स्टेडियम उड़ा, लाहौर में हाहाकार; शहबाज के मंत्री बजा रहे झूठ की डुग्गी
राजस्थान रॉयल्स को झटका, घातक गेंदबाज आईपीएल 2025 से बाहर, अफ्रीका के रफ्तार के सौदागर की एंट्री!
द आयरिश टाइम्स का भारत विरोधी दुष्प्रचार: भारतीय राजदूत ने लगाई लताड़
पाकिस्तान में आतंकवादियों का राजकीय अंतिम संस्कार: भारत ने आरोपों को किया खारिज
पाकिस्तान के 5 बड़े शहरों पर ड्रोन हमला, मची अफरा-तफरी
पाकिस्तान में PSL मैच से पहले स्टेडियम तबाह!